Tiki ID Delete कैसे करें । 2 मिनट में Tiki Account डिलीट करे ?
Tiki ID Delete कैसे करें । How to Delete Tiki Account। दोस्तो अगर आप भी अपना Tiki Account अभी फिलहाल के लिए या Permanently delete करना चाहते हैं
तो कैसे कर सकते हैं वहीं हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी में बताने वाला हूं।
जिससे आप 2 मिनिट के अंदर अपना Tiki Account को हमेशा के लिए Delete कर पायेंगे
तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ में पायेगा
Tiki Account Delete कैसे करें ?
दोस्तो अगर आप अभी फिलहाल के लिए Tiki I’d को delete करना चाहते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Tiki I’d Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपना Profile Option में जाना है
अब यहां पे आपको उपर में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको नीचे में Settings का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जैसे ही Settings में जानेंगे तो आपको Log Out का ऑप्शन Show होगा उसपे Click कर लेना है
जिसके बाद आपको “ Are You Sure you want to log out ” का ऑप्शन मिलेगा यानि इसका कहने का मतलब है कि क्या आप Delete करने का कन्फर्म है
तो आपको बस Sure पर Click कर लेना है जिसके बाद आपका Tiki I’d Delete हो जायेगा
और इस प्रकार से आप आसानी से Tiki I’d Delete कर सकते हैं
Tiki ID Permanently Delete कैसे करें ?
यदि आप Tiki ID को हमेशा के लिए Delete करना चाहते हैं
यानि Permanent ( हमेशा के लिए ) के लिए हटाना चाहते हैं
तो इसके लिए हम Step By Step जानते हैं –
Step 1 :- Tiki App Open करे
Tiki account delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Tiki App खोलना है
Step 2 :- अपना Profile में जाए
इसके बाद आपको यहां से अपनी Profile में जाना है
Step 3 :- 3 Line Icon पे Click करे
profile पे जाने के बाद आपको उपर में 3 Line का Icon मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 4 :- यहां से Settings पे Click करे
जिसके बाद आपको सबसे नीचे में Settings का ऑप्शन मिल जायेगा इसपे क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Account Option पे Click करे
जैसे ही Ssttings में जायेंगें तो आपको सबसे ऊपर में ही Account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 6 :- Delete Account पे Click कर ले
जब आप Account option में जायेंगें तो आपकों 2 ऑप्शन मिलेगा Link Account, Delete Account
तो आपको यहां से Delete Account पे क्लिक कर लेना है
Step 7 :- अब आपका Id Delete हो जायेगा
Delete Account पे जैसे ही Click करेंगे तो आपको कुछ डिलीट करने के लिए Terms & Condition मिलेगा
बस आपको नीचे में Continue का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
फिर आपको Important Reminder मिलेगा इसको पढ़कर आपको नीचे मे Tiki Account Delete Agreement दिखेगा
इसके Just पास में Tick कर लेना है और नीचे में Delete पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपका Tiki I’d Account Delete हो जायेगा
और इस प्रकार से आप आसानी से Tiki ID Delete कर सकते हैं
Q & A [ Question & Answer ]
Tiki Account Private कैसे करें ?
दोस्तो अगर आप भी अपना Tiki Account को Private करना चाहते हैं
तो हम आपको बता दें कि Tiki I’d को Direct Private करने का अभी फिलहाल कोई Option नही दिया गया है इस App में।
पर फिर भी अगर आप चाहते हैं कि आपकी I’d पे Post की हुई Video पे Comment/Message, Like ना करे
यानि अगर आप अपनी Video की Like, Comment/Message को Private करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Tiki App Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल आइकॉन में जाके उपर में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको Settings का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब यहां पर आपको Privacy का ऑप्शन Show होगा उसपे क्लिक कर लेना है
और जैसे ही Privacy में जायेंगे तो आपको Who can message me ऑप्शन पे क्लीक करके Disable पे Tick लगा लेना है
इससे आपकी Message Private हो जायेगा जिससे कि आपका मैसेज कोई भी नही देख पायेगा
और फिर बैक करके आपको Who can view my like list का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके ONLY ME पे tick लगा लेना है
इससे आपकी Video पे कौन Message/Comment या Like करता है ये नही देख दिखेगा यानि एक तरह से Private हो जायेगा
Tiki App में Video Private कैसे करें ?
दोस्तो अगर आप Tiki App में Video को प्राइवेट करना चाहते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Tiki App Open कर लेना है
इसके बाद आपको Plus icon ( + ) पे Click करके Video Shoot कर लेना है
video बनाने के बाद Next पर Click कर लेना है अब यहां पर आपको Who Can See का ऑप्शन मिल जायेगा
जैसे ही Who can see पे Tab करेंगे तो आपको Private का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
इससे आपका Video Private हो जायेगा यानि जब आप Video को Publish करेंगे
तो इससे आपका Video Private हो जायेगा जिससे कि आपका Video कोई भी व्यक्ति नही देख सकता है
और इस प्रकार से आप अपनी Video को Private कर सकते हैं
Read More Article :-
Tiki App पर ID Verify कैसे करते है ?
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।