Youtube

youtube channel grow kaise kare : best tips and trick se jane

youtube channel grow kaise kare । दोस्तो यदि आप अपने Youtube channel Grow करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं वही हम इस पोस्ट में जानेंगे

इसके अलावा हम यहां पर ये भी जानेंगे कि कैसे आप Youtube channel पर Subscribers, Likes, Views को जल्दी से जल्दी Grow कर सकते हैं

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से अपने Youtube channel को Grow करने में सफल हो पायेंगे 

अपनी YouTube Channel को grow करना काफ़ी आसान है पर इसके लिए कुछ बातो को खासकर ध्यान रखना है तभी आपकी Channel Grow होने में Success हो पायेंगे

Contents hide

YouTube Channel Grow ना होने का कारण ?

यूट्यूब चैनल ग्रो करे

  • अपनी चैनल से खुद की Video ना देखे

कई लोगो का YouTube channel grow ना होने का सबसे बड़ी वजह यहीं है खुद की Channel से Video देख लेते है

यानि जिस Channel पे YouTube की Video Upload करते हैं

उसी Channel से अपनी Publieh की हुई Video को देख लेते है

जिसके कारण उनकी वीडियो पे अच्छी खासी Views नही आ पाती है और उनके Channal Grow नही हो पाती है 

  • दूसरों की Video Copy करके Publish ना करे 

अब यहां पर ध्यान रखना है कि दूसरों की Video को अपने Channel पर Upload नही करना है

नही तो इससे आपका Channel पे Copywright Claim आ सकता है

इसके अलावा कई लोग तो दूसरे की Video को अच्छे से Edit करके Upload कर देते है

तो हम आपको बता दें कि ऐसा करने से आपकी वीडियो तो Grow हो सकती है

पर ज्यादा Views आने की संभावना कम होती है और जब आपकी वीडियो पे ज्यादा Views ही नहीं आ पायेंगे तो Earning भी नही हो सकती है 

इसलिए अगर आप खुद की Content Publish करते है तो पूरा चांस है कि आपकी Youtube Channel Grow हो सकती है 

तो यदी आप भी अपनी YouTube चैनल को grow करू तो ये गलतियां बिल्कुल भी नही करना है

  • गलत तरीके से Subscribe & Views बढ़ाने से दूर रहें

अब कई लोग तो अपनी YouTube Channel को जल्दी से जल्दी Grow करने के लिए गलत Subscribers & Views का Use करते हैं

यानि अधिकतर Users अपनी Youtube Channel को Grow करने के लिए फेक website/Apps का उपयोग करके Views, Likes & Subscribe Gain कर लेता है

पर इससे उनकी Channel Demonetization हो जाता हैं और ऐसी Channel कभी भी Grow नही हो पाता है

इसलिए आपको अपनी चैनल पे Views, like & Subscribers बढ़ाने के लिए ऐसी कोई भी फेक website & Apps का Use नही करना हैं

तभी आपकी YouTube Channel ग्रो हो पायेंगे

तो Guys! अब जानते हैं की कैसे हम अपनी YouTube पर Channel Grow कर सकते है 

यूट्यूब पर जल्दी ग्रो कैसे करें? How To Grow YouTube Channel ?

YouTube grow kaise kare

YouTube Channel को हर कोई Grow करना चाहते हैं पर हो नही हो पाता है

तो अगर आप भी अपनी Youtube channel grow करना चाहते हैं

यानि अपनी वीडियो पे लाखो करोड़ो Views, Likes और Subscribers बढ़ाना चाहते हैं

तो आपको कुछ बातो पर ध्यान रखना है जैसे कि अपनी YouTube Channel पर खुद की Content Publish डाले

यानि किसी की Video को अपने Youtube channel पे बिल्कुल ना डाले

नही तो इससे आपकी Youtube channel Grow नही हो पायेगा

और इसके अलावा आपको खासकर ध्यान रखना है कि अपनी Publish को कभी भी Promote नही करना है

और ना ही अपनी Video पे ज्यादा Views, Likes लाने के लिए कोई फेक App का Use नही करना है

नही तो इससे आपकी Youtube channel Grow नही हो पायेगा youtube channel grow kaise kare

YouTube channel ko grow karne ke liye kuch tips aur strategies hai. Yahan kuch pramukh tarike diye gaye hain:

  • Quality Content:

Apne channel par high-quality content banayein. Dhyan dein ki aapki videos informative, entertaining, aur engaging ho. Aap apne audience ke interests aur preferences ke baare mein research karein aur uske hisaab se videos create karein. 

इसे भी पढ़े :- 

  • Video Optimization:

Video optimization bahut important hai. Apne video titles, descriptions, tags, aur thumbnails ko optimize karein. Use relevant keywords, attractive thumbnails, aur compelling descriptions, taaki aapke videos search results mein jyada dikhayi dein.

  • Regular Uploads:

Regularity bahut zaroori hai. Apne channel par regular videos upload karein. Consistency maintain karna, audience engagement aur channel growth ke liye bahut helpful hota hai.

  • Collaboration:

Apne niche mein dusre popular creators ke saath collaboration karein. Isse aapke channel ki visibility badhegi aur aapko unke subscribers tak pahuchne ka mauka milega. Iske alawa, cross-promotion karne se bhi aap apne channel ki reach ko increase kar sakte hain.

  • Audience Interaction:

Apne audience ke saath interact karein. Comments ka jawab dein, unke suggestions aur feedbacks ko dhyaan se suniye. Isse aapke subscribers aapke channel ko connected feel karenge aur aapki videos ko share karne ke chances badhenge.

  • Social Media Promotion:

Apne videos ko social media platforms par promote karein. Aap apne channel ko Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, aur anya platforms par share kar sakte hain. Isse aap apne channel ki visibility badha sakte hain aur naye viewers ko attract kar sakte hain.

  • SEO and Keywords:

Apne videos ke liye sahi SEO practices aur keywords ka istemal karein. Keywords research karein aur apne videos mein unko effectively incorporate karein. Isse aapke videos search results mein upar aane ke chances badhenge.

  • Thumbnail Optimization:

Apne video thumbnails ko attractive aur eye-catching banayein. Thumbnail, video ko click-worthy banata hai. Isliye, high-quality images aur appealing graphics ka istemal karein. 

इसे भी पढ़े :- 

  • Promotion through Blogging:

Apne YouTube channel ke videos se related blog posts likhein aur use apne blog ya website par share karein. Isse aap apne YouTube channel ko promote kar sakte hain aur organic traffic bhi generate kar sakte hain.

  • Paid Promotion:

Agar aapke paas budget hai, toh aap YouTube advertisements aur influencers ke through apne channel ko promote kar sakte hain. Isse aapko immediate visibility aur subscriber growth mil sakti hai. 

और इस tips से आप आसानी से अपनी यूट्यूब चैनल grow कर सकते हैं 

इसके अलावा भी हम आपके लिए ऐसे Popular 10 तरीके भी जानते हैं जिससे कि आप Youtube channel Grow कर सकते हैं 

Best 10 तरीका – 

यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें

1. किसी एक Topic पे Video बनाएं 

YouTube Channel Grow करने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है कि आप अपने Youtube Channel पे किसी एक Topic का चुनाव करे 

यानि कि आपको अपने Channel Grow करने के लिए एक ही Topic पर Video बनाकर Publish करे तभी आपकी यूट्यूब चैनल ग्रो हो पाएंगे 

क्योंकि कई लोगों का YouTube Channel Grow ना होने का यही कारण है कि वे लोग अपने Youtube पर अलग अलग Topic की Video एक ही Channel पे डाल देते हैं

जिसके वजह से उनकी Video कभी भी Viral नही हो पाती है

और जब आपकी वीडियो वायरल नही होंगे तो आपकी YouTube Channel कैसे कर सकते हैं

इसलिए आपको अपनी Youtube channel पे एक ही Topic पे Video Upload करना है

जैसे कि अगर आप कोई Comedy, Entertainment, funny, jokes जैसे Video बनाते हैं

तो आपको बस इसी प्रकार की ही Video Upload करना है

इसके अलावा अगर आप Editing से Related Video बनाते हैं

तो आपको बस Editing से जुड़ी Video ही Publish करनी है 

या अगर आपको Love, story, Heart, Heart song, जैसे Video बनाते हैं तो आपको अपनी Channel पे इसी प्रकार के ही वीडियो Publish करनी है 

तभी आपकी YouTube Channel Grow हो पायेंगे 

इसके अलावा जब आप अपनी चैनल पर किसी एक ही Topic पे Video बनाते है तो इससे आपकी चैनल पे एक ही जैसी Viewers & Subscribers भी मिलेंगे 

और इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपनी YouTube channel Grow कर सकते हैं 

2. Regular Video Publish करे

Youtube channel Grow करने का ये भी तरीका सही है इसके लिए बस आपको अपनी Youtube channel पर Daily Video Publish करना है

और ध्यान रखना है कि आपको Daily Video Publish करने का ये मतलब नहीं है कि

जैसा चाहे वैसा वीडियो बनाकर रोज Publish कर दू आपको अपनी वीडियो की Quality Content पर Focus करना है

तभी आपकी Video Grow हो पायेगा और यदि आपके पास समय मिलता हैं

तो आपको Daily कम से कम 2 – 3 Video जरूर Upload करना है इससे ज्यादा Chance बढ़ सकता है आपकी YouTube Channel Grow होने में ।

और यदि आपके पास ज्यादा Time नही मिलता है तो आपको रोज कम से कम 1 Video जरूर Upload करना है तभी आपकी Youtube channel Grow कर पाएंगें

इसके अलावा आपको खुद की Face value ही Video डालना है

यानी कहने का मतलब है कि आपको अपनी खुद की बनाई हुई Video ही Publish करना है तभी आपकी Video रैंक कर पाएंगें

क्योंकि यदि आप किसी दूसरे की Video को Copy करके अपनी Youtube channel पे डालते हैं

तो इससे आपकी Channel कभी भी Grow नही कर पाएगा

इसके अलावा आपको अपनी वीडियो की Content Quality पे खासकर ध्यान रखना है

क्योंकि अगर आपका वीडियो का Content Quality अच्छा नहीं रहेगा तो कभी भी आपकी Youtube channel Channel Grow नही हो पायेगा

इसलिए अगर आप अपनी Youtube channel Grow करना चाहते हैं

तो आपको बताई गई कुछ बातों पर ध्यान रखना है तभी आपकी Youtube channel जल्दी से जल्दी Grow हो पायेगा

3. Video Quality पे Focus करे 

जैसा कि हमने बताए है कि Youtube Channel तभी Grow हो सकता है

जब आपकी वीडियो की Content सही होगा और आपकी Video की Quality अच्छी होंगे तो आपकी चैनल आसानी से Grow कर सकता है 

इसलिए जब भी आप Youtube पे Video बनायेंगे तो अच्छा Camera का Use करना है

और याद रखना है कि आपको कभी भी Youtube से Video नही बनाना है 

तो अगर आपकी मोबाइल की Camera सही है तो सबसे पहले अपनी Mobile से अच्छा Quality की Video बना लेना है  तभी आपको Publish करना है

क्योंकि अधिकतर अच्छी Quality की Video ही देखना पसन्द करते है 

इसलिए आपको भी अपनी Video की Quality अच्छी रखनी है 

इसके अलावा आपको अपनी Youtube Settings में जाके Video Quality Preferences को Open करके Auto Select कर लेना है 

यानि आपको अपनी Youtube Open करके Menu icon में जाके Settings में चले जाना है

फिर यहां पर आपको सबसे पहले अपना Data Saving में जाके data savings mode को OFF कर लेना है

फिर नीचे में आपको Reduce Video Quality Option Show हो रहा होगा उसे भी OFF कर देना है 

जिसके बाद आपको Back करके Video Quality Preferences का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Auto Mode Select कर लेना है

तब आपको अपनी वीडियो को Upload करना है इससे जब आप अपनी वीडियो को Upload करेंगे तो इससे आपकी वीडियो की Quality Low नही होंगे

यानि Youtube पे Video Upload करने के बाद भी Video की Quality अच्छी दिखेगी 

और इस तरह से आप अपनी वीडियो को Publish करेंगे तो ज्यादा Chance है कि आपकी वीडियो ज़रूर ग्रो होगें 

4. Video की Editing सही से करे 

यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें

Video Grow करने के लिए Video को Editing भी करना बहुत ही जरुरी होता है तभी आपकी Video जल्दी से जल्दी Grow हो पायेंगे

और बिना Editing के कोई भी Video ग्रो नही हो पायेंगे

इसलिए अगर आप अपनी YouTube Channel को Grow करना चाहते हैं तो आपको भी अपनी Youtube Video को अच्छे से Edting करके Publish करना है

तो Youtube Video को Edit करने के लिए आप कुछ App का Use कर सकते हैं

जैसे कि Kinemaster App, VN App, Video Maker App, Inshot App जैसी कुछ ऐप का Use करके अपनी वीडियो को अच्छे तरीके से एडिटिंग कर सकते हैं

तो अब जानते हैं कि YouTube Channel की Video को Edit करने के लिए इन App का Use कैसे कर सकते हैं

तो हम आपको बता दें कि आप इन सभी App में से कोई

एक App का Use करके अपनी Video को Editing कर सकते हैं

जैसे कि VN App से Video Edit करना हो तो इसके लिए सबसे पहले अपना VN App ओपन करना है 

इसके बाद आपको Plus Icon पे Click करके New Project में जाना है 

अब यहां से जो भी Video Editing करना चाहते हैं उस वीडियो को Select कर लेना है

फिर यहां पर आपको कई सारे Filter मिल जाएंगे जैसे कि Add Music, Templete, Filter, Speed,

Spilt, Trim, Volume, Border, fill, Crop, Rotate, Zoom, Reverse जैसे कई सारे Filter Tools मिल जाएंगे

जिससे आप अपनी वीडियो को अच्छे से Editing कर सकते हैं 

और इस तरह से आप Same कोई ओर भी App से भी अपना Youtube Video को Editing कर सकते हैं 

5. Attractive Thumbnail बनाए 

Youtube channel grow kare

YouTube Channel Grow करने का सबसे Best तरीका है यही है

क्योंकि कोई भी Users आपकी वीडियो को तभी Play करके देखेंगे जब आपकी Video की Thumbnail आकर्षित दिखता है

यानि जब आप अपनी वीडियो में Thumbnail आकर्षित दिखती है तो लोग इसी को देखकर ही आपकी वीडियो पे Click करते हैं

इसलिए अगर आप अपनी YouTube Channel को Grow करना चाहते हैं तो आपको भी Attractive Thumbnail बनाना है

ताकि आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके और जल्दी से जल्दी आपकी वीडियो Grow हो पाए 

तो Thumbnail बनाने के लिए आप Apps का Use कर सकते हैं

और जानकारी के लिए बता दूं कि Youtube Video की Thumbnail बनाने के लिए आप Pixllab App का Use कर सकते हैं

इसमें आपको कई सारे Features & Function मिल जाएंगे जिससे आप Attractive Thumbnail बना सकते हैं

तो Pixllab App का Use करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Mobile में Pixllab App Download कर सकते हैं  

YouTube grow kare

इसके बाद Text का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके अपने हिसाब से अपना Topic का नाम लिख सकते है 

और फिर आप दूसरा Point में Sticker, import, Draw , Shapes, Arrow का भी Festures मिल जाते हैं जिसको आप अपने Thumbnail बनाने के लिए Use कर सकते हैं 

यूट्यूब ग्रो कैसे करें

इसके अलावा आपको Color, transparent, image size, Crop, Image , From Gallery, from camera का भी Festures मिल जाते हैं

जिसको आप अपनी Thumbnail बनाने के लिए आसानी से Use कर सकते हैं 

इसके अलावा उपर से कोई अलग Images भी जोड़ना हो तो आपको उपर में Plus icon का ऑप्शन Show होगा

उसपे क्लिक करके from gallery में जाके कोई भी अलग Images को जोड़ सकते हैं

और इस प्रकार से आप इन App की मदद से Attractive Thumbnail बना सकते हैं 

6. Popular #Hashtags Use 

YouTube Grow Kaise Kare

Youtube channel Video Grow करने के लिए Hashtags लगाना बहुत जरुरी होता है

बिना Hashtags के Video Grow नही कर सकते हैं

इसलिए आपको अपनी वीडियो में Hashtags जरूर लगाना है तभी आपकी Video Grow हो पायेगा

और ध्यान रखना है कि आपको अपनी वीडियो में अपनी Topic के हिसाब से ही Hashtags का Use करना है

जैसे कि अगर आप कोई Comedy Video बनाते हैं तो आपको comedy से Related ही Video Upload करना है

जैसे :– #Comedy, #Funny, #Comedyvideo , #Funnyvideo Etc.

और यदि आप कोई Emotional या Love Niche पे Video Upload करते हैं तो आपको उसी प्रकार की #Hashtags Use करना है

जैसे कि #emotional, #heart, #love, #lovebites, #feel etc.

इसके अलावा आपको अलग से भी कुछ Popular Hashtags का Use करना है

जैसे कि #trending, #popular, #viral, #viralvideo, #trends etc.

जब आप इस type की कुछ #Popular Hashtags का Use करते हैं तो ज्यादा Chance है कि आपकी वीडियो ग्रो होने का। 

इसके अलावा आप चाहे तो अपनी YouTube Video Grow करने के लिए Youtube #Hashtags App का Use कर सकते हैं 

इसमें आपको कई सारे Popular #Hashtags मिल जाएंगे

जो कि अपनी वीडियो की Topic के अनुसार लगा सकते हैं और अपनी वीडियो को जल्दी Grow कर सकते हैं

तो इसके लिए बस आपको अपनी मोबाईल में Playstore open कर लेना है

इसके बाद आपको यहां से Hashtags for yourube App को Install कर लेना है

फिर यहां पर आपको कई सारे Hashtags मिल जाएंगे अपनी Topic के हिसाब से Use कर सकते हैं

जिससे कि आप अपनी YouTube वीडियो में Use करके ग्रो कर सकते हैं 

और इस प्रकार से भी आप अपनी Youtube channel Grow कर सकते हैं

7. Video डालने का Time Fix करे

यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें

यदि आप YouTube Channel Grow करना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो अपलोड करने का एक Time Fix करना हैं

यानी आपको कोई भी एक सही Time Set कर लेना है कि हमे इतने बजे ही Upload करना है

तभी आपकी Video Grow हो पायेंगे 

जैसे कि अगर आप सुबह में Video Upload करते हैं तो आपको सुबह में भी Video Publish करना है

और ऐसा गलती बिल्कुल भी नही करना है कि एक दिन सुबह में Publish कर दिया और दूसरा दिन शाम को Publish कर दिया

क्योंकि ऐसा गलतियों के कारण से ही अधिकतर लोगो का Youtube channel Grow नही हो पाता है

तो यदि आप Youtube channel grow करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा सा Time Fix कर लेना है और उसी time पे रोजाना विडीयो अपलोड कर लेना है

इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप जानना चाहते हैं कि किस Time पर Publish करने से अधिक Audience Active रहते है

तो आप सुबह में 9 AM से 11:45 AM के बीच वीडियो अपलोड कर सकते हैं

और यदि आप दोपहर में वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको 1 PM से 3 PM के बीच वीडियो अपलोड कर सकते हैं

और शाम को अगर आप Publish करते हैं तो आप 5 PM से 6:30 PM तक Upload कर सकते हैं

इसके अलावा यदि आप रात के Time पे वीडियो अपलोड करते हैं तो आप 7:15 PM से 9:45 PM तक Upload कर सकते हैं

क्योंकि जब आप इस time पे Video डालेंगे तो ज्यादा Chance होता है आपकी Video Grow होने का।

और जब आपकी वीडियो ग्रो होने लगेंगे तो खुद ही खुद YouTube Channel grow हो सकते हैं 

8. Best Keywords Research का Use 

YouTube Channel Grow करने के लिए आपको अपनी वीडियो में Keywords Reasearch का ध्यान रखना होता है 

इसलिए अगर आप अपने Video में Long Keywords का Use करते हैं तो ज्यादा chance होता है कि आपकी वीडियो Grow हो सकते है ।

और ध्यान रखना है कि आपको अपने Video में कम से कम 3 से ज्यादा Keyword का Use करना है तभी आपकी Video ग्रो हो पाएंगे

इसके अलावा आपको अपनी Topic के अनुसार Best Keyword Find करना है यानि आप जिस Topic पे वीडियो बनाते है 

उसी Topic से Related Keyword Use करना है और Keyword Find करने के लिए आप चाहे तो Ahrafs Tools का भी Use कर सकते हैं

इसमें आपको top Keyword मिल जाएंगे जिसको आप अपनी वीडियो में Use करके अपनी वीडियो को Grow कर सकते 

और जब आपकी वीडियो Grow होने लगेंगे तो अपने आप ही आपकी YouTube Channel Grow हो जायेंगे 

9. Trending Topic पे वीडियो डाले 

अब यहां पर अपनी YouTube Channel को Grow करने के लिए Trending Topics पे ही Video डालना है ताकि आपकी वीडियो पे अच्छी खासी Views आ सके ।

इसलिए अभी जो Topic Trends में चल रहा है उसी पर ही Video डाले इससे आपकी वीडियो वायरल होने का भी चांस बढ़ जाता है

इसके अलावा YouTube Channel Grow करने का सबसे Best तरीका है कि आपको ऐसा Topic पे Video डालना है जो सबसे हटके सीखे 

यानि आपको दुसरो से कुछ अलग Video Upload करना है तभी आपकी Video को देख पायेंगे 

क्योंकि लोगो को हमेशा New Topics वाली ही Video देखना पसंद आता है

इसलिए अगर आप भी अपने Youtube पे कुछ हटके Video Published करेंगे

तो ज्यादा Chance हैं कि आपकी YouTube Channel जरूर Grow हो पायेंगे 

10. Video Publish करते समय सही से SEO Check करे 

जब आप Video Publish करते हैं तो आपको अपनी  SEO को सही से करना है

यानि आपको अपनी वीडियो को Publish करने से पहले SEO को अच्छे से पूरा करना है तब आपको अपनी वीडियो को Publish करना है

इससे जब आप Post करेंगे तो आपकी वीडियो रैंक सबसे उपर में हो सकता है 

इसलिए अगर आप अपनी वीडियो को Rank #1 करना चाहते हैं तो आपको SEO का खासकर ध्यान रखना है 

क्योंकि अगर आप बिना SEO complete किए YouTube पे Publish कर देंगे तो इससे आपकी Video कभी भी रैंक नही कर पायेंगे 

तो अगर अपनी वीडियो को Grow करना चाहते हैं तो Video Publish करते समय सही से SEO Check करना है 

और इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी YouTube Channel Grow कर सकते हैं 

< FAQ >

यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में कितना समय लगता है?

YouTube channel grow kaise kare

यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है? –

दोस्तो YouTube Channel Grow होने में कम से कम 3 से 5 महीना लगता है 

और अगर आप कोई New Youtuber है यानि आप हाल फिलहाल YouTube Channel Create किए है

और इससे पहले YouTube पर Video बनाने का Knowledge भी नही है तो फिर यूट्यूब ग्रो करने में आपको कुछ ज्यादा ही समय लग सकता है 

पर वैसे तो YouTube Channel Grow करने में आपको कम समय भी लग सकते हैं और ज्यादा भी समय लग सकते हैं

यानि यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होगा ये आपकी Topics और Video Content Quality पर भी निर्भर करता है 

यदि आपकी वीडियो की Content Quality अच्छा है तो मान के चलिए आपकी YouTube channel आसानी से 3 से 6 महीने में Grow करना शुरू हो जायेंगे या इससे 1 महीने में भी आपकी चैनल ग्रो होने लगेंगी 

इसके अलावा यदि आप कोई Comedy, Entertainment, funny, jokes जैसे Topic पे Video बनाते हैं

तो ऐसा Video जल्दी Grow करने लग सकते हैं क्योंकि कॉमेडी वीडियो को हर लोग देखना पसंद करते हैं 

इसलिए अगर आप कोई इस Type की Catogary की Video Upload करते हैं तो ज्यादा Chance है कि आपकी वीडियो Grow होने का । 

और यदि आप किसी Editing, Shayari, Love, Facts जैसे Topic पे Video बनाते हैं तो ऐसे टॉपिक की Video Grow होने में समय लगता है 

तो इसलिए आपको अपनी YouTube channel grow करने के लिए एक अच्छी Niche ढूंढे

और उसपे रोजाना Video Upload करते रहे चाहे आपकी वीडियो पे Views आए या ना आए

Read More :- 

यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लाए?

आपको अपनी Channel Grow करने के लिए आपको best Topic पे Video Upload करते रहना है 

इससे आपकी यूट्यूब चैनल 3 महीने से 6 महीने तक के बीच आसानी से यूट्यूब चैनल ग्रो हो जायेगा 

और इस तरह से आप इतना Duration में यूट्यूब चैनल ग्रो कर सकते हैं 

यूट्यूब चैनल पर Subscribers ग्रो कैसे करें ?

YouTube grow kaise kare

Guys जैसा कि हमने आपको Youtube channel Grow करने के तरीके बताएं है

ठीक उसी तरह से आप Youtube channel पर Subscribers बढ़ा सकते हैं

यानि Youtube channel पर Subscribers growth करने के लिए कुछ Points को Note करना है

जैसे कि Subscribers बढ़ाने के लिए कोई भी Fake App या Website का उपयोग नहीं करना है

नही तो इससे आपकी Subscribers आगे जाके Freeze हो जायेगा

इसलिए आपको Subscribers बढ़ाने के लिए ऐसा कोई भी गलत तरीके का Use नही करना है

और यदि आप Reality में Youtube channel पर Subscribers Grow करना चाहते हैं

तो आपको सबसे पहले तो अपनी Daily Bases पे Reels Video बनाकर Upload करना है

और यदि time मिलता है तो आपको दिन में कम से कम 2-3 विडीयो जरुर Upload कर लेना है

और ध्यान रखना है कि Daily Video Upload करने का ये मतलब नहीं है कि आप जैसे चाहे वैसा वीडियो Publish कर दे

आपकी वीडियो की Content Quality पे खासकर ध्यान रखना है तभी आपकी वीडियो Grow हो पायेगा

अपनी रील वीडियो को अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए अपनी Video के Topic के हिसाब से Hashtags का उपयोग करना है जिसने कि आपकी वीडियो ग्रो हो सके

और जिससे कि लोग आपकी ओर भी Video देखने के लिए आपका Account को Follow करने लगेगा

और जब आप Content Video और Audience के Reply के जरिए Video डालना शुरू कर देंगे

तो 100% Chance है कि आपकी Subscribers बढ़ने लगेंगे

यूट्यूब चैनल पर Likes ग्रो कैसे करें ?

यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें

Youtube channel पे likes grow करने का भी Same Process है बस खासकर आपको ध्यान रखना है

कि अपनी Video पे Likes बढ़ाने के लिए ऐसा कोई भी फेक Likes वाली App & Website का उपयोग नही करना है

नही तो इससे आगे जाके आपकी Reels Video/Photos पे Likes आना कम हो जायेगा

इसलिए अगर आप सच में Youtube channel पर Likes Grow करना चाहते हैं तो आपको Geniune तरीके को Follow करना होगा

जैसे कि आपको खुद की Video Upload करना है और अच्छी Topic पे Video बनाना है

और यहां पर अच्छी Topic का कहने का अर्थ है कि आपको Comedy, Entertainment, funny, jokes, Editing, Shayari, Love Facts जैसे Topic पे Video बनाना है

क्योंकि ऐसे ही Topic लोगो को अच्छा और पसन्द आता है और तभी लोग ऐसे Video पे Likes किए नही जाते है

इसलिए अगर आप Youtube channel पर Likes Grow करना चाहते हैं

तो आपको भी इन सभी Topic पे Video Upload करना है ताकि हमारी Video को भी Likes कर सके।

और ध्यान रखना है कि आपको Youtube channel पर कोई भी एक ही Topic ( Niche ) पे ही Video बनाना है

तभी आपकी Youtube channel Grow हो पायेगा और जब आपकी Youtube channel grow होने लगेगा तो खुद ही खुद likes बढ़ने लगेगा

और इस प्रकार से आप आसानी से Youtube channel पर Likes Grow कर सकते हैं

और हर Video पे लाखो Million+ Like पा सकते हैं

यूट्यूब चैनल पर Views ग्रो कैसे करें ?

YouTube Grow Kare

Youtube channel पर Views Grow करने के लिए आपको कुछ बातो पर खासकर ध्यान रखना है

पहला कि आपको अपनी YouTube Channel को Professional account बनाना है

और दूसरा कि आपको फेक Views वाले ऐप्स और वेबसाइट से दूर रहना है

क्योंकि ऐसी कोई तरीके से Views grow करते है तो इससे आपको कोई भी फायदा नही होगा

और इससे आपका Youtube channel Acount Freeze भी हो सकता है

इसके अलावा Fake Views लाने से आपको यूट्यूब चैनल पर कोई भी पैसा नही मिल पाएगा

इसलिए आपको इन सभी बातों का ध्यान में रखना है

और यदि आप सच में Youtube channel पर Views Grow करना चाहते हैं

तो आपको सबसे पहले अपनी वीडियो की Content पे ध्यान रखना है

यानि आप जिस Type की Video बनाते हैं उस Video की क्वॉलिटी Content को अच्छा करे

और फिर अपनी Video में Apply करे इससे आपकी Video ज्यादा से ज्यादा लोग पसन्द करने लगेंगे

इसके अलावा आपको रोजाना एक Fix Time पर Video डाले यानि अगर आप सुबह में Video डालते हैं

तो आपको Morning में 8 बजे के बाद और दोपहर में 12 बजे पहले ही Publish करे

क्योंकि इस Time पर अधिक लोग Youtube channel पे Active रहते हैं

इसके अलावा अगर आप दोपहर में वीडियो डालते है तो 1 बजे से 3 बजे के बीच में ही डालने की कोशिश करना है

और यदि आप शाम के Time पे Video डालते है तो आपको 5 बजे से 7 बजे के बीच वीडियो Publish कर सकते हैं

Read More Article :- 

अपने YouTube Video वायरल कैसे करे ?

YouTube पर Famous कैसे हो ?

YouTube से Live Stream करके पैसे कैसे कमाएं?

और जानकारी के लिए बता दूं कि इस टाइम पे Video Upload करने से आपकी Video अधिक लोगो तक पहुंच सकते हैं

क्योंकि ऐसा माना जाता है ये एक ऐसा समय होता है जिसमे लाखों करोड़ों Youtube channel पे Active रहते हैं

और यदि आप रात के समय Video Upload करते हैं तो आपको 7:30 बजे से रात 10 बजे तक Upload कर सकते हैं

क्योंकि Timing भी एक ऐसा Point है जिससे आपकी Youtube channel की Video Upload करने के बाद ही Grow हो जा सकता है और नही भी हो सकता है

इसलिए आपको timing Set करके Video Upload करना है तभी आपकी Youtube channel पर Views Grow हो पायेगा

इसके अलावा आपको अपनी वीडियो में Face value दिखाना है

और ध्यान रखना है कि जिस Topic पे Video बना रहे है उसका Background Music दुसरो से हट के रखना है

यानी आपको अपनी वीडियो में ऐसा Music लगाना है जो कभी Grow ना हुआ

या ये इसपर भी बना सकते हैं जो अभी फिलहाल वो Song Trending में चल रहा हो तभी आपकी Video Grow हो पायेगा

और जब आपकी वीडियो ग्रो हो जायेंगे तो Youtube channel पर खुद पर खुद लाखो Million में Views आना शुरू हो जायेंगे

और इस तरह से आप आसानी से Youtube channel पर Views Grow कर सकते हैं 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदी इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: