Mx Takatak App पर Video Viral कैसे करे 2022
दोस्तो अगर आप भी Mx takatak पर अपना Video को Viral करना चाहते है तो कैसे कर सकते हैं
वही हम इस Post में जानने वाले है जिसकी सहायता से आप 1 दिन में अपना Video को Viral कर पायेंगे
इसके अलावा हम ये भी कि Mx takatak app पर Video को Viral करके पैसे कैसे कमा सकते हैं
तो इसके लिए सिर्फ इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पाएंगे
Mx Takatak App पर Video Viral कैसे करें ?
यदि आपके भी Mx takatak पर Video करने Upload करने के बाद भी 40-50 Views ही आते हैं
या आपके पुराने Video पे अच्छे खासे Views नही आते आ रहे हैं
तो हम आपको ऐसे कुछ Tips बताने वाले है जिसकी सहायता से आपके Video पर अच्छे खासे Views तो आएंगे ही
लेकिन साथ ही आपकी Video बहुत कम समय में ही Viral हो जायेंगे
इसके लिए यहां पर हम Video Viral करने के 6 तरीके जानेंगे
1. Daily Video Upload करे
2. Unique Content
3. Popular Sound का Use करे
4. Video का Watchtime जरूरी है
5. Trending Hashtag Use करे
6. Video Upload करने का सही Time
Mx takatak Video Viral करने के लिए आपको कुछ बातो को ध्यान रखना होगा
जो कि नीचे मे हमने आपको विस्तार से एमएक्स टकाटक Video viral करने के लिए कुछ Tips बताए हैं
अगर आप उन्हें अच्छी तरह से Follow करते है तो उम्मीद है कि आपकी Video जरूर Viral होंगी और आप Famous भी हो जायेंगे
1. Daily Video डाले {Upload Daily Video}
Viral Viral करने का सबसे बेहतरीन और बढ़िया तरीका है
कि आपको हमेशा Mx takatak पर Video Upload करना है
चाहे आपकी Video पे ज्यादा Likes/Views आए या न आए आपको daily Video Post करते रहना है
इसलिए आपको रोज कम से कम 2 से 3 Video जरूर Upload करना है
Daily Video के अलावा आपको Video की Quality पर भी ध्यान देना होगा
यानि आप जब भी Video बनाए तो आपको अलग से कोई भी Camera का Use करने की जरूरत नहीं है
अगर आप अपनी Video की Quality अच्छा रखना चाहते हैं तो आप Mx Takatak में जाके भी Video बना सकते है
और जब आप Mx takatak पर Video बना लेते हैं
तो अब आपको अपना Video को अच्छे से Edit कर लेना है
Edit करने के लिए भी आपको कोई भी अलग से App Install करने की जरूरत भी नही पड़ेगा
क्योकी आपको यहां पर ऐसे कई सारे Filter मिल जायेंगे जिससे आप 1 मिनट में Edit कर सकते है
फिर ऐसे ही करके रोज Video Upload करेंगे तो 100% आपकी Video जरूर Viral हो जाएगा
2. Unique Content
यदि आप Mx takatak पे अपना Video को Viral करना चाहते हैं तो आपको हमेशा दूसरों से कुछ हटके Video बनाना है
यानि अगर आप किसी दूसरे की Video को देखकर उन्हें Copy करेंगे
और उनके जैसी Video बनायेंगे तो लोग आपकी लोग आपकी Video को क्यों देखेंगे
इसलिए अगर आप अपने Video में खुद से नया कुछ करने की कोशिश करेंगे तो लोग आपकी वीडियो को देखना पसन्द करेंगे
क्योंकि लोगो को आपकी विडियो में कुछ अलग दिखने को मिलेंगे
तो लोग आपकी Video को Likes भी करेंगे और आपकी Video को जायदा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने में Help भी करेंगे
इससे आपकी Video Social Media पर बहुत कम समय ही Viral हो जाता है
इसीलिए आपको किसी की Video को Copy ना करके बल्कि अपनी Video में कुछ नया करने की कोशिश करे
3. Popular Sound का Use करे { Use Popular Sound}
जब भी आप Mx takatak app पर Video बनायेंगे तो सबसे पहले आपको Mx takatak पर Visit कर लेना है
और देख लेना है कि सबसे ज्यादा Popular और Trending Song कौन सा चल रहा है
जो Song Trend में हो आपको उसी पर Video बना लेना है
और यदि आप सोच रहे कि ऐसे तो Mx Takatak App में Trending Song पर बहुत से लोग Video बनाई हुई है और आप ये सोच कर नही बनाने के बारे में सोच रहे हैं
तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Treding Song का Use करने के साथ आपको ध्यान देना है की अपनी Video में कुछ New Acting करके दिखाए
जिससे लोग आपकी ओर आकर्षित हो और आज के समय में हमने कई लोगो को देखा है कि वह Trending गाने पर Video बनाकर वायरल हो चुके हैं
4. Video का Watchtime जरूरी है
Video का Watchtime का Actually मतलब है कि अगर लोग आपकी Video को पूरा देखते हैं तो इससे आपकी Video बहुत जल्दी Viral होता है
और इसको समझने के लिए हम कुछ Example का Use करके अच्छे से जानते हैं
मान लीजिए आपने Mx takatak पर 30 Seconds का Video बनाई और आपने Mx takatak App पर Video Upload कर दी
अब Mx takatak के Team वाले आपके वीडियो को कुछ लोगो तक पहुंचता है
अगर वह लोग आपकी Video को पूरा देखते हैं 30 सेकंड्स तक तो आपकी Video ओर भी कई लोगो तक पहुंचेंगे
लेकिन अगर आपकी Video 30 Seconds की है और लोग आपकी Video को 15 Second या उससे भी कम देखते हैं तो इससे आपकी वीडियो वही पर रुक जाएंगे
आपकी video को नए लोगो तक नही भेजेगा इससे ना आपकी Video पे Likes और ना ही आपकी Video पे अच्छे खासे Views आएंगे
इसलिए आपको अब से ध्यान रखना है कि आप जीतने भी सेकंड्स की विडियो बनाए है
उसमे आपको ऐसे कुछ Acting करके दिखाना है जिससे लोगो को आपकी Video देखने में ज्यादा Interest बढ़े
यानि आप अपने Video में दूसरे की Video से कुछ नया करने की कोशिश करे
ताकि जो भी आपकी वीडियो को देखे वह पूरा देख सके
अगर Mx takatak पर आपकी Video को पूरी देखी जाती है और Watchtime अच्छा आता है
तो आपकी Video के Viral होने के Chances बहुत ज्यादा बढ़ जाता है ।
5. Trending Hashtag Use करे { Use Best Hashtag }
Friends ये बात तो आप भी जानते होंगे कि Mx Takatak पर Video viral करने के लिए आपको Popular Hashtag का करना चाहिए
क्योंकि Video में जब आप Top कुछ Hashtag Use करेंगे तो इससे सबसे पहले आपका Video बहुत जल्दी Viral होते हैं
इसके अलावा जब आप विडियो में Hashtag Use करेंगे
तो Mx takatak वालो को अच्छे से समझ में आ जाएंगे कि आपका Video किस Type का है
इससे आपका Video उन्ही लोगो के पास जायेगा जो आपकी Video देखना पसन्द करेंगे
इसलिए जो Hashtag Trend में चल रहा है अगर आप उस Type का Hashtag Use करेंगे तभी आपका Video Viral होंगे
और आपको हमेशा ध्यान रखना है कि आपको अपने Video की Catogory के अनुसार ही अपने hashtag का Use करना है
जैसे कि आप कोई Comedy Video बनाते हैं तो आपको Comedy/Sad/love/Heart से Related Hashtags Use कर लेना है
अगर आप जानना चाहते हैं की ऐसे कौन कौन सा टॉप Trending Hashtag है जिसे Use करने से आपकी Video 24 घंटे के अंदर में Viral हो जाएंगे
ये भी पढ़े – Best Hashtag For Mx takatak
इसलिए आपको भी अपने हर Video के Caption में कम से कम 5 Best Hashtags को Use करके Upload कर लेना है
6. Video Post करने का सही Time {Best Time To Upload Video}
Mx takatak पर Viral ना होने के ऐसे तो बहुत से कारण है
लेकिन सबसे बड़ा गलती हम ये करते है कि जब भी हम Video बना लेते हैं उसी समय Video को Upload कर देते हैं
इसलिए आपको ये गलती बिलकुल भी नही करना है आपको एक Time Fix कर लेना है
जैसे कि आपको Evening में 5 बजे Video Post करते हैं तो आपको हमेशा 5 बजे ही Video Upload करना है
इसके अलावा आपको उस वक्त Video Upload करना है जिस Time पर ज्यादा लोग Active रहते हैं
अब आप सोच रहे होंगे कि किस Time पर ज्यादा से ज्यादा लोग Mx takatak पर Active रहते हैं
ऐसे ही कुछ Time बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप अगर नीचे में बताई गई Time के हिसाब से Video Post करेंगे
तो आप कुछ ही दिनों में Mx takatak पर Famous हो जाएंगे
सुबह में (Morning) – 9 Am to 11:30 Am
दोपहर में (Afternoon) – 1 Pm to 3 Pm
शाम में (Evening) – 5 Pm to 6 Pm
रात को ( Night) – 7 pm to 10:30 Pm
अगर आप उपर में बताई गई Time के हिसाब से Video Post करेंगे तो आपके Audience उस समय ज्यादा Active होंगे
इसे भी पढ़ें :- Mx takatak से पैसे कमाने के 4 तरीके ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा
और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे Comment में जरुर बताए