Phonepe पर Account कैसे बनाए।
दोस्तो अगर आप भी Phone pe Account बनाना चाहते हैं कैसे बना सकते है
वही हम इस Post में जानने वाले है जिसकी Help से आप 1 मिनट में Phonepe Account बना सकते है
इसके अलावा हम इस Post में ये भी जानेंगे कि कैसे Phonepe पर अपने अनुसार UPI Id कैसे बनाए
Phone pe Account कैसे बनाए ?
Phone pe पर अपना Account बनाने के लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Phone pe App Open करे
सबसे पहले आपको अपने Phone pe App Open कर लेना है
Step 2 :- Mobile Number डाले
इसके बाद आपको यहां पर अपना Mobile Number डाल लेना है
और ध्यान रहे कि आपको वही Number डालना है जो आपके Bank Account से Link हो
Step 3 :- OTP डालकर Verify करे
Mobile number डालने के बाद आपको यहां से अपना Mobile number को Verify कर लेना है
यानि जो मोबाइल नंबर डाले होंगे उसपे एक OTP जायेगा उस OTP को डालकर अपना मोबाईल नम्बर Verify कर लेना है
Step 4 :- यहां से Allow करे
अब यहां पर आपसे कुछ Permission मांगा जायेगा उसे आपको Allow कर देना है
Step 5 :- अब Phone पे Account बन जायेगा
जैसे ही आप कुछ permission को Allow कर देते है तो इसके बाद आपकी Phone pe Account Complete हो जायेगा
यानि आपके Phone pe Account बन जायेगा
और इस तरीके से आप भी Phone pe में अपना Account Create कर सकते है
Phone pe में Bank Account कैसे Link करे ?
जब आप Phone pe Account बना लेते है तो आपको Starting पर ही ADD bank Account का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है
फिर जैसे ही Add bank account पर Click करेंगे तो यहां पर सभी Bank का Name Show हो जायेगा
अब इसमें से जो भी Bank Account को Phone pe से link करना चाहते है उस Bank को Select कर लेना है
Note :- जो Mobile number आपके Bank से Link है वही Bank को चुने
जो भी Bank Select किए है उसपे Click कर लेना है फ़िर यहां से अपना Account Check कर लेना है
जैसे कि आपके जो भी Bank चुने होंगे उस Bank का नाम, Branch का नाम, आपका Name, IFSC Code show हो जायेगा
अपना Bank Account को Check करने के बाद अब आपको PROCED TO ADD पर Click कर लेना है
और इसके बाद यहां पर आपको Account added to successfully दिख जायगा यानि आपके Phone pe में Bank Account Link हो जायेगा
इसके अलावा आपको अपना UPI PIN Change करना चाहते हैं या UPI PIN भूल गए तो तो आपको RESET PIN का Option मिल जायगा
जैसे ही Reset Pin पर Click करेंगे तो आपको यहां अपना Debit Card के Last के 6 Number डाल देना है
और अपना Debit Card के Valid up to को डालकर Proced/Done पर Click कर लेना है
अब आपको यहां से आपको जो भी UPI PIN set करना चाहते है उसे डालकर फिर से Confirm कर लेना है
इसके बाद आपको UPI भी Change कर सकते है
UPI Change करने के बाद आपको नीचे मे Done का Option पर Click कर लेना है
इस तरीके से आप अपना UPI PIN को Change कर सकते हैं और Phone pe में Bank Account Link कर सकते हैं
Phone pe पर 2 Account कैसे जोड़े ?
अगर आप एक ही Phone pe में 2 Bank Account Link करना चाहते है तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Phone pe Open करे
सबसे पहले अपना Phone pe Open कर लेना है
Step 2 :- अपना Profile पर Click करे
इसके बाद आपके Home page के उपर अपना Profile पर Click कर लेना है
Step 3 :- Add bank account पर Click करे
प्रोफाइल पर Click करने के बाद आपको सबसे उपर मे ही Add bank account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 :- यहां से Bank Select करे
अब यहां पर आपको सभी Bank का नाम show हो जायेगा उस में से जो भी आपके bank है उसे Select कर लेना है
Step 5 :- अपना Bank Account Check कर ले
यहां पर आपको आपके Bank के Details को अच्छे से देख लेना है यानि आपको यहां पर Bank Account Check कर लेना है
Step 6 :- Phone pe में Bank Account Link हो जायेगा
Bank Account Check करने के बाद आपको नीचे मे PROCED TO ADD का दिखेगा उसपे Click कर लेना है
और इसके बाद आपको Account added to successfully के Option Show हो जायेगा
आपको सिर्फ Done पर Click कर लेना है इसके बाद आपकी phone pe में दुसरी Bank भी Link हो जायेगा
इस तरीके से आप 2 Bank Account से ज्यादा account को जोड़ सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छे से समझ गए होंगे।
यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूले।
This article is an absolute treasure. I’ve saved it for a future reference. Thank you for your valuable information!