youtube shorts video viral kaise kare
youtube shorts video viral kaise kare दोस्तो यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो वायरल करना बहुत ही आसान है क्योंकी
तो कैसे कर सकते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी हम इस Post में बताने वाले हैं ताकि आप भी अपनी YouTube Shorts के वीडियो को Viral कर पाए
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

दोस्तो रोजाना YouTube पर करोड़ो लोग Shorts Video बनाकर Upload करते हैं
पर अधिकतर लोगो का यही Problem होता है कि उनके Shorts Video ज्यादा लोगो तक नही पहुंच पाता है
जिसके कारण वे सभी लोग काफी परेशान होता है तो अगर आपकी भी यही प्रोब्लम है
तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे कुछ तरीके बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप अपनी Video को आसानी से Viral कर पायेंगे
Best 5 तरीका –

1. Daily Shorts video डाले
दोस्तो youtube shorts video viral करने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है कि आपको अपने youtube channel पे daily ( रोजाना) वीडियो upload करना होगा तभी आपकी video viral हो पायेंगे
और जानकारी के लिए बता दूं कि जब आप शुरू में shorts वीडियो डालेंगे तो व्यूज नही आएंगे और जैसे जैसे आप video डालते रहेंगे तो आपकी शॉर्ट्स पर views आने लगेने इसलिए YouTube Shorts के वीडियो तभी Viral होंगे जब आपकी Video किसी ओर की Video से हटकर होती है
क्योंकि Unique Video लोगो को अपने तरफ ज्यादा आकर्षित करता है
और आपकी वीडियो वायरल होने का भी ज्यादा Chance बढ़ जाता हैं
इसलिए अगर आप अपनी Shorts वीडियो को Viral करना चाहते हैं तो आपको कुछ अलग Topic एवम् Acting की आवश्यकता होती है
इसके अलावा YouTube Shorts Video ज्यादातर Facts से जुड़ी Video ज्यादा वायरल होता है या Comedy से जुड़ी भी Video बनाते हैं तो इससे आपकी Video जल्दी Grow हो सकती है
तो अगर आप भी Comedy, Sad, Emotional, Motivational, Inspiring या Facts से जुड़ी Shorts Video बनाएंगे तो 100% YouTube Shorts पर Viral हो जायेंगे
2. Attractive Thumbnail बनाए
Video की Thumbnail ही आपकी YouTube की Shorts Video वायरल करने का एक अच्छा भूमिका निभाता है
क्योंकि अगर आपकी Thumbnail आकर्षक होगी तो हर कोई आपके वीडियो को जरूर देखना पसंद करेगा
और ये आपकी CTR को बढ़ाने में भी मदद करता है
इसलिए अपनी YouTube के Shorts Video को वायरल करने के लिए आपको एक अच्छा सा Thumbnail बना लेना है ताकि आपके Video बहुत जल्दी Viral हो सके
और जानकारी के लिए बता दूं कि आप एक बेहतर thumbnail के लिए Pixllab App, KineMaster जैसी App का इस्तेमाल से एक बढ़िया Thumbnail बना सकते है
इसके अलावा वीडियो Viral करने के लिए आपके Attractive Title & Description बेहतरीन लिखना होगा
यानि अपनी Shorts Video की Title और Description सही से लिखना है
ताकि लोगो की नजर आपकी Thumbnail के अलावा आपकी Title & Description पर आकर्षित हो
इसलिए अपनी Shorts वीडियो को जल्दी वायरल करने के लिए Thumnail , Title को अच्छे से बनाना है
Youtube Shorts Video Viral करने के लिए आपको कुछ Trending Hashtags का भी जरूरत पड़ता है
यानि आपकी अपनी Video में कुछ Trending Hashtags Use करना है
जैसे – #Shorts, #short, #shortclilp, #shortscraft, #ytshorts, #Shortsviral, #Viralshort, #youtube, #youtuber, #Subscribe, #Trending, #Popularvideo etc.
और ये सभी Hashtags को अपने Topic के अनुसार use करना है और अपने Description में लिखना है
और जानकारी के लिए बता दें कि अपनी वीडियो में Hashtags लगाने से Youtube की Team को पता चलता है
कि आप किस प्रकार की Video बनाए उसी के अनुसार आपकी वीडियो को लोगो को Published करते हैं
यानि आप जिस Topic पर Video बना रहे हैं इसी प्रकार के जितने भी लोग आपकी Video को देखना पसंद करते होंगे उन्ही के हिसाब से Youtube वाले वीडियो को भेजते हैं
इसलिए आपको अपनी Topic के जुड़ी Hashtags लगाना है ताकि आपकी वीडियो कम समय में वायरल हो जायेंगे
4. Best Keyword Use करे { Find Right Keyword}
अगर आप एक अच्छा सा वीडियो बना लेते हैं तो इससे भी आपकी वीडियो वायरल नही हो सकता है इसके लिए आपको Best Keyword बहुत ही जरुरी होता है
क्योंकि जब तक आप Popular keyword नही मिलेगा तो तब तक आपकी Video Viral नही हो सकता है
इसलिए आपको Best Keyword find करना होगा तभी आपकी Youtube पर #1Rank होगा
और Best Keyword Find करने के लिए आप जिस Topic पर Video बना रहे हैं
सबसे उस Topic की Keyword को Youtube पर Search करना होगा
फिर इसके बाद आपको Suggestion में एक Best Keyword मिल सकता है
और Best Keyword Find करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि उस दुसरो की Keyword से अच्छा और बड़ा Keyword Find करे
ताकि जब भी लोग उस Topic से Video Search करे तो आपकी Video सबसे ऊपर में Show हो जाय
इसलिए जिस Topic पर Video बनाएंगे तो आपको सबसे पहले Youtube पर keyword Find कर लेना है
जिससे आपकी YouTube शॉर्ट्स के वीडियो वायरल हो सके।
5. Shorts Video Post करने का सही Time?
अब आपको Youtube पर Video Upload करने का सही Time Fix कर लेना है
यानि जिस समय पे ज्यादा Viewers Active रहते हैं आपको उसी समय वीडियो अपलोड करना है
अब सवाल आता है कि हमे कैसे पता चलेगा कि किस समय हमारे ज्यादा से ज्यादा Viewers Active रहता है
तो इसे Check करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Ytstudio App Open कर लेना है
इसके बाद आपको Analytics Option में जाना है फिर आपको Audience का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
इसके बाद आप When your viewers are on YouTube पे जाके आप आसानी से देख सकते है कि किस दिन और किस समय पर ज्यादा Viewers Active रहता है
इसी के अनुसार आपको अपने Viewers को देखकर अपने Shorts Video को Upload कर लेना है
तो अगर आप इन 5 तरीके के हिसाब से YouTube Shorts Video को Upload करेंगे तो 100% Chance है कि आपकी Shorts Video Viral हो जायेंगे

दोस्तो YouTube Shorts Video Viral करने के लिए आपको अच्छा और सही Title & Tags का Use करना होगा
और साथ ही आपको High Quality Shorts Video Upload करना है
जानकारी के लिए बता दूं कि अपनी Video में सही जानकारी देने से ही आपका Video Viral नही हो सकता है
बल्कि आपको Long Keywords पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है
इसके साथ जब भी आप Youtube पर Shorts Video Upload करेंगे तो आपको अपने Description में #Shorts का Use करना है
इससे आपकी Video Shorts के Theme में शामिल हो जायेगा
और इससे जब भी कोई वयक्ति आपकी Shorts Video को देखेंगे तो आपकी Video भी आ जायेंगे
इस तरह से आपकी हर Video पर लाखो Views आने लगेंगे जिससे आप कम समय में YouTube पर Viral हो जायेंगे
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी यूट्यूब शॉर्ट्स को कैसे वायरल करें?
यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो वायरल कैसे करें?
youtube shorts video viral kaise kare
youtube shorts viral kaise kare
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।
श