Whatsapp (व्हाट्सप्प)

Whatsapp Two Verification भूल जाए तो क्या करे ?

दोस्तों अगर आप भी अपने Whatsapp Two-Step Verification Pin भूल गए है

तो कैसे Whatsapp 2 Verification Passcode को Reset कर सकते हैं वहीं हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं

इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि कैसे Whatsapp Two step Verification pin और Email I’d Change कैसे कर सकते हैं

इसके लिए सिर्फ आपको इस Post को अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे तरह से समझ पाए।

Whatsapp Two Step Verification भूल जाए तो क्या करे ?

यदि आप अपना Whatsapp Two Step Verification की Pin भूल गए है

यानि आपको Whatsapp Two Step Verification Pin/Password याद नही है

तो इस Situation में आप अपना Pin को Reset कर सकते हैं 

Whatsapp Two-Step Verification Passcode Reset करने के लिए जब आप अपना Whatsspp Open करेंगे

तो आपको सबसे पहले Pin डालने के लिए कहा जाएगा 

लेकिन आपको PIN याद नही है तो आपको नीचे में Forgot Pin का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है 

फिर इसके बाद आपको Desable का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

इससे आपका Pin Whatsapp से Delete हो जाएगा 

और इसके बाद जब भी आप अपना Whatsap Open करेंगे

तो आपको Two Step Verification Passcode का Pin नही Show करेगा 

और इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से आप भी अगर Whatsapp Two-Step Verification pin को भूल जायेंगे

तो इस तरीके से आप भी अपने Whatsspp Two-Step Verification Passcode Reset कर सकते हैं

Whatsapp Two-Step Verification PIN Change कैसे करें ? 

Whatsapp पर अपना Pin को Change करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे 

Step 1 :- Whatsapp Open करे 

सबसे पहले आपको अपना Whatsapp App Open कर लेना है

Step 2 :- 3 Dot पर Click करे

इसके बाद आपके व्हाट्सएप के Home page के उपर में 3 Dot का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

Step 3 :- Settings में जाए 

अब आपको सबसे नीचे में Settings का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर Click कर लेना है

whatsapp two step verification

Step 4 :- Account Option पर Click करे

Settings में आने के बाद आपको यहां पर Account का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

Step 5 :- Two-Step Verification पर Click करे

जैसे ही Account में जायेंगे तो आपको Two Step Verification का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है

whatsapp two step verification passcode reset kaise kare

Step 6 :- Change Pin पर Click करे 

फिर इसके बाद आपको Change Pin का Option में जाना है 

Step 7 :-  यहां से PIN Change कर लेना है

जैसे ही Change Pin के Option में जायेंगे तो आपको आपको नया Pin Create करने के लिए कहा जाएगा

तो आपको यहां पर कोई भी याद होने वाला Pin को डालकर दोबारा Confirm कर लेना है।

इसके बाद आपका PIN Change हो जाएगा और इस तरह से आप भी बहुत ही आसानी से अपना पिन Change कर सकते हैं 

इसे भी पढ़ें :- किसी का Whatsapp Chat कैसे देखे अपने Mobile में ?

इसके अलावा अगर आप अपना Email Address को Change करना चाहते हैं

तो आपको Same Steps को फॉलो करके Account के Option में आ जाना है 

फिर आपको Two step Verification का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके नीचे में Change Email Address का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है 

इसके बाद आपको जो भी नया Email I’d को Set करना चाहते हैं उसे लगा लेना है 

और इस तरह से आप भी चुटकियों में अपना Pin/Email I’d बदल सकते हैं 

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी “ Whatsapp Two-Step Verification Passcode Reset कैसे करें ” अच्छे से समझ गए होंगे 

और यदि इससे जुड़ी कोई भी समस्या हो हमे Comment में बताना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: