Reels Duet(Remix) Video कैसे बनाए
दोस्तो अगर आपको भी Instagram Reels पर Duet (Remix) Video बनाना है तो आप कैसे Simple तरीके से बना सकते है वही हम इस Post में जानेंग।
इसके अलावा Duet (Remix) Video Viral कैसे होता है
यानि आपको कौन सा #Hashtag Use करना है जिससे आपका Video Viral हो जाए
यहां सब कुछ इस Post में जानेंगे। इसके लिए बस आपको इस Post को ध्यान से पढ़ना है।
Instagram Reels पर Remix (Duet) Video कैसे बनाए
इसके लिए हम कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- Instagram App Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram App install करके Open कर लेना है
Step 2 :- Reels Video Select करे
इसके बाद आपको Reels मे जाके जिस वीडियो के साथ duet करना चाहते हैं उस video को select कर लेना है
Step 3 :- 3 Dot पर Click करे
Reels Video को select करने के बाद आपको 3 dot का Option मिलेगा उसपे आपको Click कर लेना है
Step 4 :- Remix This Reel पर Click करे
3 dot पर Click करने के बाद आपको Remix This Reel का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको Click कर लेना है।
Step 5 :- Duet video बनाए
इसके बाद अब यहां से आप Video Start करके Duet Video बना सकते हैं।
यहां पर आपको अच्छे से Acting करना है यानि आप जिस Video के साथ Duet कर रहे है आपको उसके हिसाब से Acting/Expression देना है Video में।
Step 6 :- Video Post करे
Duet Video बनाने के बाद अब आपको preview पर क्लिक करके वीडियो को देख लेना है इसके बाद आपको Next पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको Caption/Hashtag देकर Video को पोस्ट कर देना है।
Remix (Duet) Video Viral कैसे करे।
सबसे पहले आपको उस Video के साथ Duet करना हो जो Video Trend कर रहा हो या फिर जो Video Duet करने लायक हो।
इसके बाद Duet Video बनाते समय आपको अपनी Video में Face Expression अच्छे से देना है
क्योंकि अगर आपका Reaction उस Video में अच्छे से होगा तभी आपका Duet Video Viral होगा।
अगर आप Normal तरीके से बिना Expression के Duet Video बनाएंगे तो फिर आपका Video Viral होने के बहुत कम Chance है।
क्योंकि आपका Video कोई तभी देखेगा जब आपका Face Reaction उस Video के साथ Match करे।
और आपको हर Duet Video में एक जैसा ही Expression नही देना है कुछ अलग तरीके से हर Video में Face Reaction देना है।
Duet Video बनाने के बाद आपको अपनी Video पे Text भी देना है
यानि आपको Video के उपर कुछ ऐसा लाइन लिखना है जिससे लोग Attractive हो और आपकी Video को पूरा देखे।
Duet Video Post करते समय आपको Caption में भी अच्छा सा Line लिखना है जैसे :- OMG 😱Wait for End etc.
इसके अलावा आपको Duet Video Post करते वक्त #Hashtag भी Use करना है जिससे आपका Video बहुत जल्द Viral होगा।
Best #Hashtag For Duet Video
#ReelsRemix #RemixVideo #ReelsDuet #DuetVideo
इस तरह के #Hashtag आप अपनी Video में Use कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको कुछ Trending Hashtag भी Use करना है।
तो इस तरीके से आप duet( Remix) वीडियो बनाकर viral कर सकते है
इसे भी पढ़े :- Instagram Reels High Quality Video अपलोड कैसे करें।
दोस्तो आपको ये तरीका कैसा लगा हमे Comment में बताए
और इससे संबंधित जो भी Problem हो Comment में पूछना ना भूले।
Thanks
काफी अच्छा आर्टिकल लिखा है आपने।।। रील बनाने में उपयोगिता सिद्ध होगा