Youtube पर Data Save कैसे करे – Mobile Data बचाने का 2 तरीका
दोस्तो अगर आपको youtube पर Data Save करना है तो आप कैसे कर सकते है वही हम इस Post में जानेंगे
Movie या video देखते time हमारा Mobile Data बहुत जल्दी ही खत्म हो जाता है
तो हम इस Post मे यही बात करने वाले है कि आप कैसे अपना youtube पर Data save कर सकते है
क्योकि youtube पर वीडियो या फिल्म देखते समय हमारा data बहुत जल्दी खर्च हो जाता है
और हम इस post में बिना किसी app के द्वारा आप जानेंगे की mobile Data को कैसे बचाए।
तो इसके लिए आपको सिर्फ Youtube मे ही एक setting करना होगा फिर इसके बाद आप 100MB मे ही पूरे दिन video देख सकते है
अगर आपके मोबाइल मे youtube से Video या Movie देखने से 1 GB से 2 GB जल्दी खत्म हो जाता है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।
तभी आप mobile Data को बचाने के बारे जान पाएंगे
Youtube पर data बचाने के लिए आपको कोई भी App को Install करने की जरूरत नहीं है
आपको youtube मे ही Data Saver का Option मिलता है
इसके लिए हम इस पोस्ट में 2 तरीको से जानेंगे कि आप कैसे अपना मोबाइल डाटा को आसानी से बचा सकते है
YouTube पर Data Save कैसे करे ? – How To Save Data on Youtube
पहला तरीका
इसके लिए हम Step by Step जानेंगे
Step 1 :- Youtube Open करे
सबसे पहले आपको अपने Youtube को Open कर लेना है
Step 2 :- Video Select करके Play ▶️ करे
इसके बाद आपको कोई भी एक वीडियो को play ▶️▶️ कर लेना है क्योकि बिना play किए आपको Data Save करने का Option नही मिलेगा
Step 3 :- 3 dot पर Click करे
वीडियो के उपर में 3 dot मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Quality के Option पर Click करे
जैसे ही आप 3 dot पर क्लिक करेंगे तो आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेगा
लेकिन आपको सिर्फ Quality के Option पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Advanced option पर Click करे
Quality पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे मे Advanced का Option मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
और आप जैसे ही Advanced पर क्लिक करेंगे तो आपका वीडियो की Quality starting me 720p या 1080p पर tick लगा होता है
यानि आप जो youtube Video देख रहे है वो वीडियो High Quality का होता है मतलब इसके कारण आपका डाटा ज्यादा खत्म होता है
तो अगर आप अपना data को बचाना चाहते हैं तो आप youtube पर video या movie की quality को सबसे कम(144p tick) कर लेना है
अब इसके बाद आप 200-300MB मे ही पूरे दिन Youtube video या Movie देखिए और 95% data Save कीजिए।
Mobile Data Save कैसे करें?
दूसरा तरीका
इसके लिए हम कुछ Steps को follow करके जानेंगे कि आप कैसे पूरे दिन video देखने के बाद भी आप 90% data बचा सकते है
Step 1 :- Mobile settings में जाए
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल सेटिंग्स में जाना है
Step 2 :- Apps Settings मे Click करे
Mobile settings मे जाने के बाद आपको Apps का Option पर क्लिक कर लेना है
Step 3 :- Youtube App select करे
Apps में जाने के बाद आपको Youtube Option पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Background Option OFF कर ले
अब जैसे ही आप youtube option पर क्लिक करेंगे तो आपका background ON दिखेगा
आपको सिर्फ Background Option को यहां से OFF 📴 कर लेना है
OFF करने के बाद आपके फोन में कम से कम 90% जरूर बचत होगी
जिससे कि आप youtube पर पूरे दिन वीडियो या फिल्म देखने के बाद भी आपका mobile Data जल्दी खत्म नहीं होगा।
दोस्तो आपको ये तरीके जानने के बाद कैसा लगा आप मुझे Comment में जरूर बताए।
और इससे संबंधित जो भी परेशानी हो कॉमेंट में पूछना ना भूले