अपने YouTube चैनल के वीडियो को कैसे वायरल करें ? 100% Working Tricks
अपने Youtube चैनल के वीडियो को कैसे वायरल करें ?-
दोस्तो अगर आपके भी YouTube Channel/Account पर daily Video या रोजाना short Video Upload करने के बाद भी अच्छे खासे Views नही आ रहे हैं
जिसके कारण आपकी अभी तक कोई भी Video Viral नही हुआ है
तो वही हम आपको इस Post में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आपकी कुछ ही दिनों में अपनी YouTube Channel की Video को Viral कर सकेंगे
तो इसके लिए हमे इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी हमे अच्छे से समझ में आ पायेंगे
YouTube Channel के Video को कैसे Viral करें ?
आज के समय में अधिकतर लोग पैसे कमाने के लिए Youtube Channel Create करके अपनी Video बनाकर Post करते हैं
पर अधिकतर Youtubers वालो का यही Problem होता है कि उनके Video पे बहुत कम Views/Likes आते हैं
जिनके वजह से उनके यूटयूब Video Viral नही हो पाती है और ज्यादातर ये Case New Youtubers वालो के साथ होता है
और यदि आप भी Youtube पर नए Channel बनाकर अपलोड करते है और ज्यादा Views/ Subscribe नही बढ़ रहे है
तो हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है अगर आप इन तरीकों को अच्छे से Use करते हैं तो इससे आपकी Video पर लाखो मिलियनों में Views आना Start हो जायेगा
और 24 घंटो के अंदर में ही आपकी Video Viral हो जायेंगें
और जब आपकी एक बार भी Video Viral हो जाएंगे तो अपनेआप ही लाखो + Subscribe बढ़ने लगेंगे
YouTube Video को Viral करने के 6 तरीके ?
1. Video Posting
YouTube channel के वीडियो को वायरल करने के सबसे Best तरीका है : Video Posting
यानि यूट्यूब पर आपको Daily Video Post करना है चाहे आपकी Video पे Views, Likes आए या ना आए
आपको रोजाना Video Upload करते रहना है ताकि लोगो को लगे कि आप YouTube पर Regular Active रहते हैं
और आपकी रोज की वीडियो को देखने के लिए Subscribe भी कर दे ।
और कोशिश करना है कि आप Regular कम से कम 3 – 4 Video Upload करना है ताकि आपकी Video जल्दी से जल्दी Viral हो सके ।
इसके अलावा आपको ध्यान रखना है कि खुद की Youtube की Channel के Video को ना देखे
यानि अपनी वीडियो को Youtube की जिस Channel पर Upload करते हैं उस Channel से अपनी खुद की Post की हुई विडियो को न देखे
क्योंकि अधिकतर लोग अपनी यूट्यूब की हर वीडियो पे कितने Likes, Views आए है
इन सभी को देखने के लिए अपने ही channel को Open करके खुद की वीडियो देख लेते है जिसके कारण आपकी वीडियो पे Views आना बंद हो जाता हैं
इसलिए इन बातो पर आपको ध्यान देना है तभी आपकी youtube Vdieo Viral हो सकेंगे
तो इस तरीके से आप अपनी youtube Video को Viral कर सकते है
2. Quality Content
अपने Youtube चैनल के वीडियो को कैसे वायरल करें ?- अब आपको यहां पर ध्यान रखना है कि जब आप YouTube पर Video Post करते है
तो आपको अपनी Video की Quality Content अच्छा रखना है ताकि लोगो को आपकी Video खूब पसन्द आए
इसलिए सबसे पहले आपको अपनी वीडियो की Content पर Focus करना है
और अगर आप Youtube पर जल्दी Video Viral करना चाहते हैं तो आपको short Video बनाना चाहिए
क्योंकि आज के समय अधिकतर लोग Shorts Video देखना पसंद करते हैं और इसके साथ आपको ऐसा Topic चुनना है जो दूसरों से कुछ हट कर हो
या आप चाहे तो Conmedy, entertainment, News, Love, Tips and tricks या Facts से related Video Upload कर सकते है
क्योंकि इन सभी टोपिको पर ज्यादा chance होता है Video Viral होने का
इसके अलावा जब आप YouTube पर Video डालेंगे
तो उस समय आपको ध्यान देना हैं कि आपको कम से कम 720p , 1080p Quality Select करके Upload करू
क्योंकि अधिकतर लोग Video की Quality देखकर ही Video देखना पसंद करते है
इसलिए आपको अपनी वीडियो की क्वॉलिटी अच्छी रखना है
ताकि अपने Youtube चैनल के वीडियो Viral हो जाए
3. Title & Description
YouTube पर Vdieo वायरल होने के लिए Title और Description भी जरूरी होती है
यानि जब आप YouTube पर कोई Upload करेंगे
तो उस टाइम जिस Topic पर Video बना रहे है उस Topic का Tilte अच्छा रखना है जिससे लोगो को Search ingene में आ सके ।
इसके अलावा आपको अपनी Video की Description में अपनी Niche के अनुसार एक अच्छा Line लिखना है ताकि लोगो को पढ़ने में अच्छा लगे
इसलिए यदी आप Reality में अपने YouTube की Vdieo को Viral करना चाहते हैं
तो आपको अपनी Video की Title और Description अच्छा रखना है
अब यहां पर अपनी यूट्यूब Video को Viral करना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो में कुछ Trending Hashtags Use करना है
यानि आपको अपने Topic के हिसाब से कम से कम 1 Video में 15+पॉपुलर हैशटैग्स Use करना है
और यहां पर आप जिस Topic के अनुसार Video बनाते हैं उसी Type का Hashtag लगाना है जैसे : यदि आप कॉमेडी वीडियो बनाते हैं
तो आपको #Comedy, #Fun, #Entertainment , #Funnyvideo जैसे कुछ Hashtag का इस्तेमाल कर सकते है
इसके अलावा वीडियो में Hashtags लगाने से पता चलता है कि आप किस Topic पर Video बनाए है और इसी के हिसाब से आपको Video Upload करना है
तो इस प्रकार से आप #Hashtags लगाकर अपनी वीडियो को Viral कर सकते है
5. Focus On Timing
अब यहां पर सही Time पर Video Upload से भी आपकी वीडियो Viral होता है
इसलिए जब भी आप YouTube पर कोई Video Upload करते हैं तो आपको एक time Fix कर लेना है
जिससे आपकी जितनी भी Subscribe होंगे उसे पता चल जायेगा कि आप किस Time पर Video Post करते हैं
और इसलिए आपको Video Upload करने का एक अच्छा सा Time Set कर लेना है
जिस टाईम पर अधिक लोग YouTube पर Active रहते हैं उस Time पर Video Post करना है
और जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपको Youtube पर Video Post करने का सही Time नही पता है
तो हम आपको बता दें कि YouTube पर Video Upload करने का Best Time : शाम को 6PM का होता है
और यदी आप अपने Channel के हिसाब से जानना चाहते हैं कि किस Time पर ज्यादा लोग आपकी Video को देखता हैं
तो इसको Check करने के आपको Ytstudio App में जाना है और यहां पर आप Check कर सकते है कि किस Time पर आपकी ज्यादा Audience Active रहती है
और इस तरह से पता करके आप Youtube पर Video Post कर सकते है इससे आपकी Video तुरंत ही Viral हो जायेंगे
6. No Upload On Copyright Video
YouTube की Video Viral करने के लिए आपको ध्यान रखना है कि दुसरो की Video को आप अपने YouTube channel पर कभी भी अपलोड नही करना है
नही तो इससे आपकी Channel पर Copyright Claim का Problem हो सकता है
जिसके कारण आपकी जितनी भी Subscribers, Views होंगे वो सारी हट जाएगा
इसलिए आपको इस बात का बहुत ही खासकर ध्यान देना है कि किसी का भी Duplicate Video को अपने Channel पर Upload ना करे इससे आपकी Video कभी भी वायरल नही हो पायेंगे
और इसलिए आपको अपनी खुद की बनाई हुई Video ही Upload करे
इससे आपकी Face value बनती है और साथ ही आपकी वीडियो Viral होने का Chance बढ़ जाता हैं
ये भी पढे :- YouTube Channel Grow कैसे करें
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी- अपने YouTube चैनल के वीडियो को Viral कैसे करें ? – अच्छी लगी होगी
और इससे Related कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें
Thanks