youtube video viral kaise kare
youtube video viral kaise kare दोस्तो अगर आप भी अपनी YouTube video पर लाखो Million में Likes, Views बढ़ाना चाहते हैं
तो कैसे ला सकते हैं वही हम आपको इस Post में पुरे Details में बताने वाला हूं ।
ताकि आपकी वीडियो अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच सके और कुछ ही दिनों में आपकी viral हो सके
तो इसके लिए बस आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

दोस्तो Youtube पर अपनी video को viral करना काफ़ी आसान है पर ये आसान तभी होगा जब आप YouTube video में समय देंगे
यानि Youtube Video viral करने के लिए थोड़ा सा भी मेहनत करते हैं तो आपके लिए कोई भी Video Viral करना काफी आसान हो सकता है
तो इसके लिए हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है जिससे आपकी विडीयो जल्दी से जल्दी Boost हो सके ।
Best 8 तरीका –
1. कोई भी एक Niche चुने
youtube video viral kaise kare –
यूट्यूब वीडियो पे लाखो likes, views लाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आपको कोई भी एक Niche चुनना है
क्योंकि YouTube पर जो भी Famous हुआ है उसमे एक ही Common देखा गया है कि वे सब अपनी एक Catogary की Video डालते है
जिससे उनका Video पे एक ही जैसे Subacribers मिलते थे और इससे उनका Video लाखो करोड़ो लोगो तक पहुंच पाते थे
इसलिए अगर आप भी अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो आपको भी एक ही Catorgary की Video Upload करना है
यानि आपको कोई भी एक ही Topic ( Niche ) को Select करना है
जैसे कि अगर आप Comedy Video बनाते हैं तो आपको Comedy, Entertainment, funny, jokes etc. की Catogary की Video बनाना है
या अगर आप Edting, Emotional, Motivational, Inspiring, Speech, love या Facts type की Video बनाते हैं तो आपको इसी प्रकार ही Video डालना है
ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी वीडियो पे Visit करे इससे आपकी वीडियो वायरल होना काफ़ी ज्यादा Chance हो जाता है
2. Regular Video Publish करे
youtube video viral kaise kare –
YouTube video viral करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपको रोजाना विडीयो बनाना चाहिए
क्योंकि इससे आपको कई सारे Benefit होते हैं जैसे कि इससे आपकी video पे Views & Subscriber बढ़ने का ज्यादा Chance होता है
और इसके अलावा जब आप Daily Base पर Video Upload करेंगे
तो इससे fan followers बढ़ने का Craze अधिक हो जाता है
और इससे जब भी आप कोई यूट्यूब पे Video Upload करेंगे तो तुरंत ही अधिक से अधिक Views/Like आना शुरू हो जाता है
जब आपकी वीडियो पे अधिक व्यूज आने लगेंगे तो खुद ही खुद आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे
और हां दोस्तो , आपको खासकर ध्यान रखना है कि रोजाना विडीयो अपलोड करने का ये मतलब नहीं है कि कैसे भी Video बनाकर अपलोड कर दू यानि जैसे चाहु वैसा वीडियो अपलोड कर दू।
आपको खुद से ऐसी video बनाना है जिसकी Quality Content अच्छी हो और साथ ही तभी आपकी विडीयो #Rank कर पायेंगे
इसलिए आपको कम से कम रोजाना 1 Video जरूर से जरूर अपलोड करना है तभी आपकी विडीयो वायरल हो पायेंगे
3. Unique Content बनाए
अब आपको Unique Content पर ध्यान देना होगा।
क्योंकि YouTube पर ऐसे Video viral होने का ज्यादा Chance होता है जिसका Video की Content सबसे हटके होता है
