Facts

Script Kaise Likhe ? जाने स्क्रिप्ट लिखने के तरीका क्या होता है ?

Script Kaise Likhe – दोस्तो Script को हम कई अलग अलग नाम से जानते है जैसे : पटकथा, आलेख, नाटक, चल चित्र, भाषण इत्यादि।

पर सवाल है कि अगर आप भी Script लिखना चाहते हैं या Script लिखने के तरीका क्या होता हैै वो जानना चाहते हैं

तो हम आपको इस पोस्ट में यही बताने जा रहे है कि आप कैसे एक अच्छा Script लिख सकते है

इसके अलावा हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Comedy Video के लिए Script कैसे लिखे, फिल्म स्क्रिप्ट कैसे लिखे Etc.

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप एक अच्छा Script लिख पायेंगे

स्क्रिप्ट कैसे लिखे Script Kaise Likhe in Hindi ?

किसी भी Topic पर Script लिखना काफी आसान है पर जिस  Script लिखने के लिए आपके पास Strategy होना चाहिए

यानि Script लिखने के लिए आपको उस Topic को सोचना ( Think 🤔 ) होगा जिस पर आप Script लिखेंगे

क्योंकि जिस विषय ( Topic ) पर लिखना चाहते हैं पहले निश्चित करना जरूरी है

फिर इसके बाद आपको उस Topic के अनुसार Characters ढूंढना होगा

अब आपको उस Story पर काम करना शुरू कर देना है

इसके बाद आपको Scene Create करना है { अलग अलग Scene में अपना Story लिखना शुरू कर दें }

फिर आपको Check करना है कि जिस प्रकार आपने Script लिखे है उसी तरह का Script लिखे है या नही ।

यानि Script लिखने से पहले अपने स्क्रिप्ट ( विषय ) को जरूर पढ़े ।

क्योंकि हो सकता है लोगो से मिलकर ऐसी कई अलग प्रकार की बाते उभर के सामने आए जो हम नही जानते हो ।

इसलिए Script लिखने के बाद Recene कर लेना जरुरी है

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से कोई भी Script लिख सकते है

Short Tricks : स्क्रिप्ट कैसे लिखते हैं ?

Script लिखने के लिए इन तरीको को पूरा करे –

Concept/ Idea 🤔  ➡️ Charectors ➡️ Story ➡️ Scene ➡️ Rescene !

यदि आप इस Process को पुरा कर लेते है तो आप एक अच्छा Script लिख सकते है

तो चलिए इन तरीकों को हम विस्तार से जानते हैं

Concept/ Thinking/ Idea 

Script लिखने के लिए आपको सबसे पहले ये निश्चित करना है कि आप किस विषय पर लिखना चाहते हैं

आपको ऐसा स्क्रिप्ट सोचना है जो लोगो को पसन्द आए और लोगो को अपने ओर आकर्षित कर ले

Characters

कहानी के पात्रों को एक साथ दर्शाना है क्योंकि यही आपको आगे बढ़ाएंगे

इसलिए आपको नए पात्र को लिखने से पहले पुराने पात्रों का संबंध एक जैसा दिखाना है

Story

Script लिखने के लिए Story भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इसलिए Story में आपको कहानी, कथा, हास्य, कॉमेडी, इमोशनल सीन, सीरियस सीन इत्यादि मिली जुली Scene दिखाने की कोशिश करे

ताकि आपकी Story लोगो को खूब पसंद लगे। और लगे आप ये कहानी लोगो के लिए ही बना रहे है

Scene

अलग अलग सीन में अपनी Script को लिखना शुरु कर देना है । और ध्यान रखना है कि आपको अपनी अलग अलग सीन को करने के बाद भी मिलती जुलती लगे

इसके अलावा आपको ध्यान रखना है जब भी आप एक Scene शूट करेंगे

तो आपको एक ही दिन एवम् एक ही समय में खत्म होना चाहिए ताकि जगह की Location Same हो।

जिससे आपकी Scene में कुछ बदलाव भी न हो सके और आपका Scene भी Complete हो जाए

तो इस प्रकार से आप Script Writter बन सकते हैं

फिल्म स्क्रिप्ट कैसे लिखें ?

यदि आप Film की Script लिखना चाहते हैं तो इसमें आपको 3 Points पर गौर करना होगा 1. Story ( स्टोरी ) 2. Dialogue ( डायलॉग ) 3. Screenplay ( स्क्रीनप्ले ) 

Film Script = Story ➡️ Dialogue ➡️ Screenplay 

यानि इन तीनो Points से एक अच्छा सा फिल्म की Script लिखने में सफल हो पायेंगे 

फिल्म की Script लिखने के लिए आपको एक अच्छा स्टोरी/कहानी सोचना है फिर इस Character के लिए डायलॉग बताना होगा 

इसके बाद आपको Screenplay करना है तभी आप Film Script लिख सकते है 

और इस प्रकार से आप आसानी से Film Script लिख सकते है तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे जुड़ी कोई भी Doubt हो हमे Comment में ज़रूर बताएं 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: