Train Coach All Information। ट्रेन में कोच पोजिशन कैसे पता करें ?
Train Coach Details In Hindi । दोस्तो अगर आप भी Train की सारी Coach को details से जानना चाहते हैं
तो वही हम इस पोस्ट में जानने वाले है जिससे आप चुटकियों में ट्रेन की सभी Coach को हिंदी में अच्छे से जान सकते है
इसके अलावा हम पोस्ट मे ये भी जानेंगे Dl, D2 Coach क्या होता है ?
तो इसके लिए आपको इस post को अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Train Coach Details in Hindi ?
दोस्तो! आज के समय में बहुत से लोग एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं
लेकिन जब भी आप Train Booking करते हैं या करवाते है
तो आपने जरुर देखे होंगे कि हर ट्रेन की बोगी में Coach Number दिया होता है
जैसे कि 2S (DL) , S1 से S11 और 1 AC से 3 AC इत्यादि।
लेकिन आपको पता है कि इन सभी Coach का मतलब क्या होता है यानि इन सभी में क्या अंतर है
यदि नही पता है तो हम आपको इन सभी Engine के Coach Number के जानकारी पूरे Details में बताने वाले है
सबसे पहले हम जानते हैं कि DL क्या होता है जब भी आप General Class के लिए Train Booking करते है या करवाते होंगे
तो आपने जरुर अपने Ticket में देखे होंगे उसमे 2S से Show कर रहा होगा
यानि जैसे Sleeper Coach को हम S1 – S11 से जानते हैं वैसे ही General Coach को हम 2S के जानते हैं
अब यहां पर 2S में 4 बौगी (डब्बा) होता है DL1, DL2, DL3 और DL4 जोकि हम D1, D2, D3 और D4 के नाम से भी जानते हैं
लेकिन Train में D1 और D2 कोच सबसे आगे में होता है और D3 और D4 कोच ट्रेन में सबसे पीछे में होता है
{Train की Coach का DIAGRAM } Train Coach Details –
Engine >DL 1>DL 2>1AC> 2AC>3AC>S11>S10>S9>S8>S7>S6>S5>S4>S3>S2>S1>DL3>DL4
इस डायग्राम (आरेख ) के अनुसार ट्रेन की हर डब्बा को पहचान सकते है
जैसे कि सबसे पहले ट्रेन के सबसे अगले वाले भाग में इंजन होते हैं
उसके बाद 2 जनरल कोच और 3 AC कोच फिर Sleeper कोच
और फिर Last में 2 या किसी किसी ट्रेन में 3 जनरल कोच होते हैं
तो इससे आप अच्छे से समझ गए होंगे कि ट्रेन की डब्बा में General कोच, Sleeper कोच , AC कोच कहा और किस जगह होता है
Dl 1 कोच क्या होता है ? what is Dl 1 Coach in train
जनरल कोच में Dl 1 और Dl 2 कोच जोकि हम पहले D1, D2 के नाम से जानते थे।
ये कोच 2S श्रेणी के अंदर आता है और ये ट्रेन के सबसे आगे वाली भाग और Engine के पीछे जुड़ा होता है
और जानकारी के लिए बता दें कि एक जनरल डब्बा में 70 सीटे होता है यानि केवल DL 1 कोच में 70 सीटे होते हैं
और General कोच में कुल 280 सीटे होते हैं
इस कोच में यात्रियों के लिए सिर्फ बैठने की सुविधा होती है
उसमे आपको 2 सोफा और 2 सिंगल कुर्सी टाइप का बैठने के लिए मिल जाते हैं
इसके अलावा 1 सोफा में 4 सीट होता है हर कोच के हरेक कोच के ऊपर समान रखने की जगह होती है
या लोग 4 सीटो में से कोई भी एक यात्री उसके ऊपर आराम कर सकते है या सो सकते है
और 2 सिंगल कुर्सी के हरेक कोच के ऊपर भी समान रखते की सुविधा होती है
या दोनो यात्रियों में से कोई भी एक यात्री उपर में और एक यात्री नीचे में सो सकते है
यानि सिंगल स्लीपर सीट के जैसे आराम से सो सकते है
लेकिन बहुत से ट्रेन में General कोच में कभी भी Sleeper Coach के
जैसे आराम करने की सुविधा नही मिल पाता है
क्योकी ऐसे बहुत से ट्रेन है जिसमे भीड़ होने के कारण यात्री बैठने के लिए ट्रेन की टॉयलेट रूम में भी सोना पड़ जाता है
और जिन लोगो ने जनरल कोच में कभी भी यात्रा किए होंगे उन्हें अच्छे से जरुर पता होगा
और अगर आप लोग जनरल कोच में Travel नही किए हैं तो आप देख सकते है
अब हम जानते हैं कि DL 3 और DL 4 Coach तो इसके लिए हम नीचे में अच्छे से Details में जानते हैं
DL 3 और DL 4 कोच जो कि हम D3, D4 बोगी के नाम से भी जानते हैं
ये डब्बा ट्रैन की सबसे पीछे में और S1 कोच के पीछे में जुड़ा होता है
और इसमें भी एक Coach में 70 सीटे होते है
DL 2 Coach क्या होता है ?
Second Seating (2S) में एक डब्बा में 2 सोफा और 2 single Seat होता है
जिसमे से एक सोफा में 4 यात्री आराम से बैठ सकते है
लेकीन General Coach में कभी कभी जगह न होने के कारण एक सोफे में 6 यात्री भी बैठ जाते हैं
और 2 सिंगल कुर्सी में कम से कम 3 यात्री बैठ जाते हैं
AC 1 Tier कैसा होता है ? 1AC {First Class AC}
1 AC Coach भारतीय रेल का सबसे बेहतरीन और आरामदायक कोच होता है
जिसमे आपको हर तरह का सुविधा मिल जाता है
जैसे कि एयर कंडीशनर, नहाने की घर, फ्री में हर प्रकार की भोजन, बोतल स्टैंड, Seperate वॉशरूम, सोने के लिए कंबल, शीशे, कूड़ेदान इत्यादि ।
इसके अलावा इस Coach की साफ सफाई का अच्छे तरीके से ध्यान रखा जाता है
1AC का किराया कम कम 6000 से 12000 तक का होता है क्योंकि इसमें ज्यादातर VIP लोग होता है
जैसे C.M, D.M, Businessmen, Celebrity People इत्यादि।
इसके अलावा आम लोग भी 1 AC में यात्रा कर सकते है
और 1AC दो Type का होता है 1. Couple Coach 2.Cabin Coach
1. Couple Coach
Couple Coach में सिर्फ 2 सीटे होते हैं एक Lower और एक Upper।
इसके अलावा इसमें कूड़ेदान की सुविधा दी जाती है और एक बड़ा सा शीशा, कम्बल, तकिया और तौलिया भी दिया होता है
और Personally इसमें कांच का दरवाजा और पर्दा भी दिया होता है
जिससे Couple यात्रियों को यात्रा करने में कोई भी परेशानी न हो
2. Cabin Coach
Cabin Coach के एक Coach में 4 सीटे दिया होता है जिसमे 2 Lower सीट और 2 Upper सीट आमने सामने होते हैं
इसमें आप 4 यात्री आराम से यात्रा कर सकते है इसमें भी आपको कूड़ेदान की सुविधा दी होती है
इसके अलावा इसमें आपको सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होती है जिसे Couple Coach में होता है
AC 2 Tier कैसा होता है ?
AC 2 Tier को हम 2A के नाम से भी जानते हैं इसमें भी आपको एयर कंडीशनर की सुविधा मिल जाते हैं
इसके अलावा इस Coach में 6 सीटे होता है 2 Lower, 2 Upper और 2 Side सीटे होते हैं
जिससे आप 6 आदमी या एक Family Member आराम से यात्रा कर सकते है
और इस Coach में आपको 1 AC की सारी सुविधा भी मिलती है
लेकीन सिर्फ 1 AC के जैसे इसमें कोई भी कांच का दरवाजा नही होता है बस इसमें पर्दा मिल जाता है
AC 3 Tier कैसे होता है ?
AC 3 Tier को हम 3A के नाम से भी जानते हैं ये कोच same AC 1, ÀC 2 के जैसे ही सुविधा मिल जाते हैं
लेकिन AC 1 और AC 2 के कुछ समान उपलब्ध नही होता है
जैसे कि एक Cabin में इसमें 8 सीटे होता है 2 Lower, 2 Middle, 2 Upper और इसके अलावा 1 साइड लोअर 1 साइड अप्पर होता है
इसमें आपको हर खिड़की पर पर्दे दिखने को मिल जाते है
इसके अलावा आपको कूड़ेदान, सोने के लिए सारी ववष्ठा मिल जायेंगे, Special Washroom मिल जाते हैं
SL ( Sleeper) Coach कैसा होता है ?
Sleeper Coach में आपको 2 सोफा और 2 कुर्सी मिल जाते हैं
इसमें आपको कोई भी AC Coach के तरह सुविधा नही मिलता है
इसमें सिर्फ आपको एक Sleeper Seat मिल जाते है जिसमे आप अच्छे से सो सकते है
इसके अलावा आपको आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए 24 घण्टे का Charger की सुविधा मिल जाते है
और सोते Time Light बंद करने की सुविधा मिल जाता है
Read more Post
किसी भी Mobile का Password कैसे पता करे ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी ( Train Coach Details in hindi ) ट्रैन की Coach से सम्बन्धित अच्छे लगा होगा
और यदि इससे Related कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।