इसलिए आपको भी दूसरे से कुछ हटके Content सोचना है तभी आपकी विडीयो पे कुछ ही पल में लाखो करोड़ो views आ पाएंगे
और आपकी वीडियो सबसे ऊपर में #Rank कर पाएंगें
4. Attractive Thumbnail बनाए
इसके अलावा आपको अपनी वीडियो की Thumbnail को भी आकर्षण बनाना है
और आपको ऐसी Thumbnail बनाना है ताकि लोग बिना Click किए रह न सके।
यानि आपको ऐसी Thumbnail बनाना है जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर सके।
और आपको ध्यान रखना है कि अपनी वीडियो की Topic के हिसाब से ही Thumbnail बनाना है
इससे आपकी Video पे ज्यादा व्यूज, लाइक्स आने का भी Chance होता है
और जब आपकी वीडियो पे अच्छी खासी Views आने लगेंगे तो खुद ही खुद आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे
5. Title Description को अच्छे से लिखे
Video पे Views, Likes लाने के लिए Video की Title व Description बहुत ही Main भूमिका अदा करती है video Viral करने में।
क्योंकी आपकी वीडियो की Title & Description के हिसाब से ही YouTube की team वालो को पता चलता है कि आप किस प्रकार की Video डालते है
ताकि आपकी वीडियो को उसी type की Catogary के लोगो तक पहुंचा पाए
इसलिए आपको अपनी वीडियो की Title व Description पे ज्यादा ध्यान देना हैं
और आपको कम से कम 3 से ज्यादा Word का Title लिखना है तभी आपकी वीडियो वायरल हो पायेगा
इसके अलावा आपको अपनी वीडियो की Description को भी अच्छे से लिखना है
क्योंकी ज्यादतर Viewers, Description को भी पढ़कर Video को देखते हैं और Share करते हैं
इसलिए अपनी Video की Description को अच्छे से लिखना है
ताकि Viewers लोगो को पता चल सके कि आप अपनी वीडियो में क्या क्या Mention किए हैं
तो इसलिए आपको अपनी वीडियो की Title व Description को शानदार दिखाना है
ताकि अधिक से अधिक Viewers Visit कर सके और आपकी वीडियो जल्दी से जल्दी वायरल हो जाए
अब यहां पर आपको अपनी वीडियो में Top Trending #Hashtags का Use करना है
यानि आपको अपनी वीडियो में ऐसे कुछ Trending Hashtags लगाना है
ताकि अधिकतर लोगो तक आपकी वीडियो पहुंचे।
इसके अलावा अपनी वीडियो में अपनी Topic के हिसाब से #Hashtags Use करना है
यानि जिस Type की Video Upload करते हैं बस आपको उसी Type की कुछ Popular Hashtags लगाना है
इससे आपकी वीडियो वायरल होने का ज्यादा Chance बढ़ जाता है
और आपको कम से कम एक Video में 10 से 15 Hashtags जरूर Use करना है
तभी आपकी विडीयो YouTube की Top 1# Ranking में Show हो पायेगा
तो अगर आप कुछ Popular #Hashtags ढुंढना चाहते हैं
तो हम हम आपको बता दें कि Keyword Research Tools, Ahrafs Tools जैसी Keyword Research करके लिख सकते हैं
इसके अलावा आप अपनी Play Store में जाके Search कर लेना है, YouTube Hashtags
फिर यहां पर आपको Hashtags for YouTube App मिलेगा इसे अपनी मोबाईल में Install कर लेना है
क्योंकी इस App में आपको अपनी Catogary, Topic के हिसाब से YouTube की Hashtags मिल जायेगा
जिसे आप Download करके आप आसानी से Top Trending Hashtags Use करके अपनी वीडियो को Viral कर सकते हैं
7. Video Upload करने का सही Time
अब आपको अपनी YouTube Video viral करने के लिए आपको अपनी वीडियो अपलोड करने का सही Time Fix कर लेना है
इससे आपकी जितनी भी Viewers होंगे वे आपकी वीडियो को देखने के लिए उसी Time पे आ जायेंगे जिस टाइम पे Video डालेंगे
तो अगर आप भी YouTube पर Video Upload करने का सही Time क्या होना चाहिए तो हम आपको बता दें कि YouTube पे Video डालने का सबसे Best Time 6 PM का माना जाता है
क्योंकि इस Time पर अधिक से अधिक लोग YouTube पर एक्टिव रहते है किसके कारण आपकी वीडियो तेजी से Viral होने का chance हो जाता है
इसके अलावा आप 2 तरीका से पता कर सकते हैं कि हमे YouTube पे किस Time Video Upload कर सकते हैं
पहला तरीका :
इसके अलावा आपको अपनी वीडियो Upload करने का सही Time Set करना है
यानि अगर आप Morning Time में Video Upload करना चाहते हैं
तो आपको सुबह 9 Am से 11:59Am तक Upload करना है
और यदि आप दोपहर में वीडियो डालना चाहते है तो 1 बजे से 3 बजे के बीच Upload कर सकते हैं
और अगर आप शाम के समय में Video Upload करते हैं
तो आपके लिए सबसे Best Time : 5 बजे से 6:45 बजे अपलोड कर सकते हैं
इसके अलावा यदि आप रात में यूट्यूब Video Upload करना चाहते हैं तो आप 7 PM से 10:30 Pm तक Upload कर सकते हैं
दूसरा तरीका : Ytstudio से
[ Yt studio :- Analytics :- Audience :- Show On Best Time ]
पर अगर आप YouTube पर Best Time पता करना चाहते हैं कि हमे किस टाईम पे Video Upload करना चाहिए
तो हम आपको बता दें कि YouTube पर Video Upload करने का सही time जानने का सबसे अच्छा तरीका है : Ytstudio
क्योंकि Ytstudio के जरिए आप आसानी से पता कर सकते हैं कि हमे किस Time पे Video Upload करना है
इसके अलावा Ytstudio से हमे ये भी पता चल जाता है कि हमारे Audience किस Time ज्यादा Active रहते हैं
तो Ytstudio App से Best Time upload करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Ytstudio Open करना है
इसके बाद आपको Analytics Option में जाना है
अब यहां पर आपको उपर से Scroll करेंगे तो आपको Audience का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां पर Audience Activate दिख जाएगा यानी आपकी वीडियो पे किस दिन Audience आते हैं और किस दिन ऑडिएंस नही आते है
वो सारी Process यहां पर Show हो जायेगा
और इस तरह से आप आसानी से Best time पता करके आप Video Upload कर सकते हैं
जिससे कि आपकी video viral होने का ज्यादा Chance होता है
YouTube की Video Viral करने के लिए आप चाहे तो Social Media का भी सहायता ले सकते हैं
क्योंकि आपने कई Youtuber को देखे होंगे जो अपनी वीडियो को वायरल करने के लिए किसी भी सोशल मीडिया पे डाल देते है ताकि ओर भी Social Media
जैसे : Facebook, Instagram, Telegram etc. पर से भी लोग वीडियो को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पे Visit कर सके
इससे आपकी किसी ओर भी Social Media से Viewers आना शुरू हो जायेंगे
क्योंकि इससे भी ज्यादा चांस होता है Video Viral होने का।
और इस प्रकार से आप आसानी से YouTube Video को Viral कर सकते हैं
निष्कर्ष : –
दोस्तो YouTube पर video viral करना कोई मुश्किल काम नहीं हैं
बस आपको YouTube पर Video Upload करने से पहले इस Post में बताई 7 तरीको से अच्छे से अपनाना है ।
ताकि आपकी वीडियो अधिक लोगो तक पहुंच पाए और कुछ ही दिनों में video viral हो सके।
और इस प्रकार से आप आसानी से आप अपनी YouTube video को viral कर सकते हैं
Read More Article :
Shorts Video Viral कैसे करें । नए तरीकों से जाने ?
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदी इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें