Instagram Reels Video Viral कैसे करे ? Reels Viral करने के 10 तरीके
दोस्तो Instagram पर बहुत से Video बनाने के बाद भी अगर आपका Reels Video Viral नही हो रहे है
तो आप कैसे अपना Video को Viral कर सकते है वहीं हम इस Post में जानेंगे।
और इसके अलावा हम Reels Video वायरल करने के 10 तरीके जानेंगे
जिसको follow करके चुटकियों मे video viral कर सकते है इसके लिए आपको इस Post को ध्यान से पढ़ना है।
Instagram Reels Video Viral कैसे करे ?
इसके लिए यहां पर हम ऐसे 10 tips के बारे मे जानेंगे और ये tips 100% काम करेगा।
1 :- Regular Video बनाए
सबसे पहले तो आपको यही ध्यान रखना है कि आपको Reels Video Regular बनाकर Upload करे।
Daily आपको कम से कम 2-3 Video Post कर देना है।
जब आप Regular Video बनाएंगे तब आपका Reels Video बहुत तेजी से Viral होगा।
Daily Video बनाने का एक और भी फायदा होता है कि आपके Audience ज्यादा Active हो जाते है।
इसलिए आपको दिन में कम से कम 2-3 Video Upload करना ही है।
2 :- Trending Reels Video बनाए
बहुत से लोग गलती ये करते है कि किसी भी तरह का Normal Reels Video बना देते है।
तो आपके ये गलती नही करना है
जो Video Trend में चल रहा है आपको उसी Type का Video बनाकर Post करना है।
Trending Video पहचानने के लिए आपको करना ये है कि आप जब कोई Reels Video देखते है
तब यहां जो भी Song पर Video बार बार आ रहा है तो इसका मतलब ये है कि ये Song Trend कर रहा है।
या फिर रिल्स वीडियो बनाते वक्त जब आप Sound Select करते है तो वहां पर आपको For You में बहुत सारे Songs मिल जायेंगे जो अभी Trending में है।
आप चाहे तो इसी Song पर Video बना सकते है।
3 :- Unique Video अपलोड करे
Reels Video बनाते समय आपको ध्यान रखना है कि आपको किसी दूसरे का वीडियो को देखकर Same Acting के साथ वीडियो नही बनाना है।
आपको उसमे अपने हिसाब से Acting करना है।
जब आप Copy Content Video बनाते है तो आपका Reels Video Viral होने के बहुत कम Chance है
क्योंकि इस तरह के वीडियो पहले से लोग देख चुके होते है और वो दुबारा जब देखेंगे
तो बहुत से लोग boaring हो जाते है और Swipe Up करके आगे बढ़ जाते है।
आप चाहे तो किसी के Video देखकर Inspired हो सकते है लेकिन अगर आप Same Acting/Style को Copy करेंगे तो आपका वीडियो ज्यादा नहीं चलेगा।
अगर कोई Video/Songs Trending में है तो आपको इसी Song में कुछ Change करके जैसे Sound में Funny Sound Effect लगाकर Video बना सकते है।
इस तरह से आपको Unique Video बनाना है।
4 :- Video बनाने का सही Time
हम लोग गलती क्या करते है कि जब Video बन जाता है उसी समय वीडियो को Upload कर देते है।
आपको उस वक्त Video Post करना है जिस समय ज्यादा लोग Active रहते है। जैसे :-
सुबह में – 9-11 बजे के बीच में
दोपहर में – 2-3 बजे के बीच
शाम में – 5:30 – 6:30 बजे के बीच
रात में – 7:30 – 10:30 बजे के बीच
अगर आप सही Time पे Video Post करेंगे तो आपके Audience उस समय ज्यादा Active होंगे
5 :- Video Edit करके Upload करे
जब आप Reels video बना लेंगे तो इसके बाद आपको Video को अच्छे से edit करना है और Video मे कुछ Effect डाल कर अपना video Post करना हैं।
क्योंकि आजकल बिना Editing के बहुत कम Chance है कि आपका Video Viral हो
इसलिए आपको Video को अच्छे से Edit करना है।
यहां पर आप चाहे तो Video Edit करने के लिए Kinemaster, VN App Use कर सकते है जिससे आपका Video कमाल का Edit हो।
6 :- खुद की Video ना देखे
यहां पर जब आप Reels Video बनाकर इंस्टाग्राम पर Post कर देंगे
फिर इसके बाद आपको ध्यान रखना है कि आपको अपने Instagram Id से अपनी Reels Video बिल्कुल भी नही देखना है वरना आपकी Video आगे तक नही जा पाएगा
7 :- Reels Remix Video बनाए
आप ज्यादातर famous लोगो के साथ Duet Video बनाए
यानि अगर आप नए Trending Reels Video के साथ duet वीडियो बनाते हैं तो यकीन मानिए आपकी वीडियो बहुत ही जल्दी वायरल हो सकता है
क्योंकि लोगो को अक्सर trending video ही पसंद आते है
जिससे लोग आपकी वीडियो पर बिना like किए नही जाते है इससे आपके भी Reels video वायरल होने में help मिलेगी।
8 :- Comment करे
यहां पर आप एक और भी Trick Use कर सकते है Comment करके।
यानि आपको दुसरे के Video पर जाकर अच्छा सा Comment करना है।
“मुझे Promote करे” “मेरा Video Like करे” आपको इस तरह के Comment बिल्कुल भी नही करना है।
आपको कुछ Unique Comment करना है जिससे लोग आपके Comment को Like करे
यहां पर आप चाहे तो Comment में अगर कोई सवाल पूछता है तो आपको उस कॉमेंट पर जवाब जरूर देना है।
इससे वो User बहुत खुश हो जायेगा और बाक़ी के लोग भी जब आपके Comment का Solution देखेंगे तो उनका भी Problem Solve हो जायेगा।
और वो सभी Users धीरे धीरे आपके Id को भी Follow करने लगते है।
और आपके Reels Video को भी देखते है और Video जब पसंद आ जाता है तो Like भी कर देते है।
इसके अलावा जैसे-जैसे आपके Comment पे ज्यादा Like आने लग जायेंगे इसके बाद आपका Comment सबसे उपर आने लग जायेगा।
बहुत से लोग Comment के ज़रिए आपके Id पर भी जाने लगते है। और इस तरह से आपके भी video Viral हो जायेगा
9 :- Trending Hashtag का Use करे
आपको अपनी Video post करने से पहले ध्यान रखना है कि आपको Trending Hashtag अपनी वीडियो मे Use करना है
जिससे आपकी Video Viral होने में बहुत ज्यादा Help मिलता है।
जैसे : #ReelsIndia #Reels #InstagramReels #Trending #Viral #ReelkaroFeelKaro #Foryou etc.
10 :- Social Media पर Reels Video शेयर करें
आप कुछ ऐसे वीडियो बनाए जिन्हे लोग Status के तौर पर इस्तेमाल कर सके
जैसा कि हम जानते है कि ज्यादातर लोग Social media जैसे Facebook,Whatsapp मे लोग ज्यादा ही स्टेटस का इस्तेमाल करते है
अगर आपके वीडियो audience को पसंद आते हैं और Status लायक होते है तो लोग आपके वीडियो को likes करते है
और साथ ही download भी कर लेते है इससे आपके Reels वीडियो बहुत ही जल्दी Viral होने लगते है
इसे भी पढ़े :- Reels video से पैसे कैसे कमाए ? – 1 वीडियो लाखो रूपए कमाने के तरीके जाने
तो दोस्तो अगर आप उपर मे बताए गए सभी तरीको को अच्छे से follow करेंगे तो Gaurented है कि आपका Reels video 100% Viral होके ही रहेगा
और इस tips की Help से आप भी अपनी वीडियो को वायरल कर सकते है
तो अपको ये post कैसा लगा हमे Commnet मे जरूर बताए और इससे संबंधित जो भी Doubt हो कॉमेंट मे बताना ना भूले।
Bohut badiya laga
Thanks sir
Thank you so much
Support all guy’s
Cute
Hi