Tiki App पर Live कैसे आएं । How to Enable Live On Tiki App ?
Tiki App पर Live कैसे आएं ? दोस्तो अधिकतर लोगो का Tiki App पर Live Option नही मिला है जिसके कारण वे लोग Tiki app पर Live नही आ पाते हैं
पर आपने कई सारे लोगो को देखें होंगे कि Live Video आते हुए
तो अगर आप भी टिकी ऐप पर Live Option लाना चाहते हैं
तो वहीं हम आपको इस Post में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप भी Tiki app Live आ सकते हैं
इसके अलावा हम जानेंगे कि कैसे Tiki App पर Live कहा से आ सकते हैं
और ये भी जानेंगे कि कैसे आप Tiki App में Live आने के लिए Apply कर सकते है
तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Tiki App पर Live Option कैसे मिलता है ?
Tiki app पर live आने के लिए आपको कुछ Rule & Guidelines को पूरा करना है तभी आप Tiki पर Live आ सकते हैं
Rule 1 : Intro Video बनाए
Tiki app पर live option तभी मिल पाएंगें जब आप Intro Video बनाकर अपलोड कर देंगे
यानि जब आप Tiki App पर एक अपने बारे में Intro Video बनाकर अपलोड कर देते है तो इससे आपको Live Option मिल सकते है
और हां Intro Video बनाने के लिए आपको Tiki App की Camera का Use करना है तभी Intro Video माना जाएगा
Rule 2 : खुद की I’d होनी चाहिए
अब यहां पर Live Option तभी मिल सकते है जब ये आपका खुद का Id होता है
क्योंकि Tiki app पर किसी को भी Live Option तभी दिया जाता हैं
जब देखा जाता हैं कि ये सच में आपका अकाउंट है या Fake I’d Use कर रहे हैं
और जानकारी के लिए बता दें कि Tiki app की Team वाले Tiki पर Live Option देने के लिए आपका सबसे account Check किया जाता हैं
तभी Tiki app पर लाइव ऑप्शन मिलता है
Rule 3 : Real Followers होना चाहिए
जब आपका Real Followers होता है Tiki पर तभी Tiki app की team वाले Live Option की सुविधा दिया जाता हैं
क्योंकि अधिकतर लोग Live आने के लिए कोई Fake Website, apps का Use करके Followers तो बढ़ा तो लेते है पर इससे Live Option नही मिलता है
इस लिए अगर आप भी Tiki app में option पाना चाहते हैं
तो आपको खासकर Real Followers पर ध्यान रखना है
और Real Followers बढ़ाने के लिए आपको बस अपनी Daily Original Content Base Video Upload करते रहना है तभी आपकी followers बढ़ सकते है
और तभी आपकी Live Option जल्दी से जल्दी मिल सकते है
Tiki App पर Live आने के लिए Apply कैसे करें ?
जब आप Tiki App पर Live Option पाने के लिए Rules & Guidelines को Complete कर लेते है तो
इसके बाद आप आसानी से Tiki App Live आने के लिए Apply करना है
और टिकी पर Live Option Apply करने के लिए आपको नीचे की Link पर Click करना है
LINK : Tiki Live Form Apply
अब जैसे ही उपर में दी गई Link पर Click करेंगे तो आपको एक फॉर्म मिलेगा इस Form को भरकर Submit करना है
और Form Submit करने के लिए आपको सबसे पहले इस दी गई Link पर Click करके Live Apply Form खोल लेना है
अब यहां आपको सबसे पहले Your Name मिलेगा यहां पर अपना नाम लिखना है जो Tiki app की आईडी में हो
इसके बाद आपको Tiki I’d देना है यानी आपको अपना Tiki I’d की Username Copy करके Paste कर देना है
फिर Tiki Profile Link मिलेगा इसमें आपको अपनी Tiki account की Link Copy करके Paste कर देना है
जिसके बाद आपको Whatsapp Number मांगेगा जो व्हाट्सएप Use करते हैं उस व्हाट्सएप नंबर को लिख देना है
और फिर नीचे में आपको Instagram profile की link को डालना है ।
link देने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करना है
इसके बाद आपको अपने Profile में जाना है यहां से आपको अपनी आईडी की Link Copy करके tiki Live form में जाके Paste कर देना है
और अब आपको Instagram Followers की संख्या मांगेगा यहां पे जीतना भी Followers है उतना लिख लेना है
और यहां पर आपको your age डाल देना है, अपना Gender Select कर लेना है और Video Catogary ( किस type की Video डालते हैं ) डाल देना है
इसके बाद आपको Submit का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपका Account Live Option लाने के लिए Apply हो जायेगा
जिसके बाद आपको कम से कम 1 महीने के अंदर आपको Live Option मिल जायेगा
Tiki App पर Live कैसे आएं ?
जब आप Tiki app पर लाइव आने के लिए Apply कर देंगे तो इसके बाद कुछ दिन Wait करना है
फिर इसके बाद आपको अपने Play Store में जाके Tiki Application को Update कर देना है
अब यहां से Back आकर Tiki App Open कर लेना है
इसके बाद आपको Plus Icon show हो रहा होगा उसपे Click कर लेना है
अब यहां से Camera चालू होगा तो आपको बस एक बार Scroll कर देना है जिसके बाद आपकों Live Option मिल जायेगा
और इस प्रकार से आप आसानी से Tiki app में Live आ सकते हैं
Tiki पर Live Video कैसे देखे ?
दोस्तो अगर आप दुसरे की Live Video को देखना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको अपने Tiki App Open करना है
इसके बाद आपको Home page open हो जायेगा
फिर यहां पर उपर के side में Live Icon Show हो रहा होगा
आपको बस इस Live icon पर Click कर लेना है
जिसके बाद आप किसी का Live Video को देख सकते है
तो इस तरह से आप आसानी से किसी भी लोगो का Live Video देख सकते है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और इससे सम्बन्धित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें