Tiki App

Tiki App पर Like कैसे बढ़ाएं ? Tiki पर Views बढाने का शानदार तरीका

दोस्तो अगर आप Tiki App पर Like बढ़ाना चाहते हैं ( How to increase likes on tiki app )

तो हम आपको ऐसे कुछ Tips बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी Tiki App पर चुटकियों में 50k+ Likes बढ़ा सकते है

इसके अलावा हम जानेंगे कि कैसे आप Tiki App पर Followers बढ़ा सकते है ?

तो चलिए हम जानते हैं –

Tiki App पर Likes & Views बढ़ाने से पहले हम जानते हैं कि अधिकतर लोग ऐसे कौन कौन सी गलतियां करते है जिनके कारण उनके वीडियो पर कम Views & Likes आते हैं

Tiki App पर ये गलती न करे –

a. खुद की Video ना देखे

ज्यादातर लोग Tiki app पर Video Upload करने के बाद खुद की Account से अपनी Video देखते हैं

यानि खुद की अपलोड की हुई वीडियो अपने ही Account से देखते हैं

जिनके कारण उनके Video Freeze हो जाता हैं और उनके Video पे Likes & Views आना कम हो जाता हैं

b. HD Quality

Video की Quality अच्छा बनाए यानि जब भी आप Tiki App पर Video Upload करेंगे

तो उसकी Quality अच्छा रखे ताकि लोगो को आपकी Video पसंद आए

क्योंकि कई लोग का Video Quality अच्छी न होने की वजह से आपकी Video पे Views & Likes आना कम हो जाता हैं

C. #Hashtags 

Tiki app पर Views & Likes ना आने का सबसे बड़ा कारण है कि आप अपनी Video में #Hashtags Use नही करते हैं

जिससे कि आपके वीडियो दुसरो लोगो के पास नही पहुंच पाता है

आप कितने भी अच्छे Video क्यों न बना ले जबतक आप अपनी Video से Related Hashtags नही लगायेगे तब तक आपकी Video Viral नही हो सकता है

और न ही आपके Video पे ज्यादा likes & Views आ पायेंगे

तो अगर आप Tiki App पर ज्यादा Views & Likes बढ़ाना चाहते हैं तो इन गलतियों (a,b,c) को सुधारना होगा

Tiki App पर Likes कैसे बढ़ाएं ? ( How to increase likes on Tiki app )

Tiki app एक Short Video Platform है जहां पर लोग हर दिन लाखो + Video Upload करते हैं

पर अधिकतर लोगो का Problem होता है कि उनके Video पे बहुत कम Views या Likes आते हैं

जिसके खातिर बहुत से हार मान जाते हैं और Tiki app पर Video Upload नही करते हैं

पर फिर से अधिकतर लोग इस समस्या का समाधान के लिए YouTube या Google पर अपनी Problem को Solution खोजते हैं

इसलिए हमने इस पोस्ट में ऐसे 8 तरीका बताऊंगा जिसको अगर आप अच्छी तरीके से Follow करेंगे

तो100% Gurrented है कि आपकी Video Viral तो होंगे ही साथ ही आपके हर Video पर लाखो करोड़ो Views & Likes आ जायेंगे

Tiki पर Likes बढ़ाने का 8 तरीका –

1. Regular/Daily Video Upload करे

अगर आप Tiki App पर Likes बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Daily Video Upload करना होगा

क्योंकि यही एक जरिया है Tiki App पर अधिक Likes पाने का ।

इसलिए अगर आप Real Likes Increase करना चाहते हैं

तो आपको रोजाना कम से कम 1 से 2 Video जरूर Upload करना है

इससे शुरु में आपकी Video पर Likes तो नही आयेगा पर जैसे ही कोई Video Viral हो जायेंगे तो खुद ही खुद आपकी Video पर लाखो – Million + Likes आने लगेगें

और सबसे जरुर बातो पर ध्यान देना है कि Daily Video Upload करने का ये मतलब नहीं है कि कुछ भी Post कर दू

इसलिए Daily Video Upload करने के साथ आपको अपनी Video की Quality पर Focus करना है

और तभी आपको Video को Upload करना है इससे ही आपकी Video पर Million+ Views मिल सकते है एवम् आपकी Video पर Likes बढ़ सकते है ।

2. Content Quality पर ध्यान दे

Video की Content Quality पर भी ध्यान देना है

यानि जब भी आप वीडियो अपलोड करेंगे तो ध्यान रखना है अपनी खुद की Acting को Involve करके Video बनाए

यानि दुसरो की जैसे Copy करके Video नही बनाना है आपको खुद की Face Value बनाना है

ताकि लोगो को लगे कि आपकी ही Video है जब आप खुद की बनाई हुई Video Upload करते हैं

तो इससे आपकी Video पर Likes आने का ज्यादा Chance होता है

इसलिए आपको अपनी Video की Content Quality पर ध्यान रखना है

इससे आपकी हर Video पर 100% Chance है कि आपको video पर Likes बढ़ सकते है

3. Popular Song पर Video बनाएं

Tiki App पर ज्यादा Likes बढ़ाने के बेहतरीन तरीका है कि आपको popular Song पे Video बनाना है

यानि जब आप Popular Song पर Video बनाते हैं तो इससे आपकी Video Viral होने का ज्यादा Chance बढ़ जाता हैं

इसलिए आपको हमेशा Popular Song पर ही Video बनाकर अपलोड करना है

तो यदि आपको नही पता है कि Tiki App पर अभी कौन सी Song Trends पर है

तो हम आपको बता दें कि Popular Song खोजने के लिए आपको सबसे पहले Tiki App Open कर लेना है

इसके बाद आपको Search Icon में जाना है और फिर यहां पर आपको नीचे में कई सारे Apps मिल जाएंगे

जो कि अभी के समय पर Trending Song चल रहा है वो सारी Song यहां पर दिख जायेगा

और इस प्रकार से आप Popular Song पता करके आप इन सभी Video के Song Use करके आप भी अपनी Video को Viral कर सकते है

और जब आपकी Video Viral हो जायेंगे तो खुद ही खुद आपके Video पर Likes बढ़ने लगेंगे ।

4. Trending Hashtags Use करे

tiki app पर Likes बढ़ाने के लिए आपको कुछ Trending Hashtags का Use करना है

जैसे कि – #Trending, #viralvideo, #Trends, #Comedy, #Entertainment, #Quites #Popular, #Likes, #Views, #Followers Etc.

जब आप अपनी Video की Caption में इस प्रकार की Hashtags Use करते हैं

तो 101% Chance है कि आपकी हर Video पर लाखो मिलियनो में Views आना शुरू हो जायेंगे

5. Video Upload करने सही Time Fix करे

Tiki App पर Video Upload करने का सही time Fix करना है

यानि जब आप एक Fix Timing पर Tiki App पर Video Upload करते हैं

तो इससे आपकी जितनी भी Followers होंगे उन्हें ये पता हो जायेंगे आप किस Time पर Video Upload करते है

इससे आपकी 75% Followers आपकी वीडियो को देखने के लिए उस Time पर आ जायेंगे

इसलिए आपको कोई भी एक Time Fix कर लेना है जिससे आप हर समय इसी Time पर Video Upload कर सके ।

इससे आपकी Video पर चुटकियों में 50k + Likes जायेंगे

और Tiki App पर सही समय बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं कि किस वक्त पर ज्यादा लोग Tiki App पर Active रहते हैं

तो हम आपको बता दें कि यदि आप सुबह में Video Upload करते हैं

तो आपको 9AM – 11:59AM के बीच विडियो को Upload करना है

और यदि आप दोपहर में Video Upload करते हैं तो 1PM – 3 PM के बीच में Video Upload करना है

और यदि आप शाम को वीडियो Upload करते हैं तो 5PM – 6:30PM के अन्दर में विडियो को Upload करना है

एवम् रात को अगर आप Video Upload करते है तो 8PM – 10:30 PM के बीच विडियो को Upload कर लेना है

इसलिए यदि आप इस Time के अनुसार Video Upload करेंगे तो Gurrented है कि आपकी Video Viral हो सकता है

इससे भी आपकी Video पर Liked बढ़.सकते to

6. अपनी Video को दूसरे Social Media पर Upload करे

tiki Video पर likes increase करने के लिए अपनी Video को दुसरो App पर Upload कर सकते है।

दूसरा App का अर्थ है कि आप अपनी Video को Tiki App के अलावा Facebook, whatsapp, Instagram जैसी App पर video Post कर सकते है

इससे लोग आपकी दूसरे Video को देखने के लिए आपके Account पर Visit करने लगेंगे 

इसलिए जब आप दूसरे की Video Upload करेंगे तो वहा से भी कुछ Public आपकी Video को देखने के लिए आने लगेंगे 

और इस तरह से आपको दुसरे App से भी Likes मिलने लगेंगे 

इस तरह से आपकी हर Video पर लाखो करोड़ो Likes मिलने लग जायेंगें 

7. Likes बढाने वाले Website Use करे

अगर आप Fake Likes पाना चाहते है या अपने दोस्तो को दिखाने के लिए Likes बढ़ाना चाहते हैं 

तो आप इस तरीके को Follow कर सकते है

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Google Chrome Open कर लेना है 

इसके बाद आपको Search करना है – Tiki Like Increase 

फिर इसके बाद आपको सबसे पहले वाले Website पर Click करके Open कर लेना है 

जिसके बाद आपको अपना tiki App की Username और password डालकर Login कर लेना है  

जैसे ही Login करेंगे तो आपको likes बढ़ाने का Option मिलेगा उसपे Click करके आप आसानी से Tiki App पर Likes बढ़ा सकते है 

और इससे आप रोज का 50k + Likes पा सकते है तो इस तरह से भी आप अपने Likes Increase कर सकते है 

8. Likes Increase App Use करे

Tiki App पर Likes बढ़ाने लिए आप कुछ Likes Increase करने वाले App का भी इस्तेमाल कर सकते है 

और Likes Increase करने वाले App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile से Play Store Open कर लेना है 

इसके बाद यहां पर Tiki Like Increase लिखकर सर्च कर लेना है 

फिर यहां पर आपको कई सारे Apps मिल जाएंगे जिससे आप Likes बढ़ा सकते है

पर फिर भी सबसे अपर वाले App को Install कर लेना है 

जिसके बाद जैसे ही इस App को Open करेंगे तो आपको अपना Username और password डालकर  अपने Tiki Account को जोड़ लेना है 

जिसके बाद आप Coin के हिसाब से Likes बढ़ा सकते है यानी आपके पास जीतना Coin रहेंगे उतने ही आपकी Video पर Likes मिल जाएंगे 

और इस तरह से आप आसानी से Tiki App पर Likes बढ़ा सकते है

Tiki App पर Views कैसे बढ़ाएं ?

Guys, Tiki App पर Views बढ़ाना काफी आसानी है

आपको सिर्फ उपर में बताई गई सभी तरीकों को Step By Step follow करना है

तभी आपके Video पर Views Increase हो सकता है

पर फिर भी Tiki App पर Views बढाने का Short तरीका है

आपको सबसे पहला काम करना है कि आपको रोजाना 1 से 2 Video Upload करते रहना है चाहे आपकी वीडियो पर Views आए या न आए

इसके बाद आपको अपनी Video की Quality Check करना है

Video की Quality अच्छा करने के लिए आप जिस Camera से Video Shot करेंगे तो एक बार अपने फ़ोन की Camera को अच्छे से साफ़ कर लेना है

फिर इसके बाद आपको अपनी Video को Edit कर लेना है तब आपको Upload करना है

इसके अलावा आपको Content Quality पर भी ज्यादा ध्यान देना है

यानि आपको ऐसे Video Upload करना है जो Tiki app पर किसी ने इससे पहले Upload नही किया हो

क्योंकि लोगो को New Video देखने में ज्यादा Interest होता है और इससे आपकी Video बहुत जल्दी Viral होता है

तभी आपकी Video पर ज्यादा Views आ सकते हैं इसलिए अगर आप भी अपनी Video पर ज्यादा Views लाना चाहते हैं

तो आपको भी दुसरो से कुछ हटकर Video बना लेना है 

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी – Tiki App पर Likes, Views कैसे बढ़ाएं – अच्छा लगा होगा । 

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: