Youtube

youtube subscribe kaise badhaye ( Daily 1000+ Subscribe )

youtube subscribe kaise badhaye दोस्तो YouTube पर सब्सक्राइब बढ़ाना काफी आसान है बस इसके लिए आपको थोड़ा सा मेहनत करना है तभी आपकी YouTube पर सब्सक्राइब बढ़ पायेंगे youtube subscribe kaise badhaye

तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को Last तक अच्छे से पढ़ना है तभी आप जान पाएंगे YouTube पे सब्सक्राइब बढ़ाने का जरिया। 

youtube subscribe kaise badhaye

youtube subscribe kaise badhaye
youtube subscribe kaise badhaye

दोस्तो अगर आप YouTube पर सब्सक्राइब बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने Channel पर ज्यादा से ज्यादा Shorts Video बनाए

क्योंकि यही एक अच्छा तरीका है अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने का। 

इसके अलावा आपको हम ऐसे कुछ तरीका बता रहा हूं जिससे कि आपके सब्सक्राइब बढ़ने लग जायेंगे

Best 15+ तरीका – 

youtube subscribe kaise badhaye
youtube subscribe kaise badhaye

1. किसी एक Topic/ विषय पर Video डाले 

youtube subscribe kaise badhaye – दोस्तो youtube पर subscribe बढ़ाने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है कि आपको अपनी channel पे कोई एक ही topic/ विषय पर continue वीडियो बनाते रहे है फिर इसके बाद आपको खुद ही 1 महीने में Daily 1000 Subscribe बढ़ने लग जायेंगे

तो इसके लिए आप अपनी यूट्यूब पर कुछ हटके Post डालते हैं

यानि कि दुसरो से कुछ अलग Video Upload करेंगे तो ऐसे Post को हर लोग देखना पसंद करते है

क्योंकि लोगो को हमेशा एक ही टाईप की जैसा Video देखना पसंद नही होता है

जब आपके Video मे कुछ Unique होंगे तभी आपकी वीडियो Viral हो पायेंगे और जब आपकी वीडियो viral होने लगेंगे

तो खुद ही खुद आपकी यूट्यूब वायरल होने लगेंगे जिससे कि आपकी सब्सक्राइब दिन पर दिन बढ़ने लगेंगे

इसलिए यदि आप भी अपनी सब्सक्राइब increase करना चाहते हैं तो आपको अपनी post को कुछ नया दिखाना होगा

ताकि लोगो का ध्यान आपकी Post पर पड़ सके जिससे कि आपकी यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आ सके

और जिसके कारण आपके यूट्यूब पर लाखों करोड़ो Views आने लगेंगे 

अगर आप Youtube पर नया चैनल बनाया है तो आपको सबसे पहले कोई भी एक Topic Select करना है

जैसे कि आप कोई Comedy Video बनाते हैं तो आपको हमेशा अपने Youtube पर Comedy Video ही अपलोड करना है

या अगर आप कोई Love या Motivational Video बनाना चाहते है

तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा से ज्यादा एक ही Topic पर वीडियो बनाते रहना है

इससे आपका Video बहुत जल्दी Viral होने का Chance होता है

और सबसे जरूरी बाते ध्यान रखना है कि आपको हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पर High Quality वीडियो ही अपलोड करना है

और कम से कम 30 या 60 Seconds तक का Video बनानी है 

इसे भी पढ़े : 

इसके अलावा आप अपने Video में जो भी जानकारी बता रहे हैं वो सही होना चाहिए ताकि लोगो को आपके Channel पर विस्वास हो सके जिससे कि आपकी चैनल को ओर भी लोग सब्सक्राइब कर सके 

2. अपनी चैनल पे daily Video डाले

youtube subscribe kaise badhaye

Youtube Shorts Video viral करने का सबसे आसान तरीका है कि आपको रोज Video बनाकर Youtube पर Upload करना है

Regular Video बनाने से आपकी Viewers Active रहता है और इससे आपकी Video पर Views भी बढ़ते हैं

और यदि आप कम समय में Video Viral करना चाहते है तो आपको कम से कम Daily का 2 से 3 Video यूट्यूब पर Upload करना है

इससे आपकी Subscribe बढ़ने का भी Chance ज्यादा होता है

और फिर भी अगर आपके पास Regular 2-3 Video Upload करने का Time ना हो तो आप कम से कम रोज का 1 short Video Youtube पर जरूर डालना है

यानि कि आपके पास ज्यादा Time नही मिलता है तो आपको रोज कम से कम 1 Video जरूर Upload करना है तभी आपकी YouTube पर सबस्कइब बढ़ पाएंगें

इसके अलावा आपको खुद की Face value ही Video डालना है यानी कहने का मतलब है कि आपको अपनी वीडियो में अपना Face जरूर दिखाएं

या यू कहे अपनी खुद की बनाई हुई Video ही Post करना है तभी आपकी Video रैंक कर पाएंगें

क्योंकि यदि आप किसी दूसरे की Video को Copy कर के अपनी यूट्यूब पे डालते हैं तो इससे आपकी I’d कभी भी Instagram पे followers नही बढ़ पाएगा

इसके अलावा आपको अपनी वीडियो की Content Quality पे खास ध्यान रखना है

क्योंकि अगर आपका वीडियो का Content Quality अच्छा नहीं रहेगा तो कभीं भी आपकी Instagram I’d पे reels viral नही हो पायेगा

इसलिए अगर आप अपनी Instagram followers बढ़ाना चाहते हैं

तो आपको बताई गई कुछ बातों पर ध्यान रखना है तभी आपकी Instagram जल्दी से जल्दी reels viral हो पायेगा और जब आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे तो ख़ुद ही खुद आपकी Instagram par Followers badh पायेगा

3. यूट्यूब पर long/ Shorts Video डाले 

youtube subscribe kaise badhaye –

यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने का ये तरीका बढ़िया है क्योंकी यूटयूब पर ज्यादातर लोग Shorts Video देखना पसंद करते हैं

और एक जानकारी के मुताबिक यूट्यूब पर ज्यादातर Shorts Video Channel पे अधिक Subscribe बढ़ते हैं

इसलिए अगर आप भी YouTube पर अपने सब्सक्राइब बढ़ाना चाहते हैं

तो आपको भी अपने यूटयूब पर Shorts Video बनाना है तभी आपकी YouTube पे जल्दी से जल्दी Subscribe बढ़ पायेंगे 

4. ( Subscribe) #Hashtags Use करे 

youtube subscribe kaise badhaye

अब आपको Video Post करते समय अपनी सभी Video में #Shorts का #Hashtag Use करना ह

#Shorts Hashtag लगाने से Youtube वाले आपकी Video को पहचान लेंगे कि आप Short Video upload किए है

जिससे आपकी Video, Shorts  में जाने लग जायेगा और इससे आपकी Video भी बहुत जल्दी Viral होता है।

Youtube पर सब्सक्राइब बढ़ाने के लिए Hashtags लगाना बहुत जरुरी होता है

बिना Hashtags के Video viral नही कर सकते हैं और न ही आपकी वीडियो अधिकतर लोगो तक पहुंच पायेंगे

इसलिए आपको अपनी वीडियो में Hashtags जरूर लगाना है तभी आपकी Video Viral हो पायेगा

और ध्यान रखना है कि आपको अपनी वीडियो में अपनी Topic के हिसाब से ही Hashtags का Use करना है

जैसे कि अगर आप कोई Comedy Video बनाते हैं तो आपको comedy से Related ही Video Upload करना है

जैसे :- #Comedy, #Funny, #Comedyvideo , #Funnyvideo Etc.

और यदि आप कोई Emotional या Love Niche पे Video Upload कर ते हैं तो आपको उसी प्रकार की #Hashtags Use करना है

जैसे कि #emotional, #heart, #love, #lovebites, #feel etc.

इसके अलावा आपको अलग से भी कुछ Popular Hashtags का Use करना है

जैसे कि #trending, #popular, #viral, #viralvideo, #trends etc.

जब आप इस type की कुछ #Popular Hashtags का Use कर ते हैं तो ज्यादा Chance है कि आपकी वीडियो वायरल होने का।

और इस प्रकार से भी आप अपनी यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ा सकते हैं

5. video में Title और Description लिखे

youtube subscribe kaise badhaye –

यहां पर आपको अपनी Youtube Shorts Video का Tiltle और Description सही से लिखना है

यानि आपको Attractive Title और Description लिखना है जिससे लोगो को आपकी Title पर ध्यान आकर्षित हो

और जानकारी के लिए बता दे कि जैसा आप Title लिखते है Same वैसे ही आपको Description भी लिखना है

और Description में आप Trending Hashtag का इस्तेमाल कर सकते है

जैसे कि #shorts, #Trending,  #Youtubeshort, #viralvideo, #viral Etc.

इनसे आपकी Shorts Video Viral होने का Chance काफी ज्यादा होता है

6. Attractive Thumbnail बनाए – 

YouTube Channel वायरल करने का सबसे Best तरीका है यही है

क्योंकि कोई भी Users आपकी वीडियो को तभी Play करके देखेंगे जब आपकी Video की Thumbnail आकर्षित दिखता है

यानि जब आप अपनी वीडियो में Thumbnail आकर्षित दिखती है तो लोग इसी को देखकर ही आपकी वीडियो पे Click करते हैं

इसलिए अगर आप अपनी YouTube Channel को वायरल करना चाहते हैं तो आपको भी Attractive Thumbnail बनाना है

ताकि आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके और जल्दी से जल्दी आपकी वीडियो वायरल हो पाए 

तो Thumbnail बनाने के लिए आप Apps का Use कर सकते हैं

और जानकारी के लिए बता दूं कि Youtube Video की Thumbnail बनाने के लिए आप Pixllab App का Use कर सकते हैं

इसमें आपको कई सारे Features & Function मिल जाएंगे जिससे आप Attractive Thumbnail बना सकते हैं

तो Pixllab App का Use करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Mobile में Pixllab App Download कर सकते हैं 

इसके बाद Text का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके अपने हिसाब से अपना Topic का नाम लिख सकते है 

और फिर आप दूसरा Point में Sticker, import, Draw , Shapes, Arrow का भी Festures मिल जाते हैं जिसको आप अपने Thumbnail बनाने के लिए Use कर सकते हैं 

इसके अलावा आपको Color, transparent, image size, Crop, Image , From Gallery, from camera का भी Festures मिल जाते हैं

जिसको आप अपनी Thumbnail बनाने के लिए आसानी से Use कर सकते हैं 

इसके अलावा उपर से कोई अलग Images भी जोड़ना हो तो आपको उपर में Plus icon का ऑप्शन Show होगा

उसपे क्लिक करके from gallery में जाके कोई भी अलग Images को जोड़ सकते हैं

और इस प्रकार से आप इन App की मदद से Attractive Thumbnail बना सकते हैं

सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए

7. Best Time पर Video Upload करे

अब आपको Video Upload करने का एक सही Time Set करना है

जिस Time ज्यादा Viewers Active रहते है आपको उसी समय अपनी Video Upload करना है।

इसके लिए आप Youtube Analytics Check कर सकते है वहां से आप पता कर सकते है कि आपके Viewers ज्यादा कब Active रहते है।

Morning Time – 9 Am/10Am, Afternoon Time – 1Pm/2Pm, Evening Time – 6Pm/7Pm, Night Time – 8Pm/9Pm

और आपको बता दे कि Youtube पर Shorts video viral करने के लिए सबसे जरूरी समय होता है

इसलिए अगली बार से जब भी Youtube पर Video Upload करना है तो आपको उपर मे बताए गए Time पर ही Upload करे

क्योंकि इस Time पर Shorts video पर बहुत ज्यादा Viewers Active रहता है

इसलिए अगली बार से जब भी यूट्यूब पर शॉर्ट्स Video Upload करे तो आपको एक समय Fix कर लेना है

जैसे कि आप Night को 9 बजे कोई Video Upload करते हैं तो आपको Regular अपने Youtube पर 9 बजे ही Video डालना है

इससे आपकी जितनी भी Subscribe होते है उसे पहले से पता लग जायेगा कि आप हमेशा उसी Time पर Video Upload कर रहे हैं

और इससे आपकी Video कम समय में Viral होने का Chance होता है

सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए

8. खुद से Voice/Music Add करके Reels डाले 

जब भी आप Youtube पर कोई  Video बनाते हैं

तो ये जरुर नोटिस किए होंगे की ज्यादातर ऐसे Video पे ही Likes, Views बढ़े होते है जो अपनी Voice में या कही से Songs डाउनलोड करके अपनी रील video में लगाकर बनाए होते हैं

इसलिए हम आपको बता दें कि ये तरीका सबसे Best है अपनी Youtube Subscribe को बढ़ाने के लिए।

तो अगर आप अपनी Video में खुद से Songs या अपनी आवाज़ में Video बनाते है तो ऐसे Video Viral होने का ज्यादा Chance होता है

और जब आपकी वीडियो वायरल होने लगेंगे तो अपने आप ही आपकी Youtube पे सब्सक्राइबर्स बढ़ने लग जायेंगे

इसके अलावा आप चाहे तो Mix Songs पर भी Reels बनाकर growth कर सकते हैं

यानि की अगर आपको एक Songs में दुसरे Music लगाकर अच्छे से New Version Song बनाना आ जाए

तो आप आसानी से अपनी Youtube Page को वायरल कर सकते हैं

और ये ट्रिक्स सही में Working है इसलिए इस तरीके का Use जरूर करे और सब्सक्राइब र बढ़ा सकते हैं 

सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए

9. Video को सही से Edit करके Post करे 

Video वायरल करने के लिए Video को Editing भी करना बहुत ही जरुरी होता है तभी आपकी Video जल्दी से जल्दी वायरल हो पायेंगे

और बिना Editing के कोई भी Video ग्रो नही हो पायेंगे

इसलिए अगर आप अपनी YouTube Channel को वायरल करना चाहते हैं तो आपको भी अपनी Youtube Video को अच्छे से Edting करके Publish करना है

तो Youtube Video को Edit करने के लिए आप कुछ App का Use कर सकते हैं

जैसे कि Kinemaster App, VN App, Video Maker App, Inshot App जैसी कुछ ऐप का Use करके अपनी वीडियो को अच्छे तरीके से एडिटिंग कर सकते हैं

तो अब जानते हैं कि YouTube Channel की Video को Edit करने के लिए इन App का Use कैसे कर सकते हैं

तो हम आपको बता दें कि आप इन सभी App में से कोई एक App का Use करके अपनी Video को Editing कर सकते हैं

जैसे कि VN App से Video Edit करना हो तो इसके लिए सबसे पहले अपना VN App ओपन करना है

इसके बाद आपको Plus Icon पे Click करके New Project में जाना है 

अब यहां से जो भी Video Editing करना चाहते हैं उस वीडियो को Select कर लेना है

फिर यहां पर आपको कई सारे Filter मिल जाएंगे जैसे कि Add Music, Templete, Filter, Speed, Spilt, Trim, Volume, Border, fill, Crop, Rotate, Zoom, Reverse जैसे कई सारे Filter Tools मिल जाएंगे

जिससे आप अपनी वीडियो को अच्छे से Editing कर सकते हैं 

और इस तरह से आप Same कोई ओर भी App से भी अपना Youtube Video को Editing कर सकते हैं 

सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए

10. High Quality वीडियो डाले 

Youtube पर अधिकतर लोग Quality Post को ही पसंद करते है और ऐसे ही Id को Follow भी करता है

इसलिए आपको भी Youtube पर अपनी Video को High Quality में Post करना है

ताकि आपकी Post को पसन्द कर सके और आपकी ऐसे ही Post को देखने के लिए  कर ले

जिससे आपकी Youtube पर Subscribe बढ़ सकता है

इसलिए अगर आप भी Youtube पर Subscribe बढ़ाना चाहते हैं

तो आपको अपनी Post की Quality 720p, 1080p Quality Set करके अपलोड करना है

इससे भी Video को अधिकतर लोग पसन्द करते है जिससे कि आपकी Post के जरिए भी आपकी I’d को फ़ॉलो कर लेंगे

तो इसलिए आपको भी Youtube पर High Quality Post अपलोड करना है इससे भी Subscribe बढ़ जायेंगे

11. Youtube पर ज्यादा से ज्यादा Live आए 

सब्सक्राइब कैसे बढ़ाएं

Youtube पर Live Streaming करके भी आप इंस्टाग्राम पे Subscribe बढ़ा सकते हैं

क्योंकि Live Streaming के जरिए भी आप किसी की Help या I’d को Promote करते हैं तो इसके बदलें में भी बहुत से लोग आपकी I’d को Follow करने लगते हैं

इसलिए अगर आप भी Youtube पर Subscribe बढ़ाना चाहते हैं तो आपको भी Live Streaming करना है

तो इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपको बस अपनी Youtube open करना है

इसके बाद आपको Youtube के ऊपर Plus icon का ऑप्शन मिलता है उसपे क्लिक करके Live option मे चले जाना है

यहां से Live Streaming Open कर सकते हैं और फ़िर ऑडियंस को इसके जरीए भी अपने यूटयूब पे सब्सक्राइब र बढ़ा सकते हैं 

और इस प्रकार से आप आसानी से Youtube पर Live Streaming करके Subscribe बढ़ा सकते हैं

12. गलत तरीका से सब्सक्राइब ना बढ़ाये 

सब्सक्राइब कैसे बढ़ाएं

दोस्तो कई लोग Youtube पर Subscribe बढ़ाने के लिए गलत तरीका का इस्तेमाल करते है जिससे कि उनकी I’d Freeze या Block हो जाती है

इसलिए अगर आपको अपनी Youtube पर Subscribe बढ़ाना चाहते है तो आपको अपनी वीडियो की Content Quality अच्छी रखनी है

और कोशिश करना है कि अपनी Post में Face Value दिखाना है तभी आपकी Subscribe बढ़ सकता है

क्योंकि Face value दिखाने से लोगो को विश्वाश हो जाता है कि ये आपकी Original Channel है और यदी आपकी Content बढ़िया होती है तो लोगो को आपके Channel पे विश्वास बन जाता है जिसके कारण सही जानकारी प्राप्त करने के लिए आपकी Channel को Subscribe कर लेंगे 

और आप आसानी से Youtube पर Subscribe बढ़ा सकते हैं

13. अपनी Video को को सोशल मीडिया से जोड़े 

सब्सक्राइब कैसे बढ़ाएं

Youtube Subscribe बढ़ाने के लिए आप Social Media Platform की सहायता ले सकते हैं

यदि आप Social Media जैसे Facebook, Twitter, Telegram जैसे सोशल मीडिया ऐप का उपयोग कर ते है 

और इस्पे आपकी अच्छी खासी Fan Subscribe है तो आप आसानी से अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को वायरल कर सकते हैं

तो इसके लिए बस आपको अपनी Youtube को Facebook से जोड़ लेना है

इससे आपकी Video Facebook पर भी Upload कर सकते हैं

जिससे कि आपकी Facebook, Twitter, Telegram जैसे app से भी fan Subscribe आने लगेंगे

यानि आपकी Youtube Video पे कुछ Social Media के जरिए भी Views आने लगेंगे

इसलिए यदि आप अपने Youtube Video को viral करना चाहते हैं

तो आपको अपनी पोस्ट को Social Media पे ज़रूर Share करना है

ताकि आपकी वीडियो जल्दी से जल्दी Viral हो सके और जब आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे

तो खुद ही खुद आपकी वीडियो पे लाखो करोड़ो Views, Likes आने लगेंगे

ये भी पढ़े :-

Youtube Grow कैसे करें ? 

Youtube पर View कैसे बढ़ाएं ?

इसके अलावा यदि आप Youtube को Facebook से Connect करना चाहते हैं

ताकि आपकी फेसबुक के जरिए भी आपकी Video देखने के लिए Audience आए

14. Best Keywords Research Use 

YouTube Channel पे Subscribe करने के लिए आपको अपनी वीडियो में Keywords Reasearch का ध्यान रखना होता है 

इसलिए अगर आप अपने Video में Long Keywords का Use करते हैं तो ज्यादा chance होता है कि आपकी वीडियो वायरल हो सकते है ।

और ध्यान रखना है कि आपको अपने Video में कम से कम 3 से ज्यादा Keyword का Use करना है तभी आपकी Video ग्रो हो पाएंगे

इसके अलावा आपको अपनी Topic के अनुसार Best Keyword Find करना है यानि आप जिस Topic पे वीडियो बनाते है 

उसी Topic से Related Keyword Use करना है और Keyword Find करने के लिए आप चाहे तो Ahrafs Tools का भी Use कर सकते हैं

इसमें आपको top Keyword मिल जाएंगे जिसको आप अपनी वीडियो में Use करके अपनी वीडियो को वायरल कर सकते 

और जब आपकी वीडियो वायरल होने लगेंगे तो अपने आप ही आपकी YouTube Channel वायरल हो जायेंगे और जब आपकी YouTube Channel वायरल हो जायेंगे तो खुद ही खुद आपकी सब्सक्राइब बढ़ने लग जायेंगे 

15. Trending Topic पे वीडियो डाले 

अब यहां पर अपनी YouTube Channel को वायरल करने के लिए Trending Topics पे ही Video डालना है ताकि आपकी वीडियो पे अच्छी खासी Views आ सके ।

इसलिए अभी जो Topic Trends में चल रहा है उसी पर ही Video डाले इससे आपकी वीडियो वायरल होने का भी चांस बढ़ जाता है

इसके अलावा YouTube Channel वायरल करने का सबसे Best तरीका है कि आपको ऐसा Topic पे Video डालना है जो सबसे हटके सीखे 

यानि आपको दुसरो से कुछ अलग Video Upload करना है तभी आपकी Video को देख पायेंगे 

क्योंकि लोगो को हमेशा New Topics वाली ही Video देखना पसंद आता है

इसलिए अगर आप भी अपने Youtube पे कुछ हटके Video Published करेंगे

तो ज्यादा Chance हैं कि आपकी YouTube Channel जरूर वायरल हो पायेंगे 

16. Video Publish करते समय सही से SEO Check करे 

जब आप Video Publish करते हैं तो आपको अपनी  SEO को सही से करना है

यानि आपको अपनी वीडियो को Publish करने से पहले SEO को अच्छे से पूरा करना है तब आपको अपनी वीडियो को Publish करना है

इससे जब आप Post करेंगे तो आपकी वीडियो रैंक सबसे उपर में हो सकता है 

इसलिए अगर आप अपनी वीडियो को Rank #1 करना चाहते हैं तो आपको SEO का खासकर ध्यान रखना है 

क्योंकि अगर आप बिना SEO complete किए YouTube पे Publish कर देंगे तो इससे आपकी Video कभी भी रैंक नही कर पायेंगे 

तो अगर अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो Video Publish करते समय सही से SEO Check करना है 

जिसके बाद आपकी सब्सक्राइब अपने आप ही बढ़ने लग जायेंगे 

Read more article:-

एक Successful Youtuber कैसे बनें ? 

यूट्यूब पर Famous कैसे हो? 

यूट्यूब पैसे कैसे बनाता है? जाने Full Details में 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और अगर इससे Related other कोई भी सवाल हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: