पैसे कैसे कमाए

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए? बेस्ट 5 तरीके से जानें

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए? दोस्तो अगर आप भी एक Student (छात्र) है

और आप पढ़ाई के साथ साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे भी कमाना चाहते हैं ताकि आप खुद की पढ़ाई का खर्चा उठा सकें।

तो वही हम आपको इस Post में बताने वाले है कि कैसे आप Student Life में पढ़ाई के साथ पैसा कमा सकते है 

इसे भी पढ़ें:- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पाऐंगे 

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?
स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?

दोस्तो आज के समय में पढ़ाई के साथ साथ पैसा कमाना काफ़ी आसान है अगर आप Online/Offline Part Time Job या Full Time Job करना चाहते हैं

तो हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है जिसकी सहायता से आप महीने के ₹30,000 से ₹50,000 रूपए पढ़ाई के कमा सकते है

और जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप किसी भी जगह हो चाहे गांव हो या शहर में हो आप आसानी से पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमा सकते है

और इसके अलावा इन तरीके से पैसे कमाने के लिए कोई भी Investment करने की जरुरत नही पड़ेगा

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने के तरीके ?

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?
स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?

तो चलिए Student Life में पैसे कमाने के तरीके जानते हैं –

1. YouTube पर वीडियो बनाकर पैसे कमाए  

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है – YouTube Channel Create करके 

यानी कि स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने के लिए Youtube Channel सबसे अच्छा तरीका है

क्योंकि आप इसपर अपनी अनुसार पढ़ाई के साथ साथ YouTube Channel खुद से Manage करके पैसे कमा सकते है

बस आपको जिस Topic/Niche में ज्यादा Interest है जैसे अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है

तो आप YouTube पर एक स्टडी से Related Channel Create करके Video Post कर सकते है

इसके अलावा यदी आपको Photographer, Painting, Editing या कोई भी Other Topic पसन्द हैं उसपे Video बनाकर डाल सकते है

और यदि आप किसी चीज के बारे में आपको अच्छे से जानकारी पता है तो आप उसपे Video बनाकर भी Youtube पर Upload कर सकते है

इससे आपकी Channel भी Grow होने लगेंगे और आपको बता दें कि YouTube पर Channel Monetize होने के बाद ही पैसे मिलते है

और अपनी यूट्यूब चैनल को Monetize करने के लिए आपको 1000 Subscribe और 4000 घण्टे का Watch Time पूरा करना होता है

तभी आपकी चैनल Monetize होती है

जैसे ही Channel Monetize हो जायेगा तो इसके बाद आपको Google Adsense Approved करवाना होता है

फिर इसके बाद आपके YouTube पर जैसे ही 100$ हो जायेगा तो आपके खाते में पैसे दे दिया जाता हैं

और इस प्रकार से आपको YouTube से पैसे मिलना शुरु हो जाता हैं

पर आपको Starting में 100$ यानि 7977 रुपए दिया जाता हैं

फिर जैसे जैसे Views & Subscribe बढ़ेंगे आपकी Income भी बढ़ते रहेंगे

इस तरीके से आप आसानी से YouTube Channel बनाकर महीने के हजारों लाखो रुपए तक कमा सकते है

2. Blogging करके स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाए 

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने के लिए Blogging भी बहुत ही बढ़िया तरीका है 

क्योंकि ब्लॉग लिखना Student के लिए काफी अच्छा काम हो सकता है

इससे Student के लिखने की experience भी अच्छी हो जायेगा और पढ़ाई के साथ साथ Blog लिखकर पैसा भी कमा सकते है

और इस तरीको को भी आप अपने मर्जी के हिसाब से कर सकते है

यानी आप जब चाहे तब ये काम को आसानी से कर सकते है ( इस काम को आप Part Time या Full Time भी कर सकते है )

तो Blog लिखने के लिए सबसे पहले आपको एक Domein Buy करना है

आप Free में या pay करके भी Domein Buy कर सकते है

Free Domein Buy करने के लिए आप Blogger.com में जाके ले सकते है

और Buy के लिए आपको WordPress में जाके Buy कर सकते है

Domein लेने के बाद आपको जिस Topic पर लिखना चाहते हैं

जेसे : अगर आप Health & Fitness पर लिखना चाहते हैं उसपे लिख सकते है

या आप Facts से Related Blog लिखना चाहते हैं तो आप लिखकर Publish कर सकते है

और जानकारी के लिए बता दें कि Blog लिखने से नही आपको Blogs की Content भी अच्छी होना चाहिए तभी Blog Rank कर पाएगा

और तभी आपकी Blog Viral हो पायेगा और Views आ पाएंगें

इसमें भी पैसे आने का Same Process है यानी जैसे YouTube पर 100$ होने पर ही खाते में पैसे आते हैं

उसी प्रकार से आपको Blogger पर 100$ Doller पूरा होने पर कर पैसे मिलते है

तो इस तरीके से आप भी घर बैठे ये काम को Part Time या Full Time Job कर सकते है

3. Online/Offline पढ़ाकर स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाए

अब आप चाहे तो Online/Offline Coaching पढ़ाकर भी आप पैसे कमा सकते है इसके लिए आप Home Tution भी पढ़ा सकते है

क्योंकि Home Tuition भी पढ़ाकर Part Time पैसे कमा सकते है 

इसके अलावा आप चाहे तो खुद की Choaching Centre खोलकर कुछ Student को Teaching करके अच्छे खासे पैसे कमाके अपने खर्चा उठा सकते है 

या आप चाहे तो किसी की Coaching Centre में जाकर अपने 4 – 5 घंटा दूसरों की tution में पढ़ाकर भी पैसे Earn कर सकते है 

क्योंकि ये काम Student के लिए काफी Easy होता है और इससे आपकी Thinking Skill भी Developed होता है 

तो अगर आप चाहे पढाई के साथ साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो ये काम आपके लिए Perfect हो सकता है 

4. अपना Experience/Skills से स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाए

अगर आप पढाई के साथ साथ पैसा कमाना चाहते हैं और आपको कोई Skills अच्छे से आता है तो आप उसे करके भी पैसे कमा सकते है

जैसे कि अगर आपको कोई Technical ज्ञान आता है

तो आप अपनी खुद की Shop खोलकर अच्छे खासे पैसे Earn कर सकते है 

और ये काम को आप पढाई के साथ कर सकते है

इस काम को करने के लिए आप कुछ समय सुबह

और शाम को दे सकते है और दोपहर में आप पढ़ाई भी कर सकते है 

इसके अलावा आप अपनी Skills/Experience को Online के Through ( Youtube, Facebook या other app में ) भी बता सकते है 

तो इस प्रकार से भी Student Life पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमा सकते है 

5. फ्रीलांसिंग के जरिए स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाए 

यहां पर आप Online Work करके पैसे कमा सकते है

यानी आप Freelancing जैसे App में Work करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है 

इसके लिए आपको Freelancing App में जाके यहां पर कई सारे काम मिलते हैं

जिसको आप करके रोज का 500 – 1000 रूपए कमा सकते है 

इसके अलावा आप कोई Earning App का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते है 

earning app के लिए आपको Play Store और Google Chrome में

कई सारे App मिल जाते है जिसको आप खेलकर ही पैसे कमा सकते है 

तो इस प्रकार से भी Student Life में अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसा कैसे कमाए। ) अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूलें

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d