Zoom App पर Photo कैसे लगाए। How to Set photo in Zoom App
दोस्तो अगर आप भी अपना Zoom App पर अपना Profile Photo Set करना चाहते हैं तो कैसे लगा सकते है
वही हम इस में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप 1 मिनट मे Zoom App पर Photo लगा सकेंगे
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे
Zoom App पर Photo कैसे लगाए ?
अगर आप Zoom App में अपना Profile Dp को Change करना चाहते है या अपना Photo लगाना चाहते हैं
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Zoom App Open करे
सबसे पहले आपको अपने Zoom App को Open कर लेना है
Step 2 :- Settings में जाए
इसके बाद आपको सबसे last में Settings का ऑप्शन मिलेगी मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 3 :- Basic पर Click करे
अब यहां पर आपको सबसे उपर मे अपने Naam पर Click कर लेना है या Basic पर भी Click कर सकते है
Step 4 :- Profile Photo पर Click करे
फिर यहां पर आपको Profile Photo का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 5 :- यहां से Photo लगा लेना है
जैसे ही Profile Photo पर क्लिक करेंगे तो आपको Choose Photo पर Click करके
यहां से जो भी Photo को Set करना चाहते है उसे Select करके Photo लगा लेना है
इस तरह से आप भी बहुत ही आसानी से Zoom App में अपना प्रोफाइल Photo को Change कर सकते है
Zoom App में Background Change कैसे करे ?
Zoom App एक America Application है जिसपे आप Online घर बैठे – बैठे आपको Meeting करने की सुविधा प्रदान करती हैं
ताकि आप बिना किसी Problem के अपनी Meeting को पुरा कर सके।
इसके अलावा इस App की Help से आप एक साथ 100 लोगो की Meeting में शामिल हो सकते है शामिल कर सकते है
और Zoom App में Background Change करने के लिए हम यहां पर Step by Step जानेंगे
Step 1 :- Zoom Open करे
सबसे पहले आपको Zoom App Open कर लेना है
Step 2 :- Join Meeting पर Click करे
इसके बाद join a meeting पर Click कर लेना है और अगर आपने Zoom App पर Sign-in किए होंगे
तो आपको Zoom App के Home page पर ही Join Meeting का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 3 :- यहां से Meeting Join करे
Join Meeting पर Click करके यहां से Meeting Join कर लेना है
Step 4 :- More Option में जाए
अब आपको यहां पर More का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर लेना है
Step 5 :- Virtual background पे Click करे
जैसे ही More Option पर क्लिक करेंगे तो सबसे नीचे मे Virtual background का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 6 :- यहां से Background Change कर लेना है
Virtual Background पर Click करने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे बैकग्राउंड का ऑप्शन दिखने को मिलेगा
यहां से जो भी Background को Change करना चाहते है उसे Select कर लेना है
इसके बाद खुद ही खुद अपने पीछे के Background को Change कर सकते हैं
Zoom App Virtual Background Option not Showing Problem Solved ?
यदि आपके Zoom App पर Virtual background का ऑप्शन नही आ रहा है
यानि Zoom App में Virtual background का ऑप्शन नही आए तो कैसे ला सकते हैं
वही हम यहां पर जानने वाले है जिसके Help से आप भी अपना Zoom App में Virtual background Option लाकर जो Background को Change करना चाहते है आसानी से Change कर सकते है
इसके लिए हम यहां पर 2 तरीको से जानेंगे
1. Zoom App को Update करे
अगर आपके Zoom App में Virtual background का ऑप्शन नही Show कर रहा है
तो आपको सबसे पहले अपने Play Store में जाके Zoom App को एक जरूर Update कर लेना है
इससे ज्यादा Chance होता है कि आपके Zoom App में Virtual background का ऑप्शन आ जायेगें
और फिर भी Virtual background का ऑप्शन न आए तो आप दूसरा तरीका को Follow करके Virtual background का ऑप्शन ला सकते हैं
2. कुछ Rules को Follow करके
इस तरीके में हम आपको कुछ Rules बताने वाले हैं जिसकी Through आप Virtual background का ऑप्शन लिया सकते है
इस Rules को जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google Chrome में जाना है
फिर यहां पर आपको Zoom Virtual background for Android को Search कर लेना है
और सबसे पहला वाला Website पर Click करके यहां से कुछ नियम और शर्त को Follow करना होगा
यानि आपको कुछ Rules दिखेगा अगर आप उस Rules के लिए Eligiblity होंगे
तो जरूर आपको बताई कुछ बातो को अच्छी तरह से Follow करके आसानी से zoom App पर Virtual background ला सकते हैं
Note :- इस Link पर Click करके आप कुछ शर्त को पढ़ सकते हैं कि क्या कारण हैं Virtual Background का ऑप्शन नही आता है – http://Changing your Virtual Background image – Zoom Support
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।
Pingback: Zoom एप्प क्या हैं ? Zoom App Se Paise Kaise Kamaye 2022 ।