YouTube पर Famous कैसे हो ? यूट्यूब चैनल को फेमस कैसे करें ?
ददोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि YouTube पर Famous कैसे हो सकते है या YouTube Channel को Famous करना चाहते हैं
तो कैसे कर सकते है वही हम इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है जिसकी Help से आप आसानी से यूट्यूब पर फेमस हो सकते है
तो इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
YouTube पर Famous कैसे हो ?

दोस्तो YouTube एक ऐसा Platform है जहा पर कोई भी Famous हो सकते है
पर जिसके पास Knowledge और Video के जरिए Public को समझाने का तरीका अच्छे से जानते हो वो लोग आसानी से YouTube पर फेमस हो सकता है
पंरतु अगर आप New यूट्यूबर है या पूराने यूटुबर है लेकिन आप Youtube Famous नही हो पा रहे है
यानी YouTube पर Famous होने का मतलब है कि आपके चैनल पर Views और Subscribers नही बढ़ रहे है
तो हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है जिससे कि आपका Channel पर लाखो मिलियन में Views & Subscribe बढ़ जायेंगे
YouTube Channel Famous करने के 4 तरीका

1. अपनी Content पर Focus करे
अगर आप सचमुच में YouTube पर Famous होना चाहते हैं या अपना YouTube Channel को फेमस करना चाहते हैं
तो सबसे अच्छा तरीका है कि आपको अपने Content पर Focus करना है
आपको अपनी अपनी Video की Content को अच्छा दिखाना है यानी अच्छे Content पर ध्यान देना होगा
तभी आपके YouTube Channel की Video Viral हो सकता है और जब आपका Video हो जायेगा तो खुद ही खुद आप यूट्यूब पर फेमस हो जायेगें
और अच्छे Content के लिए आपको सबसे पहले अपने Video की Quality को अच्छा रखना है जिससे लोगो को आपकी Video पसंद आए
और दूसरी बातो पर ध्यान देना है कि आप जिस Topic पर वीडियो बना रहे हैं उसे अच्छे से आसान एवम् सरल भाषा में समझाने की कोशिश करे
क्योंकि लोगो को अनूठी और सरल शब्दों मे तरीके से बताई गई Video बहुत पसन्द आता है
इसके अलावा आपको एक Niche ( Topic ) Select कर लेना है जैसे – Comedy, Entertainment, Editing, Songs, Love और Facts Etc.
और आपको वही Topic पर Video बनाना है जिसमें आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हो
इससे आपको उस Topic पर Video बनाने में कोई तकलीफ भी नही होगा और आप आसानी से उस Topic पर Video बना भी लेंगे
इसलिए आपको अपनी Content पर ध्यान देकर video बनाना है तभी आपके Video पर Views Gain होगा और इससे आपका Subscribers भी बढ़ जायेंगे
और आप आसानी से YouTube पर Famous हो जायेंगे
2. अपने yt Channel पर रोज Video डाले
YouTube पर Famous होने के लिए आपको लगातार Youtube पर Video Upload करना है
क्योंकि जब आप Daily Video Post करते हैं तो इससे आपकी Video पर बहुत ज्यादा Views आने का Chance होता है और इससे आपका Daily Subscribe बढ़ने का Chance होता है
इसलिए आपको रोजाना कम से कम 2 – 3 वीडियो ज़रूर Upload करना है
इससे आप जल्दी से जल्दी YouTube पर फेमस हो सकते है
और यदि आपके पास Video बनाने का ज्यादा समय नही मिलता है
तो आपको कम से कम 1 Video जरूर Upload करना है
इससे आपकी Channel पर Views बढ़ने का Chance होता है और आपके जितने भी Video देखने वाले लोग होगें
वे लोग देखेंगे कि आप Regular Video Upload करते हैं तो वे लोग आपके Subscribe भी कर देंगे
और इस प्रकार से आपके Subscribe भी Increase हो जायेंगे
और जब आपके पास ज्यादा Subscribe हो जायेंगे तो आप खुद ही खुद यूट्यूब पर फेमस हो जायेंगे
3. Attractive Title & Thumbnail पर ध्यान दे
YouTube पर Famous होने के लिए आपको अपनी Video को Viral करना बहुत ही जरुरी है
और लोग आपके YouTube की Video तभी Play करता है
जब आपकी Video की Title और Thumbnail आकर्षित होता है
इसलिए आपको अपनी Video की Thumbnail को लोगो की ओर Attractive पेश करना है
जिससे लोगो को आपकी Video को देखने के लिए मंजूर कर दे ऐसी Thumbnail बनाने की कोशिश करे
Thumbnail बनाने के लिए आप Pixllab, KineMaster जैसी App का इस्तेमाल कर सकते है
इसके अलावा आपको अपनी Video की Title पर भी ध्यान देना है
यानि आपको अपनी Tilte को छोटा ( 3 Words में ) नही लिखना है
आपको अपने Video की Title कम से कम थोड़ा बड़ा लिखना है
क्योंकि जितना बड़ा आपका Title होंगे उतने ही जल्दी आपके Video Viral होंगे
इसलिए आपको कम से कम 5 Word से ज्यादा का title लिखना है जिससे आपकी Video Viral हो सके
और जब आपका Video एक बार भी Viral हो जायेंगे तो खुद ही खुद आप YouTube पर Famous हो जायेंगे
इसलिए आप जिस Topic पर Video बना रहे हैं उसका Thumbnail और Tilte को Attractive Show करना है
4. Video Upload करने का सही Time Set करे
YouTube पर अधिकतर लोग तभी Famous हो पाते हैं –
जब आप YouTube पर Video Upload करने का एक Time Fix कर लेते हैं
इससे आपके जितने भी Audience होंगे वो सारी आपके Video को देखने के लिए उसी Time पर आ जाय
या आपके जीतने भी Subscribers है उन सभी को पता चल सके कि आप किस समय YouTube पर Video Upload करते हैं
इसलिए आपको यूट्यूब पर विडीयो Upload करने का सही Time Fix कर लेना है
इसके अलावा यूट्यूब पर आपको उस Time Video Upload करना है
जिस Time पर अधिकतर लोग YouTube पर Video देखते हैं
तो अगर आपको नही पता है कि किस Time पर ज्यादा लोग YouTube पर Active रहते हैं
तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि 6 बजे के Time सबसे Best होता है Video Upload करने का।
और अगर आप सुबह में Video Upload करते हैं तो आपको Morning में 9 Am से 11:59 Am के बीच विडियो को Upload करना है
यदि आप दोपहर में Video Upload करना चाहते हैं तो आपको 1 Pm से 3 Pm के बीच विडियो Upload करना है
और अगर आप शाम में Video Upload करते हैं तो Evening में 5 Pm से 6:59 Pm के बीच वीडियो Upload करना है
और रात को जब 8 Pm से 10:30 Pm के बीच Video को Upload करते हैं तो आपकी Video अधिक लोगो तक पहुंच सकते है
आपकी Video Viral भी जल्दी से हो सकते है और इससे आप आसानी से YouTube Channel को famous कर सकते है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी – YouTube पर Famous कैसे हो ? – अच्छे से समझ चुके होगें
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें ।