tiki app se paise kaise kamaye
tiki app se paise kaise kamaye। दोस्तो अगर आप भी tiki app से हजारों लाखो रुपए कमाना चाहते हैं
तो हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है जिससे कि आप भी दूसरों के जैसे घर बैठे बैठे टिकी से अच्छी खासी पैसे Earn कर पायेंगे
तो इसके लिए बस आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से जान पाएंगे
tiki app se paise kaise kamaye ?
Tiki app से पैसे कमाना काफ़ी आसान है पर इसके लिए थोड़ा सा मेहनत करना है तभी आप इससे कमाई कर पायेंगे
तो इसके लिए हम आपको ऐसे 5 तरीके बता हूं जिससे आप बहुत ही Easy तरीके से पैसे कमा सकते हैं
1. Followers बढ़ाकर पैसे कमाए
दोस्तो जब आप Daily Video Post करेंगे तो इससे आपकी Views & Following बढ़ते है।
इसलिए आपको Daily रोजाना कम से कम 2 – 3 Video Upload करना है ताकि जल्दी से जल्दी Video Viral हो सके।
और जब आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे तो खुद ही खुद आपकी followers बढ़ जायेंगे
और जानकारी के लिए बता दूं कि जीतना ज्यादा Audience होंगे उतने ही आपके लिए फायदे हो सकते है
जैसे कि अगर आपकी Followers लाखो से ज्यादा है तो बहुत से बड़े बड़े कंपनियों वाले आपके साथ संपर्क साधना करने की कोशिश करेंगे
ताकि आप उन कंपनियों का Advertising करे
और उसके बदले में आपको उन कंपनियों के तरफ काफी ज्यादा amount में पैसा मिलने का Chance होता है
इसलिए अगर आप इन कंपनियों का Ads करने के लिए मान जाते हैं तो आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं
और इस प्रकार से आप 1 ads का कम से कम ₹10000 तक मिलता है
और कम से कम आपको रोजाना 2 – 3 कंपनी वाले का भी Advertising करते हैं
तो आप ₹5000 से ₹10000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं
2. Video वायरल के जरिए
अगर आप Tiki app से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो में कुछ ऐसे कुछ unique कारनामा करना है
ताकि लोग आपकी वीडियो अधिक से अधिक पसंद करे
और वो लोग भी Video को जायदा से ज्यादा लोगो Share कर सके ताकि आपकी वीडियो Viral हो सके
क्योंकी जब आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे तो खुद ही खुद आपको पैसे कमाने का कई सारे जरीए मिल जायेंगे
जैसे कि आप किसी दूसरों लोगों की Tiki I’d को Promote कर सकते हैं
यानि जब आप Popular हो जाते होता कई छोटे viewers आपसे संपर्क करने की कोशिश करेंगे ताकि उनके आईडी को Promote कर सके
जिसके बदलें में भी उन छोटे मोटे viewers को promote करके पैसे कमा सकते हैं
और इसके अलावा आपको कई सारे Opportunity मिलते हैं पैसे कमाने का।
जिससे आप बहुत ही Easy तरीके से पैसे Tiki App से कमा सकते हैं
3. Contest/Challenge में Participate करके
Tiki app से पैसे कमाने का ये भी तरीका Best है
इसमें आपको कुछ Contest/Challenge में Participate करके पैसे कमा सकते हैं
क्योंकि Tiki app में हमेशा कुछ नया Contest या Challenge चलते हैं
जिसके बदलें में कभी कभी tiki app की ओर से जितने पर पैसे मिलते हैं
तो Tiki app में Contest/Challenge में participate करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Tiki App Open कर लेना है
इसके बाद आपको Search icon में जाना है फिर यहां से आपको सबसे उपर में बहुत सारे Contest दिख जायेंगे जिसमे आप Participate करके पैसे कमा सकते हैं
तो इस प्रकार से भी आप अच्छे खासे Tiki app से पैसे कमा सकते हैं
4. Promotion/Sponsorship से
Promotion/Sponsorship के जरीए भी आप पैसे कमा सकते हैं
जब आपकी वीडियो पे अच्छे खासे Views आ रहे और आपकी Fan followers भी ज्यादा है तो ये तरीका आपके लिए काफी Helpful होने वाली है
इसमें आपको किसी Product को Promote करना होता है जैसे : Mobile का, Tv, Electronic item, Clothes, Banquet etc.
जिसके बदले में आपको उन Product को promote/Sponsorsed करने पर आपको कुछ पैसा मिल जायेंगे
इसके अलावा आप चाहे तो अपनी खुद की Product Tiki app से बेचकर पैसे कमा सकते हैं
यानि आपको बस अपनी प्रोडक्ट को अपनी Tiki app पर ज्यादा दाम मे Show कर देना है
और फिर जैसे ही कोई Customer आपकी सामान को Buy कर लेंगे तो फिर इसके बदले में आपको कुछ पैसे इस तरह से भी मिल जाएंगे
और इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं
5. Affiliate marketing से पैसे कमाए
Affiliate marketing भी पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा है इसमें आपको बस किसी Company की सामान की link को अपने Video में डाल देना है
और जब कोई व्यक्ति उस सामान की खरीदारी आपके Link के जरीए करेगें
तो इसके बदले में आपको उन कंपनियों के तरफ कुछ Commision मिल जाते हैं जिससे आपकी अच्छी खासी Earning आसानी से हो जाते है
इस प्रकार से भी आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये ( tiki app se paise kaise kamaye ) जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें
ये भी पढ़े : Tiki App पर View कैसे बढ़ाएं । 1 Click में 50k Views बढ़ाएं ?