Youtube से Live Stream करके पैसे कैसे कमाए 2023 ? जाने Full Information हिन्दी में
Youtube से Live Stream करके पैसे कैसे कमाए। Guys अगर आप भी YouTube पर Live Streaming करके महीने का लाखो रुपए कमाना चाहते हैं
तो हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाला हूं जिससे आप YouTube से Live आकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं
इसके अलावा हम यहां पर ये भी जानेंगे कि अगर आपकी YouTube पर कोई Gaming Channel है और आप Live आना चाहते है तो कैसे आ सकते हैं
यानि आप Android Games को YouTube पर Live Stream करना चाहे तो कैसे कर सकते हैं
तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पायेंगे
YouTube Live Streaming Requirements ?
दोस्तो YouTube पर Live Streaming हर लोगो को नही मिलता है
आपको Youtube पे Live Streaming करने के लिए आपको कुछ Elegibility या यू कहे तो Requirements पूरा करना होता है
1. At least 50 Subscribers
At least 50 Subscribers का मतलब है कि आपको Youtube पे live streaming Start करने के लिए कम से कम 50 Subscribers होना ही चाहिए
क्योंकि Youtube की Team के अनुसार Youtube पर कोई पे Niche पर Live करने के लिए कम से कम 50 Subscribers होना ही चाहिए
तभी आपको Youtube पर Live Streaming Start हो पायेगा
2. No live streaming restrictions
दूसरा Requirement है कि No live streaming restrictions within the last 90 days on your channel
यानि आपके Channel पर कोई भी Copyright restric नही होना चाहिए
और अगर कभी आपके Channel पर Copyright restric आया भी है तो 90 दिन हो जाना चाहिए
यानि जिस दिन Youtube पे Copyright restric आया भी होगा तो 90 दिन पूरा होना चाहिए
और अगर 90 दिन पूरा नही हुआ है तो आपको इसके लिए 90 दिन के लिए रुकना है
इसके बाद Youtube पे Live Streaming के लिए Elegible होंगे
3. To verify your channel
यहां पर To verify your channel का मतलब है कि आपको अपने Mobile Number को Youtube Channel से Verify कर लेना है
ताकि youtube पे Live आसानी से आ पाए
और यदि आप अपने चेनल से Mobile Number Verify नही किए हैं आपको कई Problem झेलना पड़ सकता है
जैसे कि आप Youtube पर Live Stream नही कर सकते हैं और YouTube पे Custom Thumbnail नही पर सकते हैं
इसलिए अपने Channel से Mobile Number Verify कर लेना है
4. To enable live streaming wait 24 hours
“ To enable live streaming you may need to wait 24 hours before you can start your first live streaming ”
जब आप उपर में बताई गई है Steps को Complete कर देंगे
तो इसके बाद आपके YouTube पर Live Streaming Start होने के लिए 24 घंटे रुकना है
क्योंकि Youtube पर First Time Live Streaming Start करने में 24 घण्टे wait करना है
फिर इसके बाद आपको Live Streaming Start हो जायेगा
जिसके बाद आप आसानी से YouTube पर Live आ सकते हैं
5. An Android 5.0+ Device
इसके अलावा आपको एक ओर भी Requirements करना है वो है
कि आपका Android device 5.0+ Device का होना चाहिए जो कि सभी का मोबाइल 5.0 + का होता है
YouTube Channel पे Live Stream करने से पहले जाने ?
यदि आप YouTube पर Live Streaming करके पैसे कमाना चाहते है
तो आपको सबसे पहले कुछ महत्वपूर्ण Points को ध्यान में रखना है जैसे,
-
अधिक Views & Subscribe होना चाहिए
अगर आप YouTube पर Live Streaming करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके Channel पे अधिक Views & Subscribe होना चाहिए
-
Best Catogary वाली Channel होना चाहिए
यदि आपके Channel पे Views & Subscribers कम हैं
पर यदि आपकी Video की Catogary अच्छी है तो तब आसानी से आपको Views & Subscribe मिल जाएंगे
-
Daily Live Streaming करना होगा
यदि आप YouTube Live Streaming से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Daily Live Streaming करना होगा
-
Live Stream करते टाईम Audience Engage करे
जब आप Live Streaming करेंगे तो आपको खासकर अपने ऑडिएस को Enagage करना है
यानि लोगो को अपनी Live Streaming के ओर आकर्षित करना है जिससे आप अच्छी खासी Earning कर सके
Youtube से Live Stream करके पैसे कैसे कमाए ?
YouTube से Live Streaming करके पैसे कमाने के तो ऐसे तो बहुत से तरीके है
पर हम आपको ऐसे 4 तरीके बताने वाले है
जिससे आप आसानी से live streaming करके लाखो रुपए तक कमा सकते हैं
1. Super Chat & Super Sticker से
Guys! YouTube पर जब आप Live Streaming Start करते हैं
तो आपको कई सारे Audience मिलते हैं जिसमे कई सारे लोगो को जब आप Live Streaming के जरिए कुछ बताते हैं या कुछ अलग दिखाते हैं
जिसमे लोगो को आपकी लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो पसंद आते हैं तो आपको कुछ Super Chat या Super Sticker देते हैं
यहां पर Super Chat या Super Sticker का मतलब है कि आपकी Live Streaming, Audience को पसन्द आते हैं
तो इसके बदलें में आपको कुछ Super Sticker भेजते हैं जिसके बदले में Youtube के तरफ से पैसे मिलते है जिससे आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं
2. Games को Live Streaming करके –
दोस्तो YouTube पर Live Streaming करके पैसे कमाने का सबसे Best तरीका है Youtube पर Gaming Channel
यानि अगर आपका यूट्यूब Channel, Gaming से है तो आप इससे दुसरे Catogary से दोगुनी तक पैसा कमा सकते हैं
क्योंकि इसपर आपको अच्छे खासे Views आते हैं जिससे कि आपको कई सारे Super Chat के माध्यम से अलग अलग व्यक्ति अपने हिसाब से पैसे देते है
अगर किसी व्यक्ति को आपकी Live Gaming अच्छी लगती है तो हजारों रुपए भी एक बार में मिल जाता है
तो अगर आप भी YouTube पे Gaming Live Streaming करना चाहते हैं कर सकते हैं
और वैसे तो आपने Youtube पे आप बहुत से लोगो को PUBG Game Live Streaming करते देखा होगा
जैसे – Dynamo Gaming Channel, Prash Gaming Channel, Technogaming या CarryMinati को ये सभी लोग अपने Youtube Channel पे रोज Pubg Game Live Stream करते है |
तो आप भी सोचते है कि मैंने भी अपने Smartphone से अपने YouTube Channel पे PUBG Game Live Streaming करू तो ये पोस्ट आप के लिए है –
तो YouTube पर Games से Live Streaming करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले,
YouTube उन active channels के लिए ad monetization (YouTube Partners program) प्रदान करता है
जो genuine और उपयोगी content प्रदान करते हैं। एक बार एक चैनल 1,000 subscribers और 4,000 वॉच घंटे तक 12 महीनों (last) में पहुंच जाता है,
ये भी पढ़े :-
15000 कमाने के लिए YouTube पर कितने Subscribers चाहिए होते है ?
तो वह program में शामिल होने के लिए review किया जाता है। एक बार जब आपका चैनल YouTube partner program के लिए approved हो जाता है,
जब भी कोई आपके upload किए गए वीडियो को YouTube पर देखता है, तो आप पैसे कमाते हैं।
और यह कुछ decent धनराशि है जिसके बारे में हम यहां बात कर रहे हैं।
उदाहरण के लिए, मेरे YouTube चैनल पर, मेरे पास 292 वीडियो हैं, और अब तक मैंने इन वीडियो से $5000 की कमाई की है।
Game की लाइव स्ट्रीम YouTube Channel पर कैसे कर सकते हैं?
यदि आप Game का Live Streaming YouTube पर करना चाहते हो
तो आपको YT gaming नाम से Play Store पर एक App ( ऐप ) मिल जाएंगे जिसको आपको अपने Mobile में Download कर लेना है
और अगर कोई व्यक्ति YouTube पर GTA गेम का गेम Play Store से Upload करके डालता है, तो क्या उसका चैनल मोनेटाइज होगा?
क्या आप जानते हैं कि लोग games खेलकर पैसा कमाते हैं?
जी हां, games खेलकर। कौन जानता था कि यह एक reality होगी!
यह मुझे भी unbelievable लगा, लेकिन यह सच है।
जब मैं YouTube, Twitch या अन्य जगहों पर लोगों को अपने gameplay को stream करते देखता था, तो मुझे लगता था कि वह इसे fun के लिए करते हैं।
ये भी पढे :-YouTube पैसे कैसे बनाता है जाने YouTube कमाई कैसे करते हैं?
पर मैं आश्चर्यचकित तब हुआ हुआ कि इस मजेदार activity के अलावा, कई YouTubers भी पैसा कमाते हैं।
और यह आपके सहित किसी के भी द्वारा किया जा सकता है।
यह tutorial इस बारे में है कि आप YouTube पर mobile games को कैसे stream कर सकते हैं (वर्तमान में केवल Android devices के लिए काम कर रहे हैं)।
एक बार जब आप इस बात से aware हो जाते हैं कि YouTube हमें अपने video content को monetize कैसे करने देता है, तो अगला लक्ष्य content posting है।
यदि आप एक gamer हैं, तो आप इस tutorial को पसंद करने वाले हैं। आप इसे अपने gaming buddies के साथ साझा करें
ताकि वे passive income कमा सकें या उन्हें YouTube पर अपने gaming skills को दिखाने में मदद कर सकें। Win-win!
Twitch सबसे लोकप्रिय social network है जहां आप अपने gameplay को stream करने के लिए पैसे कमाते हैं।
YouTube भी इसमें शामिल हो गया, और Facebook अभी शुरू हुआ है।
ये भी पढ़े :- YouTube पैसे कब देता है और कितने Subscribe पर पैसे देते हैं ?
मैं कुछ games का बहुत बड़ा fan हूं जैसे Counter-Strike, Call of Duty और हाल ही में PUBG (Playerunknown’s Battlegrounds) खेलना शुरू किया है।
जब मैं अपने मोबाइल पर PUBG खेल रहा था, तो मैं सोच रहा था कि मैं इस गेम को YouTube या पर live कैसे stream कर सकता हूं।
कुछ research करने पर मुझे OBS software (Open Broadcaster software) के बारे में पता चला. OBS को set up करना एक मज़ेदार चीज़ की तरह लग रहा था,
लेकिन मैंने सोचा कि यह Android device games को stream करने के लिए कैसा होगा।
इससे पहले कि मैं इसमें गहराई से उतरता, मैंने YouTube gaming app के बारे में सीखा जो Android devices के लिए उपलब्ध है।
इस मुफ्त app का उपयोग करके, आप अपने YouTube channel पर किसी भी Android game या app को live stream कर सकते हैं।
यह शायद सबसे आसान तरीका है आपके Android games या अन्य किसी चीज को screen से YouTube पर live stream करने का।
केवल limitation यह है कि आप केवल YouTube पर stream कर सकते हैं।
3. Views के जरिए
अगर आपकी YouTube Live Streaming में अधिक Audience आते हैं तो इससे भी आपको पैसे मिलते हैं
यानि जितना ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो में Audience आयेंगे उतने ही ज्यादा आपके लिए फायदा है
क्योंकि यूट्यूब वाले Viewers का ही पैसा देता है यानि जितना Views उतना ज्यादा Earning
इसलिए अगर आप Youtube Live Streaming से पैसे कमाना चाहते हैं
तो आपको Views कैसे भी करके बढ़ाना है तो इसके लिए आप चाहे तो लोगो को अपनी Catogary से जुड़ी Live Streaming में आके लोगो की Problem को समाधान कर सकते हैं
जिससे लोग ओर भी ज्यादा आपके Live Streaming से जुड़ेंगे
और इस तरीके से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
4. Promotion/Sponorship से
कई लोग Youtube पर Promotion/Sponorship करवाना चाहते हैं या कई बड़े बड़े कम्पनी अपनी Product Servive करने के लिए अपनी Product को स्पॉन्सर करवाते हैं
जिनके बदले में Youtuber को अच्छी खासी कमाई हो जाती है
तो अगर आप भी इस प्रकार से किसी भी सामान को Sponsorship करते हैं तो आपको भी उन कंपनियों के तरफ से पैसे मिल सकते है
तो इसके लिए बस अपनी YouTube Open करना है इसके बाद Plus icon पर Click करके Go live में चले जाना है
अब यहां से आपको अपनी Title डालना है यानी किस Tilte के लिए आप live streaming करना है वो Title को डाल देना है
जिससे Audience को पता चल सके कि आप किस प्रकार की लाइन स्ट्रीमिंग Start कर रहे है
जैसे कि अगर आप किसी की Sponosrship करना चाहते हैं तो वैसे ही Type का Title डाल लेना है
जिससे कई कंपनी अपनी सामान को Sponsorship करवाने के लिए आपके Live Streaming पर आयेंगे और Deal के हिसाब से पैसे मिल जायेंगें
जिससे कि आप आसानी से अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं
तो इन सभी तरीकों से आप आसानी से Youtube पर Live Streaming करके पैसे कमा सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी Youtube से Live Stream करके पैसे कैसे कमाए। > अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।