पैसे कैसे कमाए

Paytm पैसे कैसे कमाता है ? जाने पूरी जानकारी हिंदी में

Paytm पैसे कैसे कमाता है ? दोस्तो आज के समय में  Paytm हर कोई Use करते आ रहे हैं

पर आपको पता है कि Paytm पैसे कैसे कमाता है तो अगर आपको नही पता है तो हम वही इस Post में बताने वाले है

तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

दोस्तो Paytm ( पेटीएम ) कैसे पैसे कमाती है इसे जानने से पहले हम जानते है कि Paytm क्या है ?

Paytm ( पेटीएम ) क्या होता है ?

Paytm एक Indian Electronic Payment Company है और इसका Full Form – Pay Through Mobile है ।

और इस App को 2010 में बनाया गया था और इसे शुरु में एक Online Mobile Recharge Website के रूप में लॉन्च किया गया था

पर आज के समय में पेटीएम एक बहुत ही बड़ा Payment Bank बन चुका है

इसके अलावा Paytm से आप Online घर बैठे बैठे काम कर सकते है

जैसे : Mobile Recharge करना, बिजली बिल Payment करना, LIC Payment,

या Online Booking ( Train Booking, Flight Booking या Gas Booking ) से Related सब काम कर सकते थे

तो अब आप समझ चुके होंगे कि Paytm क्या होता है

Paytm पैसे कैसे कमाता है ?

Paytm के पास पैसे कमाने का कई सारे तरीका है जिससे Paytm पैसे कमाता है

जैसे सबसे पहले तो Paytm को Play Store से लाखो करोड़ों मिलते है क्योंकि Paytm एक App है

और इसे 100M+ लोगो ने Download किए हैं तो इसी से ही पता कर सकते है कि Play Store वाले Paytm को लाखों करोड़ों रुपए देते है

तो इस तरह से भी Paytm पैसे कमाता है

इसके बाद दुसरा सबसे अच्छा तरीका Ads आता है यानि Paytm आपने Use कर रहे होंगे

तो आपने ये ज़रूर देखें होंगे कि Paytm पर बहुत बार Ads दिखने को मिलती है

पर हम आपको बता दें कि Paytm यही Ads से ही पैसे कमाते है

इसके अलावा आपने Paytm के उपर कई सारे बड़े बड़े कंपनियों का नाम देखे होंगे

और ये कंपनियों वाले इसके बदले में Paytm पर Sponsor करने के लिए Paytm को कई सारे पैसे देते हैं

और इस तरह से भी Paytm को पैसा मिलता है और इससे पेटीएम लाखो रुपए तक कमाते है

अब इसके अलावा Paytm अपने उपयोगताओ से भी पैसे कमाते है जैसे कि कोई व्यक्ति अपने Online काम करने के लिए Paytm पर Visit करते हैं

और इससे किसी का रिचार्ज करना या कोई Ticket booking करने पर बदले में Users+ Paytm को दोनो को पैसे मिलते रहते है

इस तरीके से Paytm पैसे कमाता है

Paytm अपने उपयोगकर्ताओ को कैशबैक देकर पैसे कैसे कमाता है ?

Paytm अपने उपयोगताओं को Cashback देकर कमीशन के जरिए पैसे कमाता है

यानी पेटीएम अपने उपयोगकर्ता को Cashback भेजते है और इस Cashback को use करके कोई काम करतें है

तो इसके बदलें में Paytm कुछ Commision मिलते रहते हैं 

इसके अलावा Percentage के हिसाब से भी पैसे कमाता है जैसे कि मान लीजिए कि कोई उपयोगता को 10% cashback देना है

तो उसमें Paytm 5% अपना Cashback रखकर और अपने उपयोगिताओ को 5 % Cashback दे देते हैं 

और इस प्रकार से Paytm अपने उपयोगिताओ को कैशबैक देकर पैसे कमाता है 

हम Paytm से पैसे कैसे कमाएं ?

Paytm से पैसा कमाना काफ़ी आसान है इसलिए हम आपको ऐसे ही 3 तरीका बताने वाले है

जिसकी Through आप हज़रों लाखो रुपए कमा सकते है 

1. Paytm पे Online Work करके

अधिकतर लोग Paytm से पैसे कमाने के लिए दूसरों का काम करके पैसे कमाते है

जैसे किसी का Recharge करके, Gas Booking, Train Booking, Flight Booking

या Credit card Apply, Bill Payment के जरीए पैसे कमा सकते है 

क्योंकि अगर आप रोज का दूसरों का काम करके महीने के 10000 per/Month कमा सकते है 

और इस तरीके से भी Paytm से पैसे कमा सकते है 

2. Paytm Cashback के जरिए

Paytm से पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका Paytm Cashback है 

क्योंकि जब आप किसी का रिचार्ज करते हैं, Booking,  Bill Payment करते हैं या Credit card payment करते हैं

तो इन सभी कामों में आपको बहुत सारे Cashback मिलते हैं जिसको Through आप पैसे Earn कर सकते है 

ओर जानकारी के लिए बता दें कि Paytm से पैसे कमाने का सबसे Best तरीका : Cashback ही है और इसी से ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते है 

3. Refer & Earn से

अब आप Refer & Earn से पैसे कमा सकते है बस इसके लिए आपको अपने Paytm App Open करना है

इसके बाद आपको नीचे में Refer and Earn का ऑप्शन मिल जायेगा

उसपे Click करके आप अपने Friends या किसी दूसरों लोगो को Share करके पैसे कमा सकते है 

और जानकारी के लिए बता दें कि आप 1 Refer करने पर 100 रुपए मिलते हैं 

और अगर आप रोजाना कम से कम 20 लोगो को Refer करते हैं तो आप ( 100*20 )  2000 रुपए Per/Day कमा सकते है  

इस तरह से आप paytm से महीने का 60000 रूपए आसानी से कमा सकते है 

तो इस प्रकार से भी हम Paytm से पैसे कमा सकते है 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: