MX Takatak Video draft मे Save कैसे करे – Save Draft Video in Gallery
दोस्तो अगर आपको Mx Takatak Video Draft में Save करना है तो आप कैसे कर सकते है वहीं हम इस Post में जानेंगे।
इसके अलावा Draft Video Delete और Draft Video Gallery में Save करना हो तो कैसे कर सकते है सब कुछ इस Post में जानेंगे।
इसके लिए आपको ये पोस्ट को अंत तक पढ़ना पड़ेगा तभी आप अच्छी से जान पाएंगे।
Mx Takatak Video Draft मे Save कैसे करे
इसके लिए हम Step by Step जानेंगे
1 :- Mx Takatak Open करे
सबसे पहले तो आपको Mx takatak app open कर लेना है
2 :- Plus (➕) पर Click करे
फिर आपको Mx takatak पर plus (➕) button का option दिखेगा उस पर Click कर लेना है
3 :- Video Recording Start करे
इसके बाद आपको अपना Video को start करके बना लेना है
4 :– Tick✔️ के Option पर Click करे
जब आप Video बना लेंगे तो आपको tick ✔️ के option मिलेगा उस पर आपको Click कर लेना है इसके बाद next पर Click कर लेना है
5 :- Draft मे Save कर ले
इसके बाद आपको नीचे मे Draft का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको Click कर लेना है
इसके बाद आपकी वीडियो Draft मे save हो जाएगा
Draft Video Delete कैसे करे
Draft video delete करने के लिए आपको सबसे पहले अपने profile में जाना है
इसके बाद यहां पर Drafts पर Click करके आप सभी Draft Video देख सकते है।
और यहां से आपको जिस Video को Delete करना है आपको उस Video को Select कर लेना है।
उस video के उपर hold करके रखना है
और फिर आपको नीचे मे ही delete का ऑप्शन मिल जायेंगे उस पर Click कर लेना है
अब आपका Draft video delete हो जायेगा
इसे भी पढ़े :- Mx takatak Video में Sound/Music कैसे Mxलगाए – दूसरे के song पर Video कैसे बनाए
Mx takatak Draft Video Gallery में Save कैसे करे ?
अगर आप draