Youtube

YouTube पैसे कैसे बनाता है ? जाने Youtube की कमाई कैसे होती है ?

YouTube पैसे कैसे बनाता है ? दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि YouTube कमाई कैसे करते हैं

यानि यूट्यूब पैसे कैसे कमाता है तो हम आपको इसके बारे पूरी जानकारी बताने वाले है

तो इसके बारे में जानने के लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से जान पाएंगे

YouTube पैसे कैसे बनाता है ?

Guys जैसा कि हम सभी जानते है कि YouTube एक Platform है जहा आप अपनी Channel Create करके Video डालते हैं

और Monetize होने पर इससे Earning भी करते है पर आपने कभी सोचे है की आखिर YouTube पैसे कैसे कमाते होंगे

तो दोस्तो हम आपको बता दें कि YouTube की कमाई कई जगहों से होती है यानि यूट्यूब को पैसे कमाने के कई सारे तरीके है

पर हम आपको ऐसे 4 तरीका बताऊंगा जिससे YouTube पैसे कमाते है – 

4 तरीका जाने ?

1. Advertising ( Ads ) के जरिए

YouTube की कमाई Advertising के जरिए ही हो जाती है क्योंकि जब आप यूट्यूब चलाते होंगे

और उसपे कोई भी Video देखते होंगे तो आप हर बार देखते होगें कि 16 Sec. या कम Seconds का Ads आते होंगे

तो ये ads के लिए YouTube को पैसे मिलते है यानि बहुत से कंपनिया अपनी Ads करवाने के लिए YouTube से संपर्क करते है

जिसके बदलें में इन Ads को Promote करने के लिए YouTube High Pay Charge करते हैं

जिससे उनको हर ads का लाखो रुपए मिलते है और इस प्रकार से YouTube ads से पैसे कमा लेते हैं

2. Sponsorship से

Sponsorship के जरिए भी YouTube की कमाई होती है 

क्योंकि आपने कई बार देखे होंगे कि जब भी YouTube Open करते हैं

तो उपर में किसी Music या Other चीज का बैनर दिख रहे होंगे 

और इस बैनर के लिए Youtube को पैसे मिलते हैं 

यानि कहने का मतलब है कि कई बड़े बड़े Youtuber अपने Songs, या New Video को Promote करने के लिए सबसे उपर में अपनी Video को दिखाते हैं

ताकि उनके नए विडीयो को अधिक से अधिक लोग Click करके देखे इससे उनके Video पे कुछ ही दिनों के Million में Views आने लगते है 

इसलिए अधिकतर लोग Sponsorship करवाने के लिए YouTube को बड़े Amount में पैसे देते हैं 

जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई आसानी से हो जाती है

3. Youtuber के जरिए

Youtube वाले Youtubers लोगो से भी बहुत पैसे कमाता है।

यानि Youtubers को Ads के Through जो पैसा मिलता है उसमे से Youtube का भी हिस्सा होता है।

Youtube Video पे जो Ads आता है और Advertiser उन Ads का सारा पैसा YouTube को देता है

Youtube के पास जो Total पैसा Advertiser के through मिलता है उनमें से 40-45% खुद रखता है और बाकी के पैसा Youtuber को मिलता है।

4. Youtube Premium से

Youtube Ads के अलावा Youtube Premium से भी काफी पैसे कमाता है

और Youtube पे जो Premium Membership का Option आता है उन Subscription का सारा पैसा Youtube को ही मिलता है

Youtube Membership से लोगो को बहुत फायदा होता है जैसे :-

Ads Free Videos

Background Play 

Youtube Video Free Download

Youtube Music Premium Free

इन सभी Benefit की वजह से लोग Premium Membership Purchase कर लेते है और ये सभी पैसा Youtube को मिल जाता है।

जिससे इनको इससे भी काफी कमाई हो जाता है।

Read More Article

YouTube shorts video se paise kaise kamaye?

5. Super Chat से

Youtubers को जो Super Chat/Sticker के through लोगो से Gift के रूप में मिलता है

तो वो Subscribers अपने Favourite YouTubers के लिए पहले खुद Sticker खरीदता है।

और जो भी पैसा Viewers/Subscribers Paid करते है उनमें से पुरा Youtuber को नही मिलता है।

इसमें से कुछ हिस्सा Youtube का भी होता है।

और बाकी के पैसे Youtuber को मिल जाता है।

और इस प्रकार से भी YouTube पैसे कमाता है 

Conclusion ( निष्कर्ष ) : 

दोस्तो YouTube से पैसे कमाने के जो हमने तरीका बताया हूं : Advertising ( Ads ) के जरिए, Sponsorship से पैसे कमाए, Youtuber के जरिए कमाए, Youtube Premium से कमाए, Super Chat से यूट्यूब पैसे कमाता है 

तो दोस्तो हमे आशा है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और अगर इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: