Whatsapp (व्हाट्सप्प)

Whatsapp ke CEO Koun Hai 2022 । जाने व्हाट्सएप का नया मालिक कौन है ?

Whatsapp ke CEO Koun Hai । दोस्तो आज के युग में अधिकतर लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं

और कई लोग Whatsapp  के Use Entertainment या Business से जुड़ी बातों के लिए किया जाता है

पर हम व्हाट्सएप के Use Daily करते हैं लेकिन आप कभी न कभी सोचे होंगे कि आखिर Whatsapp का CEO कोन होता है

या Whatsapp का असली मालिक कौन है

इसके अलावा यदि आप Whatsapp से जुड़ी अधिकतर जानकारी जानना चाहते हैं जैसे –

  • Whatsapp ke CEO कौन है ?
  • Whatsapp की शुरुआत कैसे हुई ?
  • व्हाट्सएप का मालिक (Owner) कौन है ?
  • Whatsapp किस देश की कंपनी है ?
  • व्हाट्सएप के King कौन है ?

तो अगर आपको भी इन सभी सवालो का जवाब जानना चाहते हैं

तो आपको सिर्फ इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पाएंगे

भारत में Whatsapp की शुरुआत कब हुआ ?

दोस्तो भारत में Whatsapp की शुरुआत जनवरी 2009 में हुआ था

पर शुरुआती दौर में भारत में बहुत ही कम लोग Whatsapp का इस्तेमाल कर रहे थे

लेकिन समय के अनुसार इसका इस्तेमाल कई लोग कर रहे हैं

और आज के समय के बात करे यानि 2022 में भारत के हर देशों और गांव कस्बे में इसका इस्तेमाल कर रहे है

ऐसा समझ लीजिए अभी के Time पर जिसके पास भी Mobile है उनके Mobile phone में Whatsapp App दिखने को मिल जायेंगे

और 2022 में Whatsapp के कई Version आ चुके है जैसे Whatsapp business, Yo whatsapp, FM Whatsapp, Coo Whatsapp etc.

Whatsapp ke CEO Koun Hai 2022 ?

वर्तमान में व्हाट्सऐप के CEO – Will Catchcart (विल कैचकार्ट ) है जो कि United States में रहते है

और Will Catchcart CEO से पहले Whatsapp और Facebook का Head था

पर 2022 मे will Catchcart, Whatsapp के Chief Executive Officer ( CEO ) हैं

ओर ये ज्यादातर Social Media से जुड़े रहते हैं और अपने Twitter पर हर बार नई Video Post करते करते है

Whatsapp का मालिक कौन है ?

Guys ! Whatsapp CEO के बारे में जानने के बाद आपके मन में जरूर सवाल आए होंगे कि कौन वर्तमान में Whatsapp का मालिक ( Owner) है

तो हम आपको बता दे कि 2022 में Whatsapp के मालिक – मार्क जुकरबर्ग है जो कि इन्हें Facebook का मालिक भी कहा जाता है

क्योंकि जब Whatsapp की शुरुआत हुई थी तब उस समय Whatsapp का मालिक 2 थे – ब्राएल एक्टर और जैन कॉम।

और इन्होंने ने ही Whatsapp Application बनाया था

पर 2014 में कुछ पर्सनल कारण के वजह से Facebook में 19.3 बिलियन डॉलर में Whatsapp को खरीद लिया था

इसलिए फेसबुक और व्हाट्सएप के एक ही मालिक है जो कि मार्क जुकरबर्ग है और 2022 में इसे ही व्हाट्सएप का मालिक कहा जायेगा

Whatsapp किस देश की कंपनी है ?

Whatsapp अमेरिका देश की कंपनी है क्योंकि Whatsapp की खोज अमेरिका में हुआ था

और Whatsapp के फाउंडर ब्राइल एक्टर और जैन कॉम दोनो ही अमेरिकन थे

और इसके अलावा व्हाट्सएप का मालिक मार्क जुकरबर्ग भी एक अमेरिकन है

इसलिए Whatsapp को एक अमेरिकन कंपनी ही माना जायेगा

और इन सभी के कारणों से Whatsapp America देश की कंपनी ही कहा जायेगा

Whatsapp के King कौन है ?

दोस्तो Whatsapp की King कोई कोई भी नही है क्योंकि Instagram और Facebook के जैसे Whatsapp पर कोई Followers वाली ऑप्शन नही है

जिससे पता चल सके कि कौन सबसे ज्यादा बार Whatsapp Use करता है

इसलिए Whatsapp पर किसी को भी King नही कह सकते हैं

पर फिर भी व्हाट्सएप के King किसी को माना जायेगा तो मार्क जुकरबर्ग को ही माना जायेगा

क्योंकि मार्क जुकरबर्ग ( Mark Zuckerberg ) व्हाट्सएप के फाउंडर CEO ( Chief Executive Officer) भी है और Whatsapp पर Activity भी यही करते है

इसलिए Mark Zuckerberg को ही Whatsapp के King कहा जायेगा

आपने क्या सीखा ?

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं हमारा ये Post “ Whatsapp Ke CEO Koun Hai ” पसंद आया होगा

इस Post को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Whatsapp का मालिक, व्हाट्सएप किस देश का है, Whatsapp की शुरुआत कब हुई, Whatsapp का King कौन है

और यदि आपको ये जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने Social Media के जरिए अन्य लोगो को भी ये जानकारी Share कीजिए ताकि उन्हें भी ये जानकारी मिल सके।

और हमारा Post को लिखने का एक ही उद्देश्य है कि आप सभी को Whatsapp के कुछ स्वालो के बारे में पता हो। 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d