youtube shorts se paise kaise kamaye
youtube shorts se paise kaise kamaye दोस्तो अगर आप भी Youtube short video से पैसे कमाना चाहते हैं तो कैसे कमा सकते है वही हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं
जिसकी सहायता से आप Youtube पर Video Upload करके लाखो पैसे कमा सकते है
इसलिए यदि आप भी Geniune तरीके से Youtube short से पैसे कमाना चाहते हैं
तो इस Post को अंत तक जरुर पढ़े तभी आप अच्छे से समझ पाए
youtube shorts se paise kaise kamaye

दोस्तो यदि आप Youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर ऐसे 4 तरीके बताने वाले हैं
जिसकी Help से आप चुटकियों में Youtube से पैसे कमाना सिख जायेंगे
Best 4 तरीका?

1. Affiliate Marketing से
Youtube short video से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीका है Affiliate Marketing
अगर आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं
तो आप किसी Company के साथ जुड़कर उसके Product को या उसकी Service को Online Promote कर सकते है
यानि आप यहां पर एक Agent के तरह काम कर सकते है
इसलिए सबसे पहले आपको shorts video बनाकर अपने यूट्यूब चैनल को grow कर लेना है
जब आपके Youtube Channel Grow हो जाएगा तो आपको कई बड़े बड़े कंपनियों का तरफ़ से Offer आने लगते हैं
जैसे Amazon, आपको यहां पर सिर्फ amazon के Product को Sale करवाना होता है इसके बदले में आपको कुछ Commision दिया जाता है
इसके अलावा आप किसी का समान को अपने Friends या Viewers को Share करते हैं
और जब आपके Friends उस Link पर Click करके कोई भी सामान Amazon से खरीदते है तो फिर भी आपको अच्छे खासे Commision मिल जाते हैं
इस तरीके से आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है
2. Sponsorship के जरिए
यदि आपके Youtube Shorts पर अच्छे खासे Subscribe & Views है आप आसानी से Youtube video से पैसे Earn कर सकते है
क्योंकि बहुत से Company आपके Youtube Subscribe & Views को देखकर आपसे Contact करने की कोशिश करते हैं ताकि आप उनके Companiyo के Sponsorship कर दे।
आपकों बस अपने Video में उनके Apps/product का Advertising देना है और इसके बदले में आपको उन सभी Companyo के तरफ़ से लाखों रुपए तक मिल जाते हैं
और इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Sponsorship के Help से पैसे कमा सकते है
3. Google Adsense से
Youtube shorts से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप Google Adsense का उपयोग कर सकते है
Google Adsense से आप महीनो का लाखो रुपए तक पैसे कमा सकते है
और जानकारी के लिए बता दें कि Google Adsense के लिए आपको सबसे पहले आपका Channel Monetize होना चाहिए
और आपका YouTube Channel Monetize तभी होता है
जब आपका YouTube Channel पे 1000 Subscribe और 4000 घण्टे का Watchtime होना जरूरी है
और यदि आपका ये दोनो Complete हो जाता है तो आपके Short channel खुद ही खुद Monetize हो जाएगा
इसके बाद आपको Regular Youtube short video post करते रहना है इससे आपकी Channel बहुत समय में Google Adsense की Aprovel मिल जायेगा
अब आपको Youtube से पैसा कमाना Start हो जाएगा और आपकी 6 महीनो में लाखों रुपए से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है
4. Shorts fund से पैसे कमाए
अगर आपका Youtube short channel monetize भी नही है तब भी आप Youtube से पैसे कमा सकते है
क्योंकि Youtube वालो ने Short Users के लिए ही Shorts fund के तरीके लाया गया है
और Shorts fund उन सभी Users के लिए लाया जिनका youtube channel monetize नही है
इसके अलावा उन सभी Users के लिए है जिनका Shorts Video पर अच्छे खासे Views आ रहा है
और आपको जा जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर ऐसे कोई Fix Time नही है कि कितने Views चाहिए shorts Fund के लिए
इसलिए Youtube के अनुमान के अनुसार यदि आपके एक Video पर लाखो + या मिलियानो में Views है
तो आप समझ लीजिए कि आपको Youtube Shorts fund मिलने की Chance ज्यादा है
और इसलिए अगर आपके भी Video Viral होंगे तो आपको Youtube के तरफ़ से यूट्यूब शॉर्ट्स Fund मिलना शुरू हो जायेंगे
तो इस तरह से आप भी Youtube short video से पैसे कमा सकते है
Read More Article :–
Youtube Shorts Video Viral कैसे करें ? 5 तरीके
दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी “youtube shorts se paise kaise kamaye” अच्छे से समझ गए होंगे
और यदि आपको इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।