Purani facebook id kaise kholen ? 2023 New Trick से जानें
Purani facebook id kaise kholen? दोस्तो अगर आप भी अपना Facebook की पुरानी Id को Open करना चाहते है
तो कैसे खोल सकते है वही हम इस पोस्ट में बताने वाले है
जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में अपना पुराना Facebook Account को Open करके चला सकते है
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे की 10 साल पुरानी Delete हुई Facebook Account को वापस कैसे लाए
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप विस्तार से सके।
Purani facebook id kaise kholen
यदि आप अपना Facebook की पुरानी Id को खोलना चाहते हैं
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपने Facebook App Open कर लेना है
Step 2 :- यहां से Current Id को log Out करे
अगर आपने पहले से कोई Id Open किए होंगे तो उसे Log Out करना है
Log Out करने के लिए आपको सबसे पहले 3 Line पर Click करके नीचे में Log Out का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 3 :- Find Your Account पर Click करे
जैसे ही Log Out पर Click करेगें तो आपको Find Your Account पर Click कर लेना है
Step 4 :- Phone Number या Email I’d डाले
Find Your Account ऑप्शन में जायेंगे तो आपको यहां पर एक Box दिखेगा
उसमे आपको जो Mobile No./Email I’d से फेसबुक Account खोले होंगे उसी Phone Number को डाल देना है
Step 5 :- अपना पुराना Id को Select करे
अब आपको उस Mobile number से जितनी भी Account बनाए होंगे वो Show हो जाएगा
Step 6 :- Get Code Option में जाए
पूरानी वाली Id Click करेगें तो आपको Get Code का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है
इससे आपकी Mobile number/Email I’d पर एक OTP जायेगा उसे डाल देना है
Step 7 :- New Password Create करे
फिर इसके बाद आपको यहां पर New Password Create करने के लिए कहा जाएगा जो Password याद होगा उसे लिख लेना है
Step 8 :- पुराना Id Login हो जायेगा
New Password Create करने के बाद आपको आपकी पुरानी I’d Login हो जाएगा
और इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपनी Facebook की पुरानी Id खोल सकते है
Facebook पर Delete Account को वापस कैसे लाए ?
अगर आप गलती से Facebook पर अपना Account को Delete कर चुके हैं
और फिर से आप उस Account को वापस लाना चाहते हैं तब कैसे ला सकते है वही हम इस में बताने वाले हैं
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Facebook Open करना है
और अगर आपने पहले से कोई Id को Open किए है तो आपको सबसे पहले उस आईडी को Log Out कर देना है
Log Out करने के लिए आपको Facebook के Home page के side मे 3 Line का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
फिर नीचे मे आपको Log Out का ऑप्शन दिख जायगा उसपे क्लिक करके नया Account को Log Out कर देना है
अब यहां पर आपको log into another account का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
जैसे ही Click करेंगे तो आपको यहां पर Phone or Email id डालने के लिए कहां जायेगा
यहां पर आपको सबसे पहले ध्यान देना है कि आप जो भी delete Account को वापस लाना चाहते हैं
उस Id का फोन नंबर और Email I’d आपको पता होना चाहिए
क्योंकि अगर आपको पता होगा कि आपने कौन सी मोबाईल नम्बर से अपना Account बनाए थे वही Phone number और Password को डाल देना है
और अगर आपको जो भी delete Account को Recover करना चाहते है
उसका Password नही है तो आपको Forgot password पर क्लिक करके नया password बना देना है
फिर इसके बाद Delete हुई Account वापस आ जायेगा
और अगर आपका फेसबुक पर Delete की हुई Account Recovery नही कर पा रहे हैं
तो हम आपको बता दे कि Facebook पर 30 दिन के अंदर में अगर आप Facebook Delete किए होंगे वही Account वापस ला सकते हैं
और अगर आप 2 साल पुरानी Facebook की Delete हुई I’d को वापस लाना चाहते हैं तो आप Recover नही कर सकते हैं
इसलिए अगर आप 1 महीने से पहले अपना Facebook account Delete किए होंगे तभी आप उसे Recovery कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें :- Lock Facebook Profile Picture को कैसे देखे ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी ( Purani facebook id kaise kholen ) अच्छी लगी होगी
और यदि इससे जुड़ी कोई भी समस्या हो हमे Comment में बताना ना भूले।