YouTube per apna channel grow kaise kare? Jane full details me

YouTube per apna channel grow kaise kare? दोस्तो अगर आप भी अपनी Youtube Channel को Grow करना चाहते हैं

तो कैसे कर सकते है वही हम इस Post में जानने वाले है

इसके अलावा हम इन सभी Audience के द्वारा बताई गई सवालों को जवाब जानेंगे जो Youtube Channel grow में सहायक होगा

जैसे : यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के कुछ उपाय बताएं?, Ham YouTube par jaldi se grow kaise kar sakte hai, YouTube prati apna channel grow kaise kare, YouTube channel ko grow karne ke tarika kya hai Etc.

जिसकी सहायता से आप बहुत से Easy तरीके से जान पाएंगे कि कैसे हम कुछ ही दिनों में अपनी YouTube channel को grow कर सकते है

तो इसके लिए आपको इस Post को ध्यान से पुरा पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

YouTube per apna channel grow kaise kare?

अपनी YouTube Channel को grow करना काफ़ी आसान है पर इसके लिए कुछ बातो को खासकर ध्यान रखना है तभी आपकी Channel Grow होने में Success हो पायेंगे

YouTube channel grow ना होने का कारण ?

  • अपनी Channel से खुद की Video ना देखे

कई लोगो का YouTube channel grow ना होने का सबसे बड़ी वजह यहीं है खुद की Channel से Video देख लेते है

यानि जिस Channel पे YouTube की Video Upload करते हैं

उसी Channel से अपनी अपलोड की हुई Video को देख लेते है जिसके कारण उनके Channal Grow नही हो पाती है

  • दूसरों की Video Copy करके ना Upload करे

अब यहां पर ध्यान रखना है कि दूसरों की Video को अपने Channel पर Upload नही करना है

नही तो इससे आपका Channel पे Copywright Claim आ सकता है

इसके अलावा कई लोग तो दूसरे की Video को अच्छे से Edit करके Upload कर देते है

तो हम आपको बता दें कि ऐसा करने से कभी भी आपकी YouTube Channel Grow नही हो पायेगा

और आपका Video freeze हो जायेगा जिसके यदि आप अगली से कोई भी Video Upload करेंगे तो आपके Video पे कम ही Views आ पायेंगे

तो यदी आप भी अपनी YouTube चैनल को grow करू तो ये गलतियां बिल्कुल भी नही करना है

  • गलत Subscribe & Views बढ़ाने से दूर रहें

अब कई लोग तो अपनी YouTube Channel को जल्दी से जल्दी Grow करने के लिए गलत Subscribe & Views का Use करते हैं

यानि अधिकतर Users अपनी Youtube Channel को Grow करने के लिए Fake website/Apps का उपयोग करके Views, Likes & Subscribe Gain कर लेता है

पर इससे उनकी Channel Demonetization हो जाता हैं और ऐसी Channel कभी भी Grow नही हो पाता है

इसलिए आपको अपनी चैनल पे Views, like & Subscribe बढ़ाने के लिए ऐसी कोई भी Fake website & Apps का Use नही करना हैं तभी आपकी YouTube Channel ग्रो हो पायेंगे

अब जानते हैं की कैसे हम अपनी YouTube पर Channel Grow कर सकते है

YouTube Channel Grow करने के 4 तरीका

1. Regular Video Upload करे

YouTube channel ग्रो करने का सबसे Best तरीका है कि आपको Regular/Daily Video Upload करना है

इससे आपका Video Viral होने का Chance होता है

और जब आपका कोई Video Viral हो जाएंगे तो खुद ही खुद आपकी Views & Subscribe बढने लगेगा 

और इससे आपका YouTube Channel बहुत जल्दी Grow होने लगेंगे 

इसके अलावा आपको रोजाना कम से कम 3 – 4 Video जरूर Upload करना है इससे आपकी Channel तेजी से Grow होने का Chance होता है 

2. Voice & Quality Content पे ध्यान दे

अब यहां पर ध्यान देना है रोजाना Video Post करने का ये मतलब नहीं है कि कैसा भी Video बनाकर अपलोड कर दू

आपकोअपनी Video की Content Quality पर Focus करना है 

यानि आपको अपनी Video की Sound Effect पर ध्यान देना है क्योंकि अधिकतर लोगो का Sound/Voice Quality को सुनकर ही Video को देखने में interst होता है 

इसलिए आपको अपनी Video की Voice Quality को अच्छा रखना है

तभी आपकी Video पे Views आने की पूरे chance होता है और चैनल ग्रो होता है

इसके अलावा आपको अपनी वीडियो की क्वॉलिटी पे भी ध्यान रखना है

यानि जब भी आप YouTube पर Video Upload करते हैं

तो आपको कम से कम अपनी वीडियो को 720p या 1080p Quality Select कर लेना है और post कर देना है 

तभी आपकी YouTube चैनल Grow होने का Chamce हो जाता हैं 

3. Trending Hashtags लगाए

अपनी video को Viral करने के लिए आपको अपनी Video की Caption में कुछ Trending Hashtags Use कर लेना है

और कोशिश करना है कि एक Video में कम से कम 15 + Hashtags Use करना है 

इसके अलावा आपको अपनी वीडियो में अपनी Topic के हिसाब से Hashtags लगाकर Video Upload करना है 

यानि जिस Topic पर Video बनाए है जैसे : comedy, Entertainment, Editing, Shayari, Love, Tips and tricks,

Emotional, Motivational Video,  Inspiring Speech या Facts से related Video बनाते हैं

तो आपको इसी के अनुसार ही Video में Hashtags लगाना है

इससे आप जिस Topic पे Video बनाए हुए हैं उन्ही लोगो के पास Video भेज दिया जायेगा 

जिससे आपकी YouTube Channel एकदम तेजी से बढ़ने लगेंगे 

4. Video Upload करने का सही Time Set करे

YouTube channel ग्रो करने के लिए आपको एक अच्छा सा Time set कर लेना है

यानी जिस time पर ज्यादा लोग आपकी Topic से Related Video देखते हैं उसी Time पर Video Upload करना है 

या आप चाहे तो  सुबह में ( Morning ) 9Am से 11:30 Am के बीच Video Upload कर सकते है

और शाम को ( Evening ) 5 PM से 7M के बीच वीडियो अपलोड कर सकते है

इसके अलावा यदि आप जानना चाहते हैं कि किस Time पर Video Upload करना चाहिए

तो आप Yt studio App का इस्तेमाल कर सकते है 

इसके लिए आपको Yt studio open करना है इसके बाद आपको Analytics Icon पर Click कर लेना है 

अब यहां पर आपको Engagement का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है 

और यहां पर आपको Show हो जायेगा कि किस Time पर आपकी Video ज्यादा लोग देखते है और किस समय पे बहुत कम लोग Video देखते हैं 

और इस प्रकार से आप पता करके जान सकते है हमे किस समय Video Upload करना चाहिए 

तो इस तरह से आप पता करके आप आसानी से अपनी YouTube Channel को जल्दी से जल्दी Grow कर सकते है 

Conclusion ( निष्कर्ष ) 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी – YouTube Channel ko Grow kaise kare ? YouTube पर चैनल Grow करने के 4 तरीका – अच्छी लगी होगी

और इससे सम्बन्धित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: