YouTube Shorts Video Upload करने का सही Time ?
दोस्तो अगर आप भी Youtube Shorts पर Video Upload करने का सही समय जानना चाहते हैं
तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि किस दिन और किस Time Video Upload करना चाहिए
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि आपके ज्यादातर Viewers किस Time पर Active रहते हैं
तो चलिए इसके लिए सिर्फ आपको इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना है जिससे कि आप अच्छे से समझ पाए
Youtube Shorts Video Upload करने का सही Time ?
Youtube पर Shorts Video Upload करने का सही Time जानने के लिए हम यहां 2 तरीके से जानेंगे
पहला तरीका :-
सबसे पहले तो Active Viewers Check करने के लिए आप Youtube Analytics में जा सकते है।
इसके लिए यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 : YT Studio App Open करे
सबसे पहले youtube studio App को Open कर लेना है
Step 2 : Analytics में जाए
Yt studio app open करने के बाद आपको नीचे में Analytics का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 : Audience पर Click करे
अब आपको थोड़ा Scroll करके Audience का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 : Best time Check करे
Audience Section में आने के बाद आप यहां से अपने Active Viewers Check कर सकते है
किस Time सबसे ज्यादा Viewers Active रहते है वो यहां से Check कर सकते है
जिस समय सबसे ज्यादा Viewers Active रहते है आपको उसी समय अपनी Video Upload करना है
When your Viewers are On YouTube पर Click करके Full Chart यहां से देख सकते है
यहां पर आप Days के हिसाब से Timing देख सकते है
इस Chart में जहां पर भी ज्यादा Highlighted Part है यानि उस Time पर हमारे Viewers ज्यादा Active रहते है
और जहां पर भी धीरे धीरे कम Highlight हो रहा है
यानि इसका मतलब उस समय हमारे Viewers बहुत कम Active है।
आपको अपनी Video उसी Time Upload करना है जहां सबसे ज्यादा Viewers Youtube पर Active रहते है।
सभी दिन के हिसाब से अलग अलग Time पर Viewers Active रहते है जोकि आप Chart में अच्छे से पता कर सकते है।
और इस तरह से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि दिन और किस Time आपको Youtube पर Shorts Video को Upload करना है
दूसरा तरीका :-
यदि आप अपने Youtube shorts Video को Viral करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी Time Fix करना होगा
यानि आपको रोज उसी Time पर वीडियो को Upload करना है जिस Time आप हमेशा अपने Video को Post करते हैं
इसके अलावा अगर आपको पता करना है कि किस Time हमे अपने Youtube shorts video को Upload करना है
तो इसके लिए हम नीचे में कुछ Time बताने वाले है
आपको उसी की हिसाब से अपने Video को Upload करना है
सुबह में (Morning) – 9 Am – 11:40 Am
दोपहर में (Afternoon) – 1 Pm – 2:59 Pm
शाम में (Evening) – 5 Pm – 6:45 Pm
रात में (Night) – 7 Pm – 9:30 Pm
अगर आप इस Time के बीच में Youtube पर Shorts Video Upload करते हैं तब इस Time पर ज्यादा लोग Active रहते है
इसलिए आपको सुबह में 9 से 11:40 तक वीडियो post कर सकते हैं
और दोपहर में कोई Video post करना चाहते हैं तो 1 से 3 के बीच में Video Upload कर सकते हैं
शाम को कोई वीडियो upload करना चाहते हैं आप 5 से 6 तक Video को Upload कर सकते हैं
यदि आप रात के समय में Youtube पर Shorts Video को Upload करना चाहते हैं तब आप रात को 7 से 10 के बीच Video Post कर सकते हैं
क्योकी इस Time पर अगर कोई Video Upload करते हैं तो Youtube वाले आपके Video को बहुत से लोगो के पास पहुंचाने में सहायता करते हैं
और जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप शाम को Youtube पर shorts Video को अपलोड करते हैं
तो इस समय बहुत से लोग YouTube का Use करते हैं।
इसलिए अगर आप इस Time पर Video Post करते हैं तो आपके Video पे ज्यादा Views आने का Chance होता है
Youtube पर सही Time पे Video Post करने के फायदे
Youtube पर सही time पर Video Upload करने से बहुत ही फायदे भी होते हैं
जैसे कि अगर आप अपने Viewers के हिसाब से Video Upload करते हैं
तो इससे आपके Video पे ज्यादा Views आने का Chance होता है
इसके अलावा सही Time पर Video Upload करने से आपके Video बहुत कम समय मे वीडियो Viral हो जायेगा
और अगर आपके Video पे ज्यादा Views आने लगेंगे
तो आपके Youtube पर Subscribe भी खुद ही खुद बढ़ने लगेंगे
इसे भी पढ़ें :- YouTube Shorts Video Viral करने के 5 तरीके ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे इस Post के जरिए बताए गए जानकारी समझ गए होंगे
और अगर इससे Related कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूले।
Pingback: YouTube वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है ? 100% Working Tricks
Best work
Thanks