Youtube

क्या YouTube 100 डॉलर होने पर ही खाते में पैसा भेजता है। जाने Full Process हिंदी में?

दोस्तो अगर आप भी यही जानने वाले है कि क्या YouTube 100 डॉलर होने पर ही खाते में पैसा भेजता है ?

तो वहीं हम आपको इस Post में पूरे Information बताने वाले है

जिसकी सहायता से आपकी सवालों का जवाब मिल जायेगा

इसे भी पढ़ें:- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं?

इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि कैसे कैसे YouTube  किस प्रकार लोगो को पैसे Transfer करता है

तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

क्या YouTube 100 डॉलर होने पर ही खाते में पैसा भेजता है ?

हां, YouTube केवल 100$ डॉलर होने पर ही खाते ( Bank ) में पैसे भेजता है

क्योंकि YouTube पर जब तक 100$ पूरा नही होता है आपके खाते में YouTube Team वाले पैसे नही भेज सकते है

और जानकारी के लिए बता दूं कि चाहे आपकी जितनी भी Views & Likes और Followers क्यों ना हो जाए

आपको पैसे खाते में तभी आयेंगे जब आपके 100$ Doller पूरा हो जाता हैं

इसके अलावा जब तक आपके 100$ पूरा नही होता है तब तक आपके पैसे Google Adsense में जमा रहता है

और जैसे 100$ पूरा हो जाता हैं तो आपको इसी के हिसाब से लगभग 7000 – 8000 रूपए खाते में भेज दिया जाता है

फिर इसके बाद YouTube पर जैसे जैसे Views बढ़ेंगे उसी के हिसाब से YouTube पैसे भेजते रहते है

YouTube 100$ होने पर पैसे कैसे भेजता है  ?

YouTube अपने Youtubers को तभी पैसा भेजता है जब वे अपने Channel से 100$ डॉलर कमा लेता है

फिर जेसे ही Account में 100$ डॉलर होते ही Google दिए गए Address ( पते ) पर एक Pin भेजा जाएगा अब हमे इस Pin को Verify करना होता है

जैसे ही Pin Verify हो जायेगा इसके बाद google bank account में भारतीय मुद्रा में 100 डॉलर, लगभग 7977 रूपये (Approx) भेज दिया जायेगा 

और जानकारी के लिए बता दें कि डॉलर की संख्या हमेशा बदलती रहती है

इसलिए 100$ Doller को भारतीय मुद्रा में भेज दिया जाता हैं 

और इस प्रकार से YouTube पर 100$ Doller होने पर भेज दिया जाता हैं 

क्या YouTube Subscribe & Like, Views का पैसा देता है ?

दोस्तो हम आपको बता दें कि YouTube कभी भी पैसे नही देते हैं

क्योंकि ये एक Platform है जिसपे हम Video Upload करके अपने Channel के Through Earn करते हैं

जब आपका Channel पर अधिक Views & Subscribe बढ़ने लगते है

तो आपको कई कंपनियों के तरफ से ads Promotion का Offer आने लगता है

और ये Ads Promote करवाने के लिए आपको ढेरों सारे पैसे देने के लिए भी तैयार होते है

पर Guys हम आपको बता दें कि YouTube कभी भी Subscribe का पैसा नही देता है

और ना ही Likes का देता है सिर्फ हमे Views का ही पैसा देता है

पर यदि आपने अपनी Youtube Channel Monetize नही किया है

और Google Adsense Approved नही करवाये हुए है

तो आपको YouTube से कुछ भी पैसे नही मिलेंगे चाहे आपके Channel पर 1000, 10k, 100k और 1 Million से अधिक Subscribe क्यों ना हो

और चाहे जितनी Views क्यू ना हो जाए आपको पैसे नही मिल सकते है

इसलिए YouTube पर तभी पैसे मिलेंगे जब आप अपनी चैनल को Monetize करवाके Google Adsense Approved हो जाते है तभी आपको YouTube पैसे देते हैं

और ये जानकारी के लिए बता दूं कि ये Information इसलिए बताए है

ताकि YouTube पर अधिक Views & Subscribe होने के बाद पैसे खाते में आने में दिक्कत न हो 

Conclusion

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( क्या YouTube 100 डॉलर होने पर ही खाते में पैसा भेजता है ? ) अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

One thought on “क्या YouTube 100 डॉलर होने पर ही खाते में पैसा भेजता है। जाने Full Process हिंदी में?

  • I stumbled upon this post and found it to be a great resource. Thanks for sharing!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: