Youtube shorts पर Duet Video कैसे बनाए । how to make duet on YouTube Shorts
दोस्तो अगर आप भी Youtube shorts पर duet video बनाना चाहते हैं और बनाकर Upload करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है
वही हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं जिसकी मदद से आप 1 मिनट में Youtube shorts में Duet Video बना सकते हैं
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को अच्छे से पड़ना है ताकि आप अच्छे से समझ सके।
Youtube Shorts पर Duet Video कैसे बनाए ?
YouTube per duet बनाने के लिए हम यहां पर ऐसे 2 तरीके बताने वाले हैं
जिसको आप अच्छे से follow करके youtube में duet video बना सकते हैं
पहला तरीका :-
यूट्यूब पर ड्यूट विडियो बनाने के लिए हम कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- VN App Open करे
Duet video बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने VN App Open कर लेना है
Step 2 :- Plus पर Click करे
इसके बाद आपको यहां पर Plus icon का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 :- Video Select करे
अब यहां से आपको जिसके साथ Video बनाना चाहते हैं सबसे पहले उस Video को Select कर लेना है
और यहां पर आपको उस Video के ऊपर tab करके Right side कर लेना है
Step 4 :- अपना Video Set करे
फिर यहां से आपको दूसरा Video Select करना है यानि जिस Video को Select किए है उसके साथ आपको अपना Video Set करना है
Video लगाने के लिए gallery type का दिखेगा उसपे Click कर लेना है
और अब यहां से उस Video पे दबाकर उस video को थोड़ा छोटा करके left side में कर देना है
Step 5 :- Duet Video बना ले
इसके बाद आपको दोनो Video marge करना है यानि दोनो Video को बराबर Size में कर लेना है
और नीचे मे Sound को बंद कर लेना है जिससे दोनो Video का song Mute हो जाएगा
और आप चाहे तो यहां से जो भी Song Set करना चाहते हैं उसके लिए सबसे ऊपर में sound का logo मिल जायेगा उस पर Click करके जो भी Song लगाना है उसे Set कर लेना है
अब आपका duet Video बन जाएगा ।
इसे अपने Gallery में Save करने के लिए उपर में export का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है।
इसके बाद आपके बनाए हुए Video सीधे आपकी Gallery में Save हो जाएगा
Step 6 :- अब अपना Youtube में जाए
अब आपको Direct अपना Youtube Open कर लेना है
Step 7 :- Create a shorts पर Click करे
यहां से Plus पर Click करके Create a shorts का ऑप्शन मिल उस पर Click कर देना है
Step 8 :- यहां से Video Post कर लेना है
जैसे ही Create a shorts पे क्लिक करेंगे तो आपको gallery का ऑप्शन दिख जायेगा
उसपे Click करके VN App से duet video बनाए होंगे उस Video को Select कर लेना है
फिर आपको यहां पर अपने duet Video के अनुसार कुछ Trending Hashtag Use करके नीचे Upload Short का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर लेना है
और इसके बाद आपकी duet Video Youtube पर Upload हो जाएगा
इस तरीके से आप भी बहुत ही आसानी से Youtube shorts पर duet Video बनाकर Upload कर सकते है
दूसरा तरीका :- Video Merge
Video merge से कोई भी Duet Video बना सकते है
चाहे आप कोई app Use कर रहे हो उदाहरण के लिए Youtube, Instagram, Facebook Mx takatak, Moj app, josh app, Tiki App, Chingari App
या Other कोई भी App पर Duet Video Upload करना चाहते हैं तो आप Video Merge से चुटकियों में Duet Video बनाकर अपलोड कर सकते है
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने play store में जाके Video Maker लिखकर Search कर लेना है
अब यहां पर आपको Video Merge App को Download कर लेना है
फिर Video Merge App को Open करके Merge Video पर Click कर लेना है
और यहां से आपको जिसके साथ Duet Video बनाना चाहते हैं यानि जो वीडियो के साथ वीडियो बनाना चाहते हैं उस Video को और अपना वीडियो को Select कर लेना है
यहां पर आपको Side by Side पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको Edit audio पे Click करके दोनो Video का Voice Mute कर देना है
और नीचे में add New audio पर Click करके आप जो भी song लगाना चाहते हैं उस Song को Select कर लेना है
फिर यहां से ऊपर में अपना Video Quality Choice कर लेना है
यानि जिस क्वालिटी में Video Upload चाहते हैं उस Quality की Video Select कर लेना है
जैसे ही Video Quality Select कर लेंगे आपको Saved Video का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
इसके बाद आपकी Video Gallery में Save हो जाएगा
»Read More Article«
Youtube shorts Video Upload करने का सही Time ?
अब आपको Direct अपने Youtube में जाके plus पर Click कर लेना है
और Create a shorts पर Click करके अपने Gallery में जाके Duet Video को Select कर लेना है
फिर यहां से Duet Video को Upload करने से पहले अपना Video के Caption में कुछ Hashtags Use करके Upload Video पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपका Youtube पर duet video Upload हो जाएगा
इस तरीके से आप भी आसानी से YouTube Shorts Video बनाकर Upload कर सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी “Youtube पर Duet Video कैसे बनाते हैं„ अच्छे से समझ गए होंगे
पर फिर भी अगर इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में जरूर बताएं।