YouTube शॉर्ट्स के व्यू ( View ) अचानक से क्यों रुक जाते हैं ?
YouTube शॉर्ट्स के व्यू ( View ) अचानक से क्यों रुक जाते हैं ? दोस्तो आज के समय में YouTube पर Shorts Video बहुत जल्दी Viral हो जाता है
पर कई लोगो के साथ shorts video Upload करने के काफ़ी समय बाद भी थोड़ा थोड़ा View आते आते अचानक से रुक जाता हैं
तो इसका क्या कारण क्या है यानि अचानक से Youtube shorts पर View आना क्यों बंद हो जाता है
ये सभी सवालों का जवाब हम इस Post में पुरे Details में जानने वाले है
तो इसके लिए बस आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
YouTube शॉर्ट्स के व्यू ( View ) अचानक से क्यों रुक जाते हैं ?
यूट्यूब शॉर्ट्स के वीडियो पे अचानक से view रुकने के कई कारण हो सकते हैं
पर अधिकतर लोगों का यही समस्या होता है कि उनके shorts video को लोग 5 से 10 Seconds से ज्यादा नही देखते है
जिसके कारण Youtube की Team उनके वीडियो को ज्यादा ना Suggest करने कारण आपकी Video सबसे नीचे में rank करने लगती हैं और जिससे आपकी शॉर्ट्स video पे अचानक से व्यू रुक जाता हैं
और आपकी Topic के जैसा बनी Same Topic पे बनाई हुई Video उपर में Rank करने लगते है
और YouTube shorts के वीडियो पे view रुकने के ये भी कारण हो सकते हैं कि लोगो को आपकी वीडियो की Content अच्छा ना लगता है
इसलिए आपको अपनी विडीयो की Content Quality & Topic को Change कर लेना है
और इसके अलावा YouTube शॉर्ट्स के व्यू ( View ) अचानक से क्यों रुकने का ये भी वजह होता है कि आपकी Shorts Video अचानक से Freeze हो गया हो
यानि अधिकत्तर लोगो का यही Problem होता है कि जैसे ही उनके video पे ज्यादा view आने लगता हैं
तो अपने view को देखने के लिए अपनी YouTube channel से ही देख लेते है जिसके कारण उनके व्यू आना रुक जाता है
अगर आप इन गलतियों को नही करते हैं तो चांस है कि आपकी शॉर्ट्स video पे view नही रुकेंगे
तो चलिए अब हम जानते है कि youtube shorts पे व्यू कैसे बढ़ाएंगे
यूट्यूब शॉर्ट्स के व्यू कैसे बढ़ाएं ?
YouTube shorts के व्यू बढ़ाने के लिए हम आपको कुछ तरीका बताने वाले है जिसको आप फॉलो करके अच्छे खासे व्यू बढ़ा सकते हैं
1. कोई एक Topic पे Video बनाए
Youtube shorts पे view बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपको सबसे पहले कोई एक Topic ( Niche ) चुनना है
जैसे कि अगर अगर आप कोई Comedy Video बनाते है तो Comedy, Entertainment, funny video ही Upload करना है
और यदी आप कोई Editing, Shayari, Love, Tips and tricks
या fact से Related किसी पे video बनाते हैं तो आपको इसी Type की topic चुन लेना है
क्योंकी अगर आप कोई Topic पे Focus करके Video Upload करेंगे
तो इससे आपकी Video को देखने के audience same आयेंगे और इससे आपकी View बढ़ने का भी ज्यादा Chance होता है
2. Per/Day Video Upload करे
Shorts video पे व्यू बढ़ाने का ये भी तरीका सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें आपको Per/Day Video Upload करना है
Daily Video Upload करने से आपकी ऑडिएंस भी बढ़ती है और Video Viral होने का भी ज्यादा चांस होता है
और जब आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे तो खुद ही खुद लाखो करोड़ो view आने लगेंगे
हो सके तो आप Daily 2 -3 Video जरूर Upload करना है इससे आपकी View बहुत जल्दी बढ़ती है
और अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं मिलता है तो आपको रोजाना 1 Video जरूर Upload करना है
इसके अलावा Daily Video Upload करने का ये मतलब नहीं है कि कोई भी Topic पे Video Upload कर दे
आपको अपनी वीडियो की Quality Content पे ध्यान रखना है तभी आपकी विडीयो लोग पसन्द करेगें
इसलिए इन सभी बातों पे गौर करके ही Video Upload करना है
तभी आपकी YouTube shorts पे व्यू आए पाएंगे
3. Attractive Thumbnail बनाए
अब आपको अपना Thumbnail को अच्छा बनाना है यानि Attractive Thumbnail बनाना है ताकि लोगो को आपकी वीडियो कि थंबनेल आकर्षित लगे
क्योंकि अधिकतर लोग आपकी video की thumbnail को ही देखकर click करते है
इसलिए जब आप अपनी वीडियो की Thumbnail अच्छा बनाते हैं तो ज्यादा Chance होता है आपकी Video viral होने का।
इसलिए अगर आप अधिक view बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपनी thumbnail को बढ़िया बनाना है
4. Title & Description पे ध्यान दे
अपनी shorts video की title और description को अच्छा से लिखना है तभी आपकी विडीयो पे व्यू आ पायेंगे
जब आपकी Topic की title यानि जिस Topic पे video बना रहे हैं
उसकी Title अच्छा रखेंगे तो बहुत से लोग आपकी video की title के जरिए भी visit करने लगते हैं
इसलिए आपको अपनी title को बढ़िया लिखना है और ध्यान रखना है
कि आपको 3 word से ज्यादा का Title लिखना है तभी आपकी Ranking में आ पाएंगें
इसके अलावा आपको अपनी Video की Description को बढ़िया ढंग से Maintain करके रखना है
ताकी लोगो को Description के जरिए भी समझ में आ सके ।
5. Shorts video में Tag का use करे
अब आपको अपनी shorts के video में कुछ Tags का इस्तेमाल करना है
ताकि आपकी वीडियो अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच सके
इसलिए आपको अपनी वीडियो में कुछ Trending Hashtags Use कर लेना है
और हां, ध्यान रहे कि जिस Topic पे वीडियो बना रहें हैं उसी के जैसा #Tags लगाना है
ताकि youtube की team को पता चल सके कि आप किस Topic पे वीडियो बनाए है
इसी के अनुशार आपकी Video को लोगो तक पहुंचाते हैं
6. सही Time पे Video Post करे
अब यहां पर अपनी शॉर्ट्स के Video को सही Time पर Post करना है
यानि अगर आप एक सही Time Fix कर लेते है वीडियो अपलोड करने का।
तो इससे आपकी जितनी भी Subscribers & Audience होंगे
वो आपकी video को देखने के लिए उसी time period पे आ जायेंगे जिस टाइम पर आप video upload करेंगे
इसलिए आपको ऐसा time पे विडियो upload करना है जिस Time पर ज्यादा लोग shorts video देखते होंगे
तो best time पता करने के लिए आप Ytshorts studio में जाके चेक कर सकते हैं कि हम किस Time पर Video Upload करना चाहिए
और इस तरह से पता करके आप आसानी से best time पे video upload कर सकते हैं
निष्कर्ष :
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये { YouTube शॉर्ट्स के व्यू ( View ) अचानक से क्यों रुक जाते हैं /
यूट्यूब शॉर्ट्स के व्यू कैसे बढ़ाएं ? } जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt लगे हमे Comment में जरूर बताएं
ये भी जाने : Shorts Video Viral ( वायरल ) कैसे करें ?