YoutubeYoutube Shorts

पैसा कमाना शुरु करने से पहले आपको कितने YouTube सब्सक्राइबर चाहिए ?

पैसा कमाना शुरु करने से पहले आपको कितने YouTube सब्सक्राइबर चाहिए । दोस्तो YouTube की क्रेटेरिया के अनुसार जब तक आपकी Youtube Channel Monetize नही होंगे तब तक आपको Youtube से पैसा शुरु नही होंगे

इसलिए सबसे पहले आपको Youtube में चैनल को Monetization ON करना होता है

और YouTube Channel Monetization करने के लिए आपको 2 Crateria Complete होना चाहिए

पहला कि आपकी चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए

और दूसरा कि आपके द्वारा अपलोड की हुई Totel Videos का Watchtime 4000 घंटे होने चाहिए

जैसे ही आप ये दोनो सर्त को पूरा कर लेंगे तो आप अपनी Channel को Monetize करके पैसे कमाना शुरु कर सकते है

और इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दें कि YouTube पर Subscribers का पैसा नहीं मिलता है

आपके Channel पे कितने Views आ रहें है वे मायने रखते हैं

क्योंकि youtube पर जितना ज्यादा view आयेंगे उतने ही फायदे होंगे

यानि जैसे ही आपकी video को देखने के लिए अधिक से अधिक Audience आने लगेंगे

तो Youtube उस पर ads रन करना शुरु कर देगा और Income Start हो जायेगा

तो चलिए हम इसे अच्छे से ( विस्तार से ) समझते हैं –

Youtube me kitne subscribe par paise milte hain

पैसा कमाना शुरु करने से पहले आपको कितने YouTube सब्सक्राइबर चाहिए ?

Guys ! YouTube subscribe का पैसा नही देता है और ना ही लाइक का पैसा देता है सिर्फ YouTube हमे views का पैसा देता है

और जानकारी के लिए बता दे YouTube अपनी तरफ़ से कोई भी पैसा नही देता है

क्योंकि YouTube एक Platform है

जिसपे लोग Video Upload करके कमाई करते है और ये पैसा हमे Ads के Through मिलते हैं

( View अधिक आने लगते हैं तभी आपकी विडीयो पे Ads आने लगेगें )

यानि जब आपकी video पे ज्यादातर लोग आने लगेंगे तो YouTube आपकी विडीयो पे ads रन कर देता है

जिसके बाद आपको पैसा मिलता शुरू हो जायेंगें

तो अगर आपकी भी वीडियो पे अच्छे खासे view आ रहे हैं तो आपको Income मिलना शुरु हो जायेंगे

पर फिर भी सवाल आता है कि कितने सब्सक्राइबर पे कितने पैसे मिलते होगें

यानि 1k subscriber होने पर कितना पैसा मिलता है या 10k, 100k subscriber ( Silver Play Button मिलने पर ) होने पे कितने पैसे मिल सकते हैं

और 1 million subscribe ( Gold Play Button मिलने पे) पे आखिर कितने पैसे मिलते होंगे

इसके अलावा 10 Million Subscribers ( Diamond Button मिलने पर ) पूरा होने पर कितने पैसा Earn कर सकते हैं

तो इसके हम आपको बता दें कि ये कोई Fix नही है कि आपको 1k, 10k, 100k, 1M. या 10M. सब्सक्राइबर होने पर इतने पैसे मिल जाते है

क्योंकि हर लोग अलग अलग Topic ( Defference Catogary ) पे Video बनाते हैं

जैसे कि कोई व्यक्ति Comedy Video बना रहे हैं और दूसरा व्यक्ति editing Video बनाकर Youtube पर Upload करते हैं

तो साफ सीधी अर्थ है कि आपकी Comedy Video पे अधिक view आयेंगे ना कि Editing video पे।

क्योंकि हर लोग Comedy Video देखते हैं उसपे ज्यादा View & Subscribe बढ़ते है

ये भी पढ़ें : 15000 महीना कमाने के लिए YouTube पर कितने Subscribers चाहिए ?

पर Editing video हर लोग नही देखते है इसलिए इसपे कम व्यू और Subcribers बढ़ेंगे

इसलिए ये आपकी Catogary पे निर्भर करता है कि आप किस Niche पे Video Upload करते हैं

उसी के हिसाब से Subcribers & Views पे पैसे मिलते हैं

यूट्यूब पर कितने View पे कितने पैसे मिलते है ?

YouTube पर पैसा Views से ही मिलता है जैसे कि अगर आपकी YouTube Channel पर 1k से 2k view है

तो आपको 1$ से 2$ मिलते हैं यानी Indian Currency में ₹157 Approx मिलता है 

और यदि आपकी channel पे 10k Views है तो आपको 5$ यानि ₹390 रुपए के आस पास मिलते हैं  

और अगर आपकी चैनल पर 100k View है तो आपको 8$ से 10$ के बीच पैसे मिलते हैं 

इसके अलावा 10 लाख view के आस पास है तो आपको 50k हजार के Approx में पैसे मिलते है 

और यदि 1 करोड़ Views है तो आपको 4 लाख मिलते हैं 

और अगर 10 करोड़ view है तो आपको 42 लाख के करीबन पैसे मिलते है 

अब यदी आपके Channel पे 100 करोड़ Views आते हैं तो आपको 4 करोड़ रुपए आसानी से मिल जाते हैं 

पर हां, ये आपकी Video की Majorly पे Depends करता है यानि आपकी Niche + Watchtime + Audience पे Depend करता है 

इसलिए आप जिस Topic पे Video बना रहे होंगे उसके अनुसार ये पैसा आगे पीछे भी हो सकती है 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये (पैसा कमाना शुरु करने से पहले आपको कितने YouTube सब्सक्राइबर चाहिए) जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: