Tiki Video Draft में Save कैसे करें । जानें Draft Video कैसे देखे ?
Tiki Video Draft में Save कैसे करें ? दोस्तो अगर आप भी Tiki App चलाते हैं
और उसपे Video Upload करते हैं तो कभी कभी हमे कोई Urgent काम आ जाता है
जिसके कारण हम इस टाइम पर अपनी Video को Post नही कर पाते है
तो इस Situation में हम आप अपनी विडीयो को Draft में कर सकते हैं
और जानकारी के बता दें कि Draft में Video को Save करने से आप अपनी Video को बाद में अच्छे से बनाकर और edit करके भी Draft Video को Upload कर सकते हैं
पर सवाल आता है कि हम अपनी Tiki Video को Draft में Save कैसे कर सकते हैं ?
तो वही हम आपको इस Post के जरिए बताने वाले है जिससे कि आप भी बहुत ही आसानी से अपनी Tiki Video को Draft में Save कर सकते हैं
और जब चाहे ड्राफ्ट में सेव की हुई Video को Upload कर सकते हैं
तो इन सभी जानकारी को जानने के लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Tiki Video Draft में Save कैसे करें ?
Tiki app पर draft को save करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 : Tiki App Open करे
टिकी में वीडियो को ड्राफ्ट में सेव करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Tiki App Open कर लेना है
Step 2 : Plus icon में जाए
इसके बाद आपको Plus icon का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 : Video बनाना Start करे
फिर यहां से आपको अपनी खुद की एक वीडियो को बना लेना है
या इसके अलावा आप चाहे तो Upload पे Click करके जो भी पहले से कोई Video बनाए होंगे उस Video को Select कर लेना है
Step 4 : Drafts पे Click कर ले
vidso बनाने के बाद आपको Next पे क्लीक कर लेना है जिसके बाद आपको कई सारे Filter मिल जाएंगे
जैसे : music, edt, subtitle, effect, graffiti, Record, time magic, Filter, Cover etc.
इसमें आपको जो भी Filter Use करना हो उसे अच्छे से edt कर लेना है
और फिर इसके बाद आपको Next पे Click कर लेना है
Step 5 : Video Draft में Save हो जायेगा
जैसी ही Next पे Click करेंगे तो आपको अपनी Caption में कुछ अपनी विडीयो के बारे मे कुछ Information को लिख लेना है
और कुछ #Hashtags को लगा लेना है और अपनी Friends को #tag कर लेना है
और आपको नीचे में Drafts का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपकी Video Draft में Savs हो जायेंगे
और इस तरह से आप आसानी से Tiki पर अपनी Video को Draft में Save कर सकते हैं
Tiki पर Draft Video कैसे देखे ?
Tiki App पर Video को Draft में Save करने के बाद यदि हमे कभी देखना हो
कि Draft में Save की हुई Video को किस Option में जाके देखें
तो draft में save की हुई विडियो को देखने के लिए सबसे पहले आपको अपना Tiki App Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपनी Profile Icon में जाना है
फिर यहां पर आपको Video का ऑप्शन के अंदर में आपको Drafts Video दिख जायेंगे
( यहां पे आपने जीतने भी Video को draft में सेव किए होंगे वो सारी वीडियो यहां पर Show हो जायेंगे )
और इस प्रकार से आप Draft में Save की हुई विडियो को आसानी से देख सकते हैं
Tiki में Draft Video Post कैसे करें ?
अगर Tiki पर Draft में Save करने के बाद हमे कभी अपनी वीडियो को Draft में से निकालकर Video Upload करना है
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी Tiki App Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपनी Profile icon में जाके यहां से जो भी Draft Video को Upload करना चाहते हैं उस ड्रॉफ्ट वीडियो को Select कर लेना है
फिर इसके बाद आपको Post का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपकी Draft में Save की हुई वीडियो अपलोड हो जायेंगे
और इस तरह से आप आसानी से ड्राफ्ट में सेव की हुई विडियो को Upload कर सकते हैं
Tiki पर Draft Video Delete कैसे करें ?
अगर हमे किसी वजह से अपनी Draft Video को Delete करना हो
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Tiki App Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपनी Profile ऑप्शन में जाना है
फिर यहां से आपको draft video दिख जायेंगे
और यहां से जो भी Draft में सेव की हुई वीडियो को Delete करना चाहते हैं उस Draft Video को Select कर लेना है
जिसके बाद आपको उपर में Edit का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
और फिर यहां पे आपको Tick पे Click करके नीचे में Delete का ऑप्शन मिल जायेगा, उसपे क्लिक कर लेना है
और इस प्रकार से आप आसानी से अपनी Tiku app में Draft Video को delete कर सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे Related कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें