Instagram (इंस्टाग्राम)

Reels Slow-Fast motion video कैसे बनाए – Mobile से Slow-fast motion बनाना सीखें

दोस्तो अगर आपको Reels पर Slow-Fast Motion बनाना है तो आप कैसे Simple तरीके से Smooth Slow Motion कर सकते है ?

इसके लिए यहां पर हम 2 तरीके से Slow-Fast Motion Video बनायेंगे।

बस आपको इस Post को ध्यान से पढ़ना है।

पहला तरीका : Instagram App से Slow-Fast motion Video बनाए

सबसे पहले आप Instagram App से ही Slow – Fast Motion Video बना सकते हैं।

इसके लिए यहां पर हम Step by Step जानेंगे

Step 1 : Reels Camera में जाए

सबसे पहले आपको Instagram App को Open करके Reels वाले Camera में आ जाना है जहां से Video Shoot होता है।

Reels पर Slow Motion

Step 2 : Speed Select करे

अब Slow/Fast Motion Video बनाने के लिए आपको Speed Select करना होगा।

Reels पर Slow Motion speed

1xNormal Speed

0.5xSlow Motion

0.3xSuper Slow Motion

2x – Fast Motion

3xSuper Fast Motion

Step 3 : Slow Motion Video बनाए

यहां पर जब आप 1x से कम Speed करेंगे यानि जब आप 0.3x या 0.5x वाला Speed Select करके Video बनायेंगे तो फिर आपका Video Slow हो जाएगा यानि इसी से आप Slow Motion Video बना सकते हैं।

Slow Motion

Step 4 : Fast Motion Video बनाए

जब आप 1x से ज्यादा Speed Select करेंगे तो आपका Video Fast Motion में आ जायेगा।

यानि जब आप यहां से 2x या 3x वाला Speed Select करके Video बनायेंगे तो फिर Fast Motion Video आपका बन जायेगा।

Fast Motion

Step 5 : Video बनाकर Post करे

जब आप Speed Select कर लेंगे फिर आपको Video बना लेना है।

वीडियो बनाने के बाद आपको Preview पर Click करके Video देख लेना है

इसके बाद आपको Next पर Click करके वीडियो Post कर देना है।

इसे भी पढ़े :- Best Hashtag for Instagram Reels – hashtag लगाने के फायदे

दूसरा तरीका : Vn App से Smooth Slow+Fast Motion

Slow-Fast Motion Video बनाने का सबसे Best App Vn है जिससे आप Smooth Slow+Fast Motion Video बना सकते हैं।

इसके लिए हम कुछ Steps की Helps से जानेंगे

Step 1 :- VN App Open करे

सबसे पहले आपको अपने play store में जाके VN App Open कर लेना है

Reels slow motion video

Step 2 :- plus (+) button पर Click करे

VN App Open करने के बाद आपको नीचे में plus (➕) button पर Click कर लेना है

Reels slow motion video banaye

Step 3 :- New project पर Click करे

इसके बाद आपको new project पर Click करके Video Select करना है।

Slow fast motion video

Step 4 :- Video Select करे

अब आपने जो Video बनाया है उसको यहां से Select करना है।

Reels Video Select करे

और सिलेक्ट करने के बाद आपको Next पर click कर लेना है

Instagram reels video

Step 5 :- Speed Option पर Click करे

अब यहां पर Slow-Fast Motion Video बनाने के लिए आपको नीचे से Speed पर Click करना है।

Reels Video बनाए

Step 6 :- Slow – Fast Motion video बनाए

इसके बाद यहां से आप Slow+Fast Motion कर सकते है।

इसके लिए आपको यहां Dot (Point) पर ध्यान देना है।

Slow Motion Video बनाने के लिए आपको इस Dot (Point) को नीचे करना है।

Slow motion reels video

आपको जहां पर भी Slow Motion करना हैं वहां पर आपको इस Dot को नीचे कर देना है।

 

और जब आप इस Dot को उपर की ओर खींचेंगे तो Fast Motion Video बन जायेगा।

Fast motion reels video

Slow + Fast Motion दोनो ही करने के लिए आपको इस Dot को एक बार नीचे करना है फिर इसके बाद इस Dot को उपर कर देना है।

Step 7 :- Music Add करे

Slow Fast Motion Video बनाने के बाद अब आपको Music Add करना होगा जिसके लिए आप Music पर क्लिक करके Song लगा सकते है।

Reels Video music add

Song लगाने के बाद आपको अपने Original Video का Sound Mute 🔕 कर देना है वरना आपकी Video में Double Sound आएगा।

Step 8 :- Video Save करके Reels पर Upload करे

अब आपको Finally Video को Export कर देना है इसके बाद आपका Video Gallery में Save हो जायेगा

Reels video

Video Save हो जाने के बाद आपको इस Video को Reels पर Upload कर देना है।

तो इस तरीके से आप Reels पर Slow Motion Video बना सकते हैं।

दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छे लगे होंगे

और ये पोस्ट कैसा लगा हमे commnet मे जरूर बताए

ओर इससे संबंधित जो भी सवाल हो Commnet मे बताना न भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: