Tiki App

Tiki App पर Video Viral कैसे करे – Video वायरल करने के 7 तरीका

दोस्तो अगर आप भी Tiki short video App पर Video को viral करना चाहते है

तो आप कैसे कर सकते है वही हम इस Post मे बताने वाले है

इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पायेंगे

Tiki app पर Video Viral कैसे करे ?

Best 7 तरीका

1 :- Daily Video बनाए

दोस्तो सबसे आसान और बेहतर तरीका है कि आपको Tiki app पर रोज वीडियो post करना है

क्युकी जब आप Regular Video Uplaod करेंगे तो starting मे आपके वीडियो पर ज्यादा views/likes नही आते हैं

लेकिन जैसे-जैसे आप Daily Video Post करेंगे तो खुद ही खुद आपके video पर Likes/views बढ़ने लग जायेंगे

और ध्यान रहे कि आपको Daily कम से कम 3 वीडियो बनाकर Uplaod कर देना है और अगर रोज 3 video नही post कर सकते है तो आपको Regular 1 video तो जरूर Post कर देना है

जिससे कि आपकी वीडियो बहुत जल्दी viral होने का Chance होता है

2 :- Trending Sound पर Video बनाए

जब भी आप tiki app पर Video बनाते है तो ज्यादातर आपको Trending songs पर Video बनाना है इससे आपका विडियो जल्द Viral होगा

क्युकी Tiki app के Team उसी Video को ज्यादा Viral करता है जो Trending Song पर वीडियो बनाया हो

3 :- Unique Video अपलोड करे

अब आपको ध्यान रखना है कि आपको हमेशा अपने वीडियो को सबसे हटके बनाना है यानि सबसे Unique वीडियो Uplaod करे

जब कोई video trend करता है तो आपको उसमे कुछ नया Acting या Content के Video बनाना है

और ध्यान रखे कि किसी और के Video का Copy नही करना है अपना खुद का कुछ अलग Acting करके Video मे Unique बना सकते है

4 :- Trending Hashtag Use करे

Video Upload करने से पहले आपको Trending Hahstag Use करना चाहिए

क्योंकि जब आप Video पोस्ट करते है तो उस वक्त आपको Caption मे trending hahstag लगाना होता है और  आपको hashtag अपने Video के हिसाब से लगाना है

जैसे कि :-  Trending hashtag , Viral hashtag , viralvideo hashtag , tikiviral hashtag etc.

तो इस तरीके के कुछ trending hashtag अपने Video मे भी Use कर लेना है जिससे आपकी video बहुत जल्दी viral होने का ज्यादा Chance होता है

5 :- video Upload करने का Time Fix करे

जब आप Video पोस्ट करते है तो आपको एक Time Fix कर लेना है और ये भी एक तरीका है जिससे आपकी वीडियो Viral हो सकता है

6 :- Duet video बनाए

वीडियो viral करने के लिए आप चाहे तो किसी popular creator के साथ Duet video बना सकते है

इसके अलावा आपको जो video trending मे चल रहा हो आप उसी के साथ Duet video बना सकते है

Duet वीडियो बनाते समय आपको ये ध्यान देना है कि Duet Video मे आपको Face Reaction भी देना है

क्युकी जब आप खुद की वीडियो में face Expression अच्छे से देंगे तो आपको Duet video viral होने Chance होता है

7 :- खुद का Video ना देखे

Tiki app पर ज्यादातर लोग ये गलती करते है कि अपनी Video post करने के बाद अपनी ही वीडियो उसी account से बार बार देखते रहता है

जिसकी वजह से उनका वीडियो आगे और लोगो के पास नही जा पाता है 

तो आप इस तरीके से Tiki App पर वीडियो को Viral कर सकते हैं 

इसे भी पढ़े :- mx takatak Video Viral कैसे करे ?

दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे Commnet मे जरूर बताए

और इससे Related जो भी Doubt है हमे Comment में पूछना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

2 thoughts on “Tiki App पर Video Viral कैसे करे – Video वायरल करने के 7 तरीका

  • Greg Shemanski

    hi-ya, primary blog on greasy loss. such a thing helped.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: