Kisi bhi youtube video ko viral kaise kare? वायरल करने के tips जाने
Kisi bhi youtube video ko viral kaise kare। Youtube video Viral कैसे करें । दोस्तो यदि आप अपने Youtube video viral करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं वही हम इस पोस्ट में जानेंगे
इसके अलावा हम यहां पर ये भी जानेंगे कि कैसे आप Youtube video पर Subscribers, Likes, Views को जल्दी से जल्दी viral कर सकते हैं
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से अपने Youtube video को viral करने में सफल हो पायेंगे
अपनी Youtube video को viral करना काफ़ी आसान है पर इसके लिए कुछ बातो को खासकर ध्यान रखना है तभी आपकी Video viral होने में Success हो पायेंगे
-
खुद की चैनल से Video को Play करना
कई लोगो का Youtube video viral ना होने का सबसे बड़ी वजह यहीं है खुद की Video से Video देख लेते है
यानि जिस Video पे YouTube की Video Upload करते हैं
उसी Video से अपनी Publieh की हुई Video को देख लेते है
जिसके कारण उनकी वीडियो पे अच्छी खासी Views नही आ पाती है और उनके Channal viral नही हो पाती है
-
दूसरों की Video Copy करके अपने चैनल पे डालना
अब यहां पर ध्यान रखना है कि दूसरों की Video को अपने Video पर Upload नही करना है
नही तो इससे आपका Video पे Copywright Claim आ सकता है
इसके अलावा कई लोग तो दूसरे की Video को अच्छे से Edit करके Upload कर देते है
तो हम आपको बता दें कि ऐसा करने से आपकी वीडियो तो viral हो सकती है
पर ज्यादा Views आने की संभावना कम होती है और जब आपकी वीडियो पे ज्यादा Views ही नहीं आ पायेंगे तो Earning भी नही हो सकती है
इसलिए अगर आप खुद की Content Publishकरते है तो पूरा चांस है कि आपकी Youtube video viral हो सकती है
तो यदी आप भी अपनी YouTube चैनल को viral करू तो ये गलतियां बिल्कुल भी नही करना है
-
गलत तरीके से Subscribe & Views बढ़ाने से दूर रहें
अब कई लोग तो अपनी Youtube video को जल्दी से जल्दी viral करने के लिए गलत Subscribers & Views का Use करते हैं
यानि अधिकतर Users अपनी Youtube video को viral करने के लिए फेक website/Apps का उपयोग करके Views, Likes & Subscribe Gain कर लेता है
पर इससे उनकी Video Demonetization हो जाता हैं और ऐसी Video कभी भी viral नही हो पाता है
इसलिए आपको अपनी चैनल पे Views, like & Subscribers बढ़ाने के लिए ऐसी कोई भी फेक website & Apps का Use नही करना हैं
तभी आपकी Youtube video Viral हो पायेंगे
तो Guys! अब जानते हैं की कैसे हम अपनी YouTube पर Video viral कर सकते है
Youtube video को हर कोई viral करना चाहते हैं पर हो नही हो पाता है
तो अगर आप भी अपनी Youtube video viral करना चाहते हैं
यानि अपनी वीडियो पे लाखो करोड़ो Views, Likes और Subscribers बढ़ाना चाहते हैं
तो आपको कुछ बातो पर ध्यान रखना है जैसे कि अपनी Youtube video पर खुद की Content Publish डाले
यानि किसी की Video को अपने Youtube video पे बिल्कुल ना डाले
नही तो इससे आपकी Youtube video viral नही हो पायेगा
और इसके अलावा आपको खासकर ध्यान रखना है कि अपनी Upload को कभी भी Promote नही करना है
और ना ही अपनी Video पे ज्यादा Views, Likes लाने के लिए कोई फेक App का Use नही करना है
नही तो इससे आपकी Youtube video viral नही हो पायेगा
इसके अलावा हम ऐसे 10+ तरीके से जानते हैं कि कैसे आप Youtube video viral कर सकते हैं
Best 10+ तरीका –
1. किसी एक Topic पे Video बनाएं
Youtube video viral करने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है कि आप अपने Youtube video पे किसी एक Topic का चुनाव करे
यानि कि आपको अपने Video viral करने के लिए एक ही Topic पर Video बनाकर Upload करे तभी आपकी Youtube video Viral हो पाएंगे
क्योंकि कई लोगों का Youtube video viral ना होने का यही कारण है कि वे लोग अपने Youtube पर अलग अलग Topic की Video एक ही Video पे डाल देते हैं
जिसके वजह से उनकी Video कभी भी Viral नही हो पाती है
और जब आपकी वीडियो वायरल नही होंगे तो आपकी Youtube video कैसे कर सकते हैं
इसलिए आपको अपनी Youtube video पे एक ही Topic पे Video Upload करना है
जैसे कि अगर आप कोई Comedy, Entertainment, funny, jokes जैसे Video बनाते हैं
तो आपको बस इसी प्रकार की ही Video Upload करना है
इसके अलावा अगर आप Editing से Related Video बनाते हैं
तो आपको बस Editing से जुड़ी Video ही Upload करनी है
या अगर आपको Love, story, Heart, Heart song, जैसे Video बनाते हैं तो आपको अपनी Video पे इसी प्रकार के ही वीडियो Upload करनी है
तभी आपकी Youtube video viral हो पायेंगे
इसके अलावा जब आप अपनी चैनल पर किसी एक ही Topic पे Video बनाते है तो इससे आपकी चैनल पे एक ही जैसी Viewers & Subscribers भी मिलेंगे
और इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपनी Youtube video viral कर सकते हैं
2. Daily Video Upload करे
Youtube video viral करने का ये भी तरीका सही है इसके लिए बस आपको अपनी Youtube video पर Daily Video Upload करना है
और ध्यान रखना है कि आपको Daily Video Upload करने का ये मतलब नहीं है कि
जैसा चाहे वैसा वीडियो बनाकर रोज Upload कर दू आपको अपनी वीडियो की Quality Content पर Focus करना है
तभी आपकी Video viral हो पायेगा और यदि आपके पास समय मिलता हैं
तो आपको Daily कम से कम 2 – 3 Video जरूर Upload करना है इससे ज्यादा Chance बढ़ सकता है आपकी Youtube video viral होने में ।
और यदि आपके पास ज्यादा Time नही मिलता है तो आपको रोज कम से कम 1 Video जरूर Upload करना है तभी आपकी Youtube video viral कर पाएंगें
इसके अलावा आपको खुद की Face value ही Video डालना है
यानी कहने का मतलब है कि आपको अपनी खुद की बनाई हुई Video ही Publishकरना है तभी आपकी Video रैंक कर पाएंगें
क्योंकि यदि आप किसी दूसरे की Video को Copy करके अपनी Youtube video पे डालते हैं
तो इससे आपकी Video कभी भी viral नही कर पाएगा
इसके अलावा आपको अपनी वीडियो की Content Quality पे खासकर ध्यान रखना है
क्योंकि अगर आपका वीडियो का Content Quality अच्छा नहीं रहेगा तो कभीं भी आपकी Youtube video Video viral नही हो पायेगा
इसलिए अगर आप अपनी Youtube video viral करना चाहते हैं
तो आपको बताई गई कुछ बातों पर ध्यान रखना है तभी आपकी Youtube video जल्दी से जल्दी viral हो पायेगा
3. Video Quality पे ध्यान दे
जैसा कि हमने बताए है कि Youtube video तभी viral हो सकता है
जब आपकी वीडियो की Content सही होगा और आपकी Video की Quality अच्छी होंगे तो आपकी चैनल आसानी से viral कर सकता है
इसलिए जब भी आप Youtube पे Video बनायेंगे तो अच्छा Camera का Use करना है
और याद रखना है कि आपको कभी भी Youtube से Video नही बनाना है
तो अगर आपकी मोबाइल की Camera सही है तो सबसे पहले अपनी Mobile से अच्छा Quality की Video बना लेना है तभी आपको Upload करना है
क्योंकि अधिकतर अच्छी Quality की Video ही देखना पसन्द करते है
इसलिए आपको भी अपनी Video की Quality अच्छी रखनी है
इसके अलावा आपको अपनी Youtube Settings में जाके Video Quality Preferences को Open करके Auto Select कर लेना है
यानि आपको अपनी Youtube Open करके Menu icon में जाके Settings में चले जाना है
फिर यहां पर आपको सबसे पहले अपना Data Saving में जाके data savings mode को OFF कर लेना है
फिर नीचे में आपको Reduce Video Quality Option Show हो रहा होगा उसे भी OFF कर देना है
जिसके बाद आपको Back करके Video Quality Preferences का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Auto Mode Select कर लेना है
तब आपको अपनी वीडियो को Upload करना है इससे जब आप अपनी वीडियो को Upload करेंगे तो इससे आपकी वीडियो की Quality Low नही होंगे
यानि Youtube पे Video Upload करने के बाद भी Video की Quality अच्छी दिखेगी
और इस तरह से आप अपनी वीडियो को Upload करेंगे तो ज्यादा Chance है कि आपकी वीडियो ज़रूर Viral होगें
4. Video को अच्छे से Edit करके Post करे
Video viral करने के लिए Video को Editing भी करना बहुत ही जरुरी होता है तभी आपकी Video जल्दी से जल्दी viral हो पायेंगे
और बिना Editing के कोई भी Video Viral नही हो पायेंगे
इसलिए अगर आप अपनी Youtube video को viral करना चाहते हैं तो आपको भी अपनी Youtube Video को अच्छे से Edting करके Upload करना है
तो Youtube Video को Edit करने के लिए आप कुछ App का Use कर सकते हैं
जैसे कि Kinemaster App, VN App, Video Maker App, Inshot App जैसी कुछ ऐप का Use करके अपनी वीडियो को अच्छे तरीके से एडिटिंग कर सकते हैं
तो अब जानते हैं कि Youtube video की Video को Edit करने के लिए इन App का Use कैसे कर सकते हैं
तो हम आपको बता दें कि आप इन सभी App में से कोई एक App का Use करके अपनी Video को Editing कर सकते हैं
जैसे कि VN App से Video Edit करना हो तो इसके लिए सबसे पहले अपना VN App ओपन करना है
इसके बाद आपको Plus Icon पे Click करके New Project में जाना है
अब यहां से जो भी Video Editing करना चाहते हैं उस वीडियो को Select कर लेना है
फिर यहां पर आपको कई सारे Filter मिल जाएंगे जैसे कि Add Music, Templete, Filter, Speed, Spilt, Trim, Volume, Border, fill, Crop, Rotate, Zoom, Reverse जैसे कई सारे Filter Tools मिल जाएंगे
जिससे आप अपनी वीडियो को अच्छे से Editing कर सकते हैं
और इस तरह से आप Same कोई ओर भी App से भी अपना Youtube Video को Editing कर सकते हैं
5. Attractive Thumbnail Use
Youtube video viral करने का सबसे Best तरीका है यही है
क्योंकि कोई भी Users आपकी वीडियो को तभी Play करके देखेंगे जब आपकी Video की Thumbnail आकर्षित दिखता है
यानि जब आप अपनी वीडियो में Thumbnail आकर्षित दिखती है तो लोग इसी को देखकर ही आपकी वीडियो पे Click करते हैं
इसलिए अगर आप अपनी Youtube video को viral करना चाहते हैं तो आपको भी Attractive Thumbnail बनाना है
ताकि आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके और जल्दी से जल्दी आपकी वीडियो viral हो पाए
तो Thumbnail बनाने के लिए आप Apps का Use कर सकते हैं
और जानकारी के लिए बता दूं कि Youtube Video की Thumbnail बनाने के लिए आप Pixllab App का Use कर सकते हैं
इसमें आपको कई सारे Features & Function मिल जाएंगे जिससे आप Attractive Thumbnail बना सकते हैं
तो Pixllab App का Use करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Mobile में Pixllab App Download कर सकते हैं
इसके बाद Text का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके अपने हिसाब से अपना Topic का नाम लिख सकते है
और फिर आप दूसरा Point में Sticker, import, Draw , Shapes, Arrow का भी Festures मिल जाते हैं जिसको आप अपने Thumbnail बनाने के लिए Use कर सकते हैं
इसके अलावा आपको Color, transparent, image size, Crop, Image , From Gallery, from camera का भी Festures मिल जाते हैं
जिसको आप अपनी Thumbnail बनाने के लिए आसानी से Use कर सकते हैं
इसके अलावा उपर से कोई अलग Images भी जोड़ना हो तो आपको उपर में Plus icon का ऑप्शन Show होगा
उसपे क्लिक करके from gallery में जाके कोई भी अलग Images को जोड़ सकते हैं
और इस प्रकार से आप इन App की मदद से Attractive Thumbnail बना सकते हैं
Youtube video Video viral करने के लिए Hashtags लगाना बहुत जरुरी होता है
बिना Hashtags के Video viral नही कर सकते हैं
इसलिए आपको अपनी वीडियो में Hashtags जरूर लगाना है तभी आपकी Video viral हो पायेगा
और ध्यान रखना है कि आपको अपनी वीडियो में अपनी Topic के हिसाब से ही Hashtags का Use करना है
जैसे कि अगर आप कोई Comedy Video बनाते हैं तो आपको comedy से Related ही Video Upload करना है
जैसे :- #Comedy, #Funny, #Comedyvideo , #Funnyvideo Etc.
और यदि आप कोई Emotional या Love Niche पे Video Upload करते हैं तो आपको उसी प्रकार की #Hashtags Use करना है
जैसे कि #emotional, #heart, #love, #lovebites, #feel etc.
इसके अलावा आपको अलग से भी कुछ Popular Hashtags का Use करना है
जैसे कि #trending, #popular, #viral, #viralvideo, #trends etc.
जब आप इस type की कुछ #Popular Hashtags का Use करते हैं तो ज्यादा Chance है कि आपकी वीडियो Viral होने का।
इसके अलावा आप चाहे तो अपनी YouTube Video viral करने के लिए Youtube #Hashtags App का Use कर सकते हैं
इसमें आपको कई सारे Popular #Hashtags मिल जाएंगे
जो कि अपनी वीडियो की Topic के अनुसार लगा सकते हैं और अपनी वीडियो को जल्दी viral कर सकते हैं
तो इसके लिए बस आपको अपनी मोबाईल में Playstore open कर लेना है
इसके बाद आपको यहां से Hashtags for yourube App को Install कर लेना है
फिर यहां पर आपको कई सारे Hashtags मिल जाएंगे अपनी Topic के हिसाब से Use कर सकते हैं
जिससे कि आप अपनी YouTube वीडियो में Use करके Viral कर सकते हैं
और इस प्रकार से भी आप अपनी Youtube video viral कर सकते हैं
7. Video Upload करने का सही Time
यदि आप Youtube video viral करना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो अपलोड करने का एक Time Fix करना हैं
यानी आपको कोई भी एक सही Time Set कर लेना है कि हमे इतने बजे ही Upload करना है
तभी आपकी Video viral हो पायेंगे
जैसे कि अगर आप सुबह में Video Upload करते हैं तो आपको सुबह में भी Video Upload करना है
और ऐसा गलती बिल्कुल भी नही करना है कि एक दिन सुबह में Upload कर दिया और दूसरा दिन शाम को Upload कर दिया
क्योंकि ऐसा गलतियों के कारण से ही अधिकतर लोगो का Youtube video viral नही हो पाता है
तो यदि आप Youtube video viral करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा सा Time Fix कर लेना है और उसी time पे रोजाना विडीयो अपलोड कर लेना है
इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप जानना चाहते हैं कि किस Time पर Upload करने से अधिक Audience Active रहते है
तो आप सुबह में 9 AM से 11:45 AM के बीच वीडियो अपलोड कर सकते हैं
और यदि आप दोपहर में वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको 1 PM से 3 PM के बीच वीडियो अपलोड कर सकते हैं
और शाम को अगर आप Upload करते हैं तो आप 5 PM से 6:30 PM तक Upload कर सकते हैं
इसके अलावा यदि आप रात के Time पे वीडियो अपलोड करते हैं तो आप 7:15 PM से 9:45 PM तक Upload कर सकते हैं
क्योंकि जब आप इस time पे Video डालेंगे तो ज्यादा Chance होता है आपकी Video viral होने का।
और जब आपकी वीडियो Viral होने लगेंगे तो खुद ही खुद Youtube video viral हो सकते हैं
8. Best Keywords Tools का Use करे
Youtube video viral करने के लिए आपको अपनी वीडियो में Keywords Reasearch का ध्यान रखना होता है
इसलिए अगर आप अपने Video में Long Keywords का Use करते हैं तो ज्यादा chance होता है कि आपकी वीडियो viral हो सकते है ।
और ध्यान रखना है कि आपको अपने Video में कम से कम 3 से ज्यादा Keyword का Use करना है तभी आपकी Video Viral हो पाएंगे
इसके अलावा आपको अपनी Topic के अनुसार Best Keyword Find करना है यानि आप जिस Topic पे वीडियो बनाते है
उसी Topic से Related Keyword Use करना है और Keyword Find करने के लिए आप चाहे तो Ahrafs Tools का भी Use कर सकते हैं
इसमें आपको top Keyword मिल जाएंगे जिसको आप अपनी वीडियो में Use करके अपनी वीडियो को viral कर सकते
और जब आपकी वीडियो viral होने लगेंगे तो अपने आप ही आपकी Youtube video viral हो जायेंगे
9. Trending Topic पे वीडियो डाले
अब यहां पर अपनी Youtube video को viral करने के लिए Trending Topics पे ही Video डालना है ताकि आपकी वीडियो पे अच्छी खासी Views आ सके ।
इसलिए अभी जो Topic Trends में चल रहा है उसी पर ही Video डाले इससे आपकी वीडियो वायरल होने का भी चांस बढ़ जाता है
इसके अलावा Youtube video viral करने का सबसे Best तरीका है कि आपको ऐसा Topic पे Video डालना है जो सबसे हटके सीखे
यानि आपको दुसरो से कुछ अलग Video Upload करना है तभी आपकी Video को देख पायेंगे
क्योंकि लोगो को हमेशा New Topics वाली ही Video देखना पसंद आता है
इसलिए अगर आप भी अपने Youtube पे कुछ हटके Video Published करेंगे
तो ज्यादा Chance हैं कि आपकी Youtube video जरूर viral हो पायेंगे
10. वीडियो डालते समय सही से SEO Check करे
जब आप Video Upload करते हैं तो आपको अपनी SEO को सही से करना है
यानि आपको अपनी वीडियो को Upload करने से पहले SEO को अच्छे से पूरा करना है तब आपको अपनी वीडियो को Upload करना है
इससे जब आप Post करेंगे तो आपकी वीडियो रैंक सबसे उपर में हो सकता है
इसलिए अगर आप अपनी वीडियो को Rank #1 करना चाहते हैं तो आपको SEO का खासकर ध्यान रखना है
क्योंकि अगर आप बिना SEO complete किए YouTube पे Upload कर देंगे तो इससे आपकी Video कभी भी रैंक नही कर पायेंगे
तो अगर अपनी वीडियो को viral करना चाहते हैं तो Video Upload करते समय सही से SEO Check करना है
और इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी Youtube video viral कर सकते हैं
कोई भी Video को Viral करने के लिए आपको अपनी वीडियो को Social Media Platform पर भी Upload करने होंगे तभी आपकी Video Viral होने का Chance बढ़ सकते हैं
यानि कि अगर आप अपनी Youtube video को वायरल करना चाहते हैं
तो आपको अपनी वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया जैसे Facebook, Telegram जैसे App पर भी Upload करना है
जिससे कि आपकी Video को देखने के लिए Facebook, Telegram से ओर भी audience youtube video को देखने के लिए आयेंगे
इससे आपकी वीडियो पे लाखो करोड़ो views आने लगेंगे और जब आपकी वीडियो पे अच्छी खासी व्यूज आने लगेंगे तो आपकी वीडियो खुद ही खुद Viral हो जायेंगे
और इस प्रकार से आप आसानी से अपनी यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते हैं
कोई भी Youtube video Viral करने में कितना समय लगता है?
दोस्तो Youtube video viral होने में कम से कम 3 से 5 महीना लगता है
पर हम आपको बता दें कि Youtube Video Viral होने के लिए आपकी Video की Content पे निर्भर करता है
यानि कि यदि आपकी वीडियो की Content सही होंगे तो 2-4 महीने में ही आपकी video पे अच्छी खासी views आने लगेंगे
और अगर आप कोई New Youtuber है यानि आप हाल फिलहाल Youtube video Create किए है
और इससे पहले YouTube पर Video बनाने का Knowledge भी नही है
तो फिर यूट्यूब Viral करनें में आपको कुछ ज्यादा ही समय लग सकता है
पर वैसे तो Youtube video viral करने में आपको कम समय भी लग सकते हैं और ज्यादा भी समय लग सकते हैं
यानि Youtube video viral होना ये आपकी Topics और Video Content Quality पर भी निर्भर करता है
यदि आपकी वीडियो की Content Quality अच्छा है
तो मान के चलिए आपकी Youtube video आसानी से 3 से 6 महीने में viral करना शुरू हो जायेंगे
इसके अलावा यदि आप कोई Comedy, Entertainment, funny, jokes जैसे Topic पे Video बनाते हैं
Read More Article:-
एक Successful Youtuber कैसे बने ?
Youtube पैसे कैसे बनाना है ? Full Details
YouTube Channel Grow कैसे करें?
तो ऐसा Video जल्दी viral करने लग सकते हैं क्योंकि कॉमेडी वीडियो को हर लोग देखना पसंद करते हैं
इसलिए अगर आप कोई इस Type की Catogary की Video Upload करते हैं
तो ज्यादा Chance है कि आपकी वीडियो viral होने का ।
और यदि आप किसी Editing, Shayari, Love, Facts जैसे Topic पे Video बनाते हैं तो ऐसे टॉपिक की Video viral होने में समय लगता है
तो इसलिए आपको अपनी Youtube video viral करने के लिए एक अच्छी Niche ढूंढे
और उसपे रोजाना Video Upload करते रहे चाहे आपकी वीडियो पे Views आए या ना आए
आपको अपनी Video viral करने के लिए आपको best Topic पे Video Upload करते रहना है
इससे आपकी Youtube video 3 महीने से 6 महीने तक के बीच आसानी से Youtube video Viral हो जायेगा
और इस तरह से आप इतना Duration में Youtube video Viral कर सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और ये Post कैसे लगी हमे Comment में जरुर बताए। ताकि आपके लिए ऐसे Post लिख सकूं।
इसके अलावा यदि आपको इस Post से Related कोई भी Problem हो हमे Comment में ज़रूर बताएं।