number se location kaise pata kare । 2 आसान तरीका
दोस्तो अगर आप भी number se location kaise pata kare जानना चाहते हैं
तो कैसे जान सकते हैं वही हम इस पोस्ट में जानने वाले है जिसकी सहायता से आप चुटकियों में kisi ke number ki location jan sakte hai
number se location kaise pata kare ?
दोस्तो number se location पता करने के 2 कारण हो सकते है
पहला तो जब आपका Mobile खो जाता है या गुम हो जाता है उस समय लोग अपना number कि location पता करना चाहेगा
दूसरा कारण ये हो सकता है कई लोग अपने Friends, रिश्तेदार या girlfriend का number की location इसलिए जानना चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड या फ्रेंड्स वाले अभी कहा पर होगा
और अगर आप भी इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं यानि number की location पता करना चाहते हैं
तो इसके लिए हम यहां पर ऐसे 2 तरीके से जानेंगे
पहला तरीका :-
इसके लिए हम कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- अपना Google Chrome खोले
सबसे पहले आपको अपने Google Chrome में जाना है
Step 2 :- Search करे – trace.bharatiyamobile.co
यहां पर आपको trace.bharatiyamobile.com लिखकर Search कर लेना है
Step 3 :- Trace Mobile पर Click करे
फिर इसके बाद आपको यहां पर Trace Mobile का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 :- Mobile Number डाले
अब यहां पर आप जिसका भी location पता करना चाहते हैं उसका mobile number डालना है
Step 5 :- Location show हो जाएगा
जैसे ही Mobile number डालेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपकी friends अभी के Time में किस जगह पर है
और इस तरीके से आप चुटकियों में सिर्फ Mobile Number से अपने Girlfriend या अपने रिश्तेदार की location का कर सकते है
दूसरा तरीका :-
इस तरीके में हम यहां पर एक App की Help से जानेंगे
सबसे पहले आपको अपने Play Store से phone number locator App को Downlaod कर लेना है आप इसपर Click करके भी download कर सकते है
इसके बाद आपको mobile number पता को open कर लेना है
अब आपको यहां पर 3 Option मिलेगा
- Current Location
- Address finder
Current location पर Click करने से सिर्फ आपका Location पता चलेगा
यानि आप अभी किस district, City में है वही लोकेशन show होगा
Address finder पर Click करने से आपकी full address दिखेगा
यानि आप अभी किस जगह पर है उस Place का नाम Show होगा
Number पता पर Click करने से आप जिसका भी Location पता करना चाहते हैं उसका Current location पता चल जाएगा
इसलिए अगर आप भी अपने Friends की location जानना चाहते हैं तो आपको Number पता पर Click कर लेना है
फिर आपको यहां पर Mobile number डालना है यानि आप जिसका भी Location पता करना चाहते हैं उसका Mobile number डाल कर Next पर Click कर लेना है
जैसे ही mobile Nunber डालेंगे तो आपको उसकी location दिख जायेगा
यानि आपकी Friends किस शहर में रहता है उसकी सारी details show हो जाएगा
और इस तरीके से आप भी आसानी से किसी का भी Location पता कर सकते है
IMEI number se lost mobile kaise pata kare
IMEI number से location पता करने के लिए हम आपको एक website बताने वाले हैं
जिससे आपकी गुम हुई mobile या चोरी हुई mobile आसानी से मिल जायेगा
जानकारी के लिए बता दें कि ये website Govt. of India (भारत सरकार) का है और 100% Security website है
और इस Website के help से बहुत से लोगो को चोरी या गुम हुई Mobile आसानी से मिल चुका है
इसलिए अगर आप भी अपना IMEI number से location पता करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल क्रोम में जाके CEIR लिखकर Search कर लेना है
अब आपको यहां पर CEIR का Website Show हो जाएगा उसपे Click कर लेना है
फिर यहां पर आपको Lost हुई Mobile से related एक Form को Complete करके Submit कर देना है
Device information
Mobile number 1 – खोया हुआ Mobile में जो Phone Number है वो यहां पर बताना है
Mobile number 2 – अगर कोई दूसरा Number भी उस Mobile में है तो उसको भी यहां डालना है
IMEI 1 – अपना खोया हुआ mobile का IMEI number 1 डालना है
IMEI 2 – दूसरी वाली IMEI Number डालना है
Device brand – अपना Mobile का brand डालना है
Device Model – जो mobile खो गया है उस Mobile का model लिखना है
Lost information
Lost Place – जहा पर आपका Mobile खोया है उस जगह का नाम लिखना है
लॉस्ट Date – कब आपका Mobile खोया है उस date को लिख लेना है
Select state/UT – किस शहर में खोया है उस शहर का नाम Choice करे
Select District – अपना Distrct लिखना है
सिलेक्ट Police station – आपके Distrcit के नजदीकी में जो police station है उसका नाम डाले
Police Complaint Number – जब आप Police Complaint कराए होगे उस समय Complaint Number मिलेगा उस number को डाल लेना है
Upload Police complaint – यहां पर Police complaint का pdf upload करना है
Mobile Owner personal information
Owner name – जिसका Mobile खोया है उस Owner का नाम लिखना है
address – अपना address डालना है।
Upload identity – आपको यहां पर अपना aadhar card या pan card या other कोई identity है उसे Select कर ले
identity number – Identity nunber डाले
Email ID – अपना Email ID डाले
Mobile number for otp – अब यहां पे आपको अपना Family के कोई Number है उसे डालना है
Mobile number डालने के बाद OTP Verify करके Submit कर देना है
फिर इसके बाद जब आपकी Mobile number की location पता चल जाएगा आपको inform कर दिया जायेगा
और जब आपकी खोया हुआ Mobile मिल जायेगा तो आपको बता दिया जायेगा की आपकी Mobile कहा पर मिलेगा
इस तरीके से आप भी अपना गुम हुआ मोबाइल या खोई हुई मोबाइल वापस पा सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी problem हो हमे Comment में ज़रूर बताएं।