youtube shorts se paise kaise kamaye । बेस्ट तरीके से पैसे कमाए?
youtube shorts se paise kaise kamaye दोस्तो अधिकतर लोगो का ज्यादा सवाल होता है कि क्या YouTube Shorts से पैसे कमाए जा सकते हैं
जी हां आप महीने के लाखो रुपए तक YouTube Shorts से पैसे कमा सकते है
हालाकि अधिकतर लोगो को ये नही पता होता है कि कैसे YouTube Shorts से हजारों लाखो रूपए कमाए जाते हैं
youtube shorts se paise kaise kamaye
अगर आप सही तरीके से YouTube Shorts से पैसे कमाना चाहते हैं
तो आपको Geniune तरीके से YouTube पे काम करना होगा तभी आप YouTube shorts से पैसे कमा सकते हैं
तो इसके लिए सबसे आपको सबसे पहले
Daily/Regular Video Upload करना है
इससे आपकी Video Viral होने का ज्यादा Chance होता है
इसके अलावा अपनी Video की Quality Content पर ध्यान रखना है
यानि आप किस प्रकार की Video Quality Use करते हैं
और ज्यादातर Focus अपनी Video की Volume पर भी ध्यान रखना है
जब आपकी बोलने और समझाने के तरीका बेहतर होगा और आपकी Video की Volume High होगा तो खुद ही खुद। आपकी Video को ज्यादातर पसन्द करने लगेंगे
और इससे आपकी Youtube पर Subscribe Gain तो होंगे साथ ही आपके Video पर ज्यादा Views आने लगेंगे
इसे भी पढ़े :-
और इस तरह से जब आपकी Channel Monetize हो जायेंगे
इसके बाद आपको Google Adsense मिल जाएंगे तो आपको YouTube Shorts से पैसे आना शुरू हो जायेगा
जानकारी के लिए बता दूं आपको अपनी YouTube Shorts channel को Monetize करने के लिए 10000 views होना चाहिए या 1000 Subscribers & 4000 घंटे का Watchtime (365 दिन के अंदर) होना चाहिए
जब आप YouTube की ये दोनो Process को Complete कर देते हैं तो आपको आसानी से Google Adsense मिल जाती है
और जैसे ही Google Adsense Approved हो जाता हैं तो आपको YouTube Shorts से पैसे मिलना शुरु हो जाता हैं
इसके अलावा भी और भी बहुत से तरीके है जिससे कि आप Youtube shorts से पैसे कमा सकते हैं
तो इसके लिए बस आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
youtube shorts se paise kaise kamaye
दोस्तो youtube shorts से पैसे कमाना बहुत ही आसान है और वैसे भी youtube shorts video के माध्यम से पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते हैं। यहां कुछ सामान्य तरीके हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं और महीने के लाखो रुपए तक Earn कर सकते हैं
- YouTube वीडियो मोनेटाइजेशन: यदि आपका YouTube चैनल पात्र हो तो, आप शॉर्ट वीडियो पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। YouTube की मोनेटाइजेशन के लिए, आपको YouTube पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना होगा और वीडियो पर स्किप विज्ञापन, इन-स्ट्रीम विज्ञापन या डिस्प्ले विज्ञापन के माध्यम से आय प्राप्त कर सकते हैं। ( YouTube पार्टनर प्रोग्राम: यदि आपके YouTube चैनल को Shorts वीडियो के लिए पात्र मान्यता प्राप्त होती है, तो आप YouTube पार्टनर प्रोग्राम के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। यह आपको वीडियो पर विज्ञापन दिखाने पर लाखो रुपए तक देते है )
- स्पॉन्सरशिप: जब आपके शॉर्ट वीडियो वायरल होने लगते हैं, तो आपको ब्रांड्स द्वारा स्पॉन्सरशिप प्राप्त करने की संभावना होती है। इसमें ब्रांड आपके वीडियो में उनके उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करने के लिए आपको भुगतान करेगा
- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग: जब आपके शॉर्ट वीडियो पर्याप्त उपभोक्ताओं को आकर्षित करने लगते हैं, तो आप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में ब्रांड्स के साथ समझौता करके आय कमा सकते हैं।
यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाना काफ़ी आसान है इसलिए हम आपको ऐसे 4 तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं
इसके अलावा Youtube पर पैसा कमाने के बहुत से तरीके है
Shorts से पैसा कमाने के लिए आपका Channel Monetize हो या ना हो इससे कोई फर्क नही पड़ता।
अगर आपका Channel Monetize नही है तो भी आप Youtube Shorts से पैसा कमा सकते है।
इसके लिए बस आपको इस Post को ध्यान से पढ़ना है।
Best 4 तरीका ?
1. Google Adsense से
Youtube youtube shorts video से पैसा कमाने के सबसे पहला जो Main तरीका है : Google Adsense
इसके लिए सबसे पहले आपका Youtube चैनल Monetize होना चाहिए
और हमारा Youtube Channel Monetize तभी होता है जब हमारे चैनल पर Minimum 4 Requirements Complete होते है :
1. 1000 Subscribers
2. 4000 Hours Watchime (Valid Public Watch hours) – Last 12 महीने में
Or
10000 views ( 3 महीने में )
3. 2 Step Verification
4. 0 Active Community Guidelines
Youtube Monetization के लिए पहले हमे 2 ही Requirement होती थी : 1000 Subscribers and 4000 hours Watchtime
लेकिन Youtube Monetization के New Policy के अनुसार अब आपको इन 4 Requirement को Compelete करना होगा तभी आपका Channel Monetize हो सकता है।
जब आप Youtube पर youtube shorts video बनाएंगे तो यहां पर चैनल Monetize करने के लिए 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watchime पर आपको अच्छे से ध्यान रखना है।
Note :- [ youtube shorts video se paise kaise kamaye ]
Shorts वीडियो से आपको जो भी Subscribers मिलेंगे तो वो तो आपके 1000 subscribers में Count हो जाएगा
लेकिन जब Watchtime का टाइम आएगा तो उस समय आपको youtube shorts video से जो भी Watchtime मिलता है वो आपके Youtube channel के Analytics (Youtube Studio) में Show तो होगा
पर जब आप Monetization के लिए apply करेंगे तो यहां पर जो 4000 hrs Watchime चाहिए तो उसमे youtube shorts video का कुछ Watchtime Count होगा और कुछ नहीं जुड़ेगा
जब आपका Shorts वीडियो का ट्रैफिक, Youtube के Shorts Shelf से आएगा तब आपके वीडियो का जो भी Watchtime होगा वो Count नहीं होगा
लेकिन अगर आपका Shorts वीडियो का Traffic Source, Shorts Shelf के अलावा कहीं और से आता है जैसे :- Browse Features, Youtube Search, Notification, Suggested Videos etc.
तब यहां पर आपके youtube shorts video का Watchtime Count होगा। जब आप Monetization के लिए apply करेंगे तो उसमे भी ये Watchtime जुड़ेगा
इसके बाद जब आपका Monetization Enable हो जाएगा उसके बाद आपके Videos पर Ads आना Start हो जाएगा जिससे आप उस वीडियो से पैसे कमा सकते है।
फिर जब आप youtube shorts video बनाकर upload कर देंगे उसके बाद आपको अपनी Video का Monetization On कर देना है।
2. Shorts Fund के जरिए
अगर आपका Youtube Channel Monetize भी अगर नही है तब भी कोई बात नही
क्योंकि अब आप बिना Monetization के भी youtube shorts video से पैसा कमा सकते है
Youtube ने Shorts Users के लिए Shorts Fund को लाया जहां पर आप 100$ से 10000$ तक पैसे कमा सकते है।
Shorts Fund के लिए कितने Views चहिए ?
Shorts Fund उन्ही Users को अभी मिल रहा है जिनके youtube shorts video पर अच्छे-खासे Views आ रहा है।
यहां कोई Fix Criteria नही बताया गया है कि कितने Views चाहिए Shorts Fund के लिए ?
आपके Videos पर अगर Lakh+ Million+ में Views आ रहे है तभी आपको Chance है कि Shorts Fund मिले।
और Shorts Fund के लिए Views तो चाहिए लेकिन इसके साथ साथ आपको Community Guidelines को भी Follow करना है।
यहां पर आपको 180 दिनों में कम से कम एक youtube shorts video Upload होना चाहिए तभी आपके Views Count होंगे
यानि 180 दिनो में जो भी Views आया है उसी के Performance देखकर आपको Shorts Fund मिलेगा।
इसके अलावा यहां पर आपको Watermark के साथ वाला Video अपने Channel पर Upload नही करना है
यानि अगर आप Mx Takatak, Moj, Josh App से किसी और का Video Download करके अपने Channel पर Video Upload करते है तो फिर आपको ये Fund नही मिलेगा।
बस आपको ध्यान रखना है कि आपको अपना Original youtube shorts video बनाने पर Focus रखना है
फिर आपके Views लाखो में आने लग जायेंगे और इसके बाद आपको Shorts Fund मिल जायेगा।
यूट्यूब शॉर्ट्स फंड कैसे मिलता है?
अगर आपके youtube shorts video का Performance बिल्कुल सही है तो फिर आपके पास हर महीने के 8-10 तारीख के बीच एक Email आएगा जहां पर आपको अपने Shorts Fund को Claim करना होता है।
अगर आप उस महीने में 25 तारीख से पहले पहले इस Bonus को Claim नही करेंगे फिर आपका ये Shorts Fund Expire हो जायेगा।
जब आप Shorts Fund को Claim कर लेंगे इसके बाद आपको अपने Channel को Adsense से Link करना है।
फिर आपको अगले महीने के 21 से 26 तारीख के बीच आपको Shorts Fund का पैसा मिल जायेगा।
3. Sponsorship से
Google Adsense के अलावा आप यहां पर Sponsorship से भी ज्यादा पैसा कमा सकते है
यानि आपको कुछ कंपनियों की तरफ से Email आएगा Sponsor के लिए
आपको बस अपने वीडियो में उनके Apps/Software/Product का Review/Promote करना होता है जिसके लिए आपको पैसे दिए जाते है
यहां पर Sponsorship का पैसा आपके Youtube Channel के Regular Views पर depend करता है कि आपको कितना पैसा मिलेगा
इसलिए सबसे पहले आपको Shorts वीडियो बनाकर अपने Channel को Grow करना है
उसके बाद आपको हजारों Sponsorship मिलेंगे जिससे आप Google Adsense से भी ज्यादा कमा सकते है।
“ Read More Article ”
Best Hashtags for youtube Shorts ?
4. Affilate Marketing से
इसके अलावा यहां पर आप Affiliate Marketing से भी पैसा कमा सकते है
यानि यहां पर आपको Agent/Mediator की तरह काम करना है
जैसे :- आप यहां पर Amazon Affilate कर सकते है
जिसमे आपको यहां पर amazon के Product को Sale करवाना होता है जिसके लिए आपको Commission दिया जाता है
यहां पर आप किसी भी समान को अपने Friends/Relative/Viewers के साथ Share कर सकते है
और जब आपके दोस्त उस link पर Click करके कोई भी समान Amazon से खरीदते है तो उस पर आपको Commision दिया जाता है amazon की तरफ से
इसी तरीके से आप Flipkart Affilate link से भी पैसा कमा सकते है।
इसके अलावा और भी बहुत से तरीके है Youtube से पैसा कमाने का
जैसे :- Merchandise Sale, Membership, Channel Promotion, Refer and Earn etc.
सबसे पहले आपको youtube shorts video बनाकर अपने Youtube Channel को grow करना है
जब आपका Channel Grow हो जायेगा उसके बाद पैसे कमाने के बहुत से तरीके है
तो दोस्तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Youtube youtube shorts video बनाकर पैसे कैसे कमाए जाते है। { youtube shorts se paise kaise kamaye )
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।