Youtube (Shorts)

Youtube Shorts पर Video कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाएं? Shorts Channel ऐसे Start करे

दोस्तो आपको पता ही होगा कि अब Youtube shorts launch हो चूका है जहाँ पर आप Short वीडियो बना सकते है

यानि आप 15 सेकंड या 60 सेकंड तक की विडियो यहाँ पर आप बना सकते है |

तो यहाँ पर हम यही जानेंगे कि कैसे आप कैसे अच्छा सा Professional Video बनाकर Youtube shorts पर Upload कर सकते है

Youtube Shorts पर वीडियो कैसे बनाये

Youtube पर Short वीडियो बनाने के लिए आपको यहाँ पर कुछ Steps को follow करना होगा

Step 1 : Open Youtube App

Youtube पर Short Video बनाने के लिए आपको सबसे पहले Youtube को Open करना है

Step 2 : Click on (+) Icon

अब आपको नीचे (+) का option मिलेगा आपको उस पर click करना है

Click on + Icon

Step 3 : Create a Youtube Shorts Video

इसके बाद जब आप Video पर Click करेंगे

फिर आपको वीडियो बनाने के लिए Create a Short पर click करना है |

Create a Short

Step 4 : Record your Youtube Shorts Video

अब आप यहाँ से अपना वीडियो Shoot कर सकते है

वीडियो बनाने के लिए आपको Red Button पर click करना है इसके अलावा आप यहाँ पर Transition वीडियो भी बना सकते है

Video बनाने से पहले यहाँ पर आपको कुछ और भी options मिल जाता है जैसे :

Speed : इस पर click करके आप विडियो की Speed Manage कर सकते है यानि अगर आपको Video को Slow-Fast Motion में बनाना है तो यहाँ से आप कर सकते है

Speed
Timer : यहाँ से आप वीडियो के लिए Timer Select कर सकते है | यानि अगर आपको अपने हिसाब से एक Fix Time पर वीडियो को Stop करना है तो वो यहाँ से कर सकते है

यहाँ से आप Countdown (3s 10s, 20 second) भी Select कर सकते है

Timer in Youtube Shorts
Add Music : अब आपको Video बनाने से पहले यहाँ पर click करके Sound को Set कर लेना है जिस पर आपको विडियो बनाना है

यहाँ पर youtube आपको खुद Music देता है जिसे आप Free में use कर सकते है और इससे कोई भी Copyright नही आएगा

इसके अलावा यहाँ पर हर तरह के गाने मिल जायेंगे जैसे : Bollywood (Old & New Hindi Song), Punjabi, Haryanvi, Gujrati etc.

Note : याद रहे कि आपको Add Music पर click करके ही Song सेलेक्ट करना है

यानि आपको अपने File/Gallery से कोई भी Music नही लेना है वरना आपके चैनल (Youtube Channel) पर Copyright Claim/Strike आ सकता है

Upload : आप यहाँ पर अपने Gallery से वीडियो अपलोड कर सकते है

अगर आपने पहले से कोई Video बनाकर Edit किया हुआ है तो आप सीधे Upload पर click करके विडियो Select कर सकते है

Upload Video

Note : यहाँ पर ध्यान रखना है कि आपको अपनी Video अपलोड करना है

यानि आप किसी और की वीडियो Download करके अपने Youtube Channel पर Upload करेंगे

तो इससे आपको Copyright Claim/Copyright Strike आ सकता है

इसके अलावा जब आप अपनी Video Upload करेंगे तो उस Video के Song भी Copyright Free होना चाहिए

वरना आपको youtube की तरफ से Claim/Strike मिल जायेगा

अगर आप खुद Content Upload करेंगे तो आपको कोई भी Problem नही आएगा

Upcoming Features :

इसके अलावा यहाँ पर और भी Features आएगा जैसे Filter, Effects etc.

ये सभी धीरे धीरे Update हो जायेंगे youtube Shorts में

तो यहाँ से वीडियो बनाने के बाद आपको Next पर click करना है

Step 5 : Add Details (Title, Description)

अब आपको यहाँ पर Video में कुछ Details Add करना होगा |

Add details in youtube
Title : यहाँ पर आपको अपने Video का Main Title देना होगा

जैसे अगर आप कॉमेडी वीडियो बना रहे है तो आपको Title में Comedy/Funny लिखना होगा
#Hashtag : यहाँ पर आपको Title में ही Hashtag डालना है

आप अपनी सभी Video में #Shorts का Hashtag जरुर डाले
इसके अलावा अगर आप अपनी First video Upload कर रहे है

तो आप #Myfirstshorts का Hashtag भी डाल सकते है
इसके साथ साथ आप अपनी Video से Related कुछ hashtag लगा सकते है
Description : यहाँ पर आप अपने Video के बारे में Full Details दे सकते है |

Select Audience :

यहाँ से आपको अपने Video से Releted Viewers Select करना है
जैसे अगर आप कोई ऐसा Video बनाये है जो सिर्फ बच्चो (Child) के लिए है

तो यहाँ से आपको Yes, it’s made for kids ये select करना है
लेकिन अगर आप ऐसा वीडियो बनाये है जिसे बच्चे नही देख सकते या फिर आपकी विडियो को सभी कोई देख सकते है तो आपको No, it’s not made for kids सेलेक्ट करना है

Select Audience
Location : इसमें आप अपना Location (Address) डाल सकते है
Add to Playlist : यहाँ से आप अपने Video का Category बना सकते है

Step 6 : Upload Your Youtube Shorts Video

अब आपको लास्ट में अपनी वीडियो को Post करना होगा जिसके लिए आपको Upload पर click करना है
फिर Processing 100% हो जाने पर आपका वीडियो अपलोड हो जायेगा आपके youtube चैनल पर

YouTube Studio (Check Video Analytics)

जब आप अपनी वीडियो Youtube Channel पर अपलोड कर देंगे तो अपनी Video की Analytics (Details) check करने के लिए आपको Play Store से Youtube Studio app डाउनलोड करना है
इसको Open करने के बाद आपको अपने Gmail ID से Sign In करना है जिस Gmail से आपका Youtube Channel बना हुआ है
फिर यहाँ से आप अपने Youtube Channel की सभी जानकारी ले सकते है
जैसे : Like, Dislike, Comment, Subscribers, Realtime Views, Watchtime, Playlist and Other Details etc.

Youtube Studio Analytics

FAQ (Frequently Asked Questions) – सवाल और जवाब

Q1. Youtube Short Video बनाने के लिए Music कहाँ से ले ?
Ans : इसके लिए जब आप Youtube Shorts में विडियो बनाने के लिए जाते है तो आपको Add Music का option मिलेगा वही से आपको Song लेना है
Q2 : Shorts Video में Music हम अपने File से ले सकते है या नही ?
Ans : नही, आपको अपने File/Gallery से कोई भी गाना नही Add करना है वरना आपके Youtube Channel पर Copyright Claim आ सकता है

अगर आपको अपने File/Gallery से कोई Music use करना है तो आपको याद रहे कि आप Copyright Free sound ले सकते है

Q3 : Shorts Video का Watchtime जुड़ेगा या नही ?
जब आप Short Video बनाते है तो आपके वीडियो का Watchtime तभी Count होगा जब आपके short video का traffic source, Short Shelf के अलावा कहीं और से आए जैसे : Browse Features, Youtube Search, Notification etc.

लेकिन जब आपका short वीडियो shorts shelf में जाएगा तो उस समय आपको उस video से जो भी Watchtime मिलेगा वो Count नहीं होगा

यहां पर Watchtime आपके Youtube Analytics में तो दिखेगा लेकिन जब आप अपने Channel को Monetization के लिए apply करेंगे तो उस समय Short Video का Watchtime Count नहीं होगा 

इसे भी पढ़ें :- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं?

Q4 : Shorts Video से मिला हुआ Subscribers Count होगा या नही ?
Ans : हाँ, यहाँ पर आपका Subscribers Count हो जायेगा
Q5 : क्या Youtube Shorts में Horizontal Video बनाकर डाल सकते है ?
Ans : नही, जब आप Short Video बनाते है तो आपको हमेशा Verical में ही वीडियो बनाना है
Q6 : क्या Youtube Shorts में बिना Face दिखाए Video बना सकते है ?
Ans : हाँ, आप Youtube Shorts में अपना चेहरा दिखाए या नही उससे कोई फर्क नही पड़ता | अगर आप कुछ सिखा रहे है तो आप बिना Face दिखाए भी वीडियो बना सकते है
Q7 : Youtube Shorts वीडियो Monetize होगा या नही ?
Ans : नही, अभी तो फ़िलहाल Youtube Shorts वीडियो Monetize नही कर सकते

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

2 thoughts on “Youtube Shorts पर Video कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाएं? Shorts Channel ऐसे Start करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: