Professional instagram account kaise banaye ? प्रोफेशनल अकाउंट बनाना सीखे ?
Professional instagram account kaise banaye । दोस्तो अगर आपको भी अपने Instagram Account को Professional Account बनाना चाहते है
तो हम इस पोस्ट मे आपको 1 मिनट मे आपके account को professional account बनाने वाले है
और professional account बनाने से पहले आपको बता दे कि professional Account और Business account दोनो का मतलब Same होता है
यानि Business Account को ही Professional Account कहते है
Instagram Professional account बनाने के फायदे
Professional Account बनाने के बाद आपको Instagram पर कुछ New Features मिल जाते है जिससे आपका Account Professional लगता है।
इससे आप अपनी Post का Performance देख सकते है।
जैसे यहां पर आपको Insight का Option मिल जायेगा
जहां से आप अपने Account से Related Full Analytics Check कर सकते है।
आप अपने Followers की Activity Check कर सकते है
कब आपके Followers Active रहते है और कब नही सब कुछ आप यहां से जान सकते है।
Audience Reach Check कर सकते है जैसे आपके Followers किस Countries/Cities से है ये भी यहां से आप जान सकते है।
तो इसी तरह के और भी फायदे आपको मिल जाते है जिससे आप अपने Content को और Improve करके Growth कर सकते है।
Professional Instagram Account कैसे बनाए ?
इसके लिए हम कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
Step 2 :- अपने Profile मे जाके 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल मे जाके उपर मे 3 लाइन का ऑप्शन पर Click कर लेना है
Step 3 :- Instagram Settings मे जाए
अब आपको सबसे उपर मे ही Settings का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 :- Account Option पर Click करे
यहां पर आपको Account का Option दिख जायगा उसपे Click कर लेना है
Step 5 :- Switch to Professional Account पर Click करे
जैसे ही Account पर Click करेंगे तो आपको सबसे नीचे मे Switch to Professional Account का option मिल जायेगा उस पर click कर लेना है
Step 6 :- Catogary Select करके Done पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको Continue पर Click करके अपना Catogary Choose करके done पर Click कर लेना है
Step 7 :- Creator पर Click करके Next पर Click करे
यहां से आपको उपर मे Creator का Option मिलेगा उसपे Click करके Next पर Click कर लेना है
Step 8 :- Profile Complete कर लेना है
अब यहां पर आपको 5 steps को Complete कर लेना है।
- Complete Your profile
- Learn From others
- Invite friends
- Share photos and videos
- Explore professional tools
इसके बाद आपका Instagram ID Professional Account बन जायेगा
तो इस तरीके से आप अपने Account को professional account बना लेना है
Professional Account बनाने के बाद आपको Insight का Option मिल जायेगा जहां से आप अपने Content/Followers की Full Analytics Check कर सकते है।
Instagram पर Business Account कैसे बनाए ?
इसके लिए भी आपको Same Steps को ही अपनाना है बस इसके लिए आपको उपर के कुछ Steps follow करके Account Option मे आ जाना है
इसके बाद आपको सबसे नीचे मे Switch to Professional Account का option पर Click कर लेना है
अब आपको Continue पर क्लिक करके अपना Catagory Select कर लेना है और Done पर क्लिक कर लेना है
अब यहां पर आपको 2 Option मिल जायेगा तो यहां से अगर आपको Business Account बनाना है तो दूसरा वाला Option Select करना है
यानि यहां पर आपको Business पर Click करना है।
Business Select करके Next पर क्लिक कर लेना है
अब यहां से आपको अपने Business का Information देना है।
शुरू में आपको अपने Business का Email/Gmail Id देना है।
इसके बाद आपको अपने Business वाला Contact Number डाल देना है।
फिर last में आपको अपने Business का Address दे देना है।
जैसे : Business Name, City/Location, Pin Code/Zip Code
इसके बाद आपको Save पर Click कर लेना है।
इसके बाद आपको Next पर Click कर देना है।
इसे भी पढ़े :- Instagram Business Account को Private कैसे करे ?
तो इस तरीके से आप भी अपना Instagram पर Business account चुटकियो मे बना सकते है
Instagram Professional Account Delete कैसे करें ?
यदि आप अपना Instagram Professional Account को Delete करना चाहते हैं
यानि आप अपना Professional Instagram account को हटाकर Personal Account बनाना चाहते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
इसके बाद अपने Profile icon पर Click करके 3 Line पर Click कर लेना है
अब यहां से आपको Settings का Option मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
फिर यहां से आपको Account में जाके नीचे में Switch account type का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है और यहां पे Switch to personal account पे Click कर लेना है
जिसके बाद आपका Professional Account Delete हो जायेगा
यानि आपका Instagram Professional Account हटकर Personal Account बन जायेगा
और इस तरह से आप भी आसानी से Instagram Professional Account Delete कर सकते है
दोस्तो आपको ये तरीका कैसा लगा हमे Comment मे जरूर बताए
और इससे संबंधित जो भी Doubt हो Comment मे बताना ना भूले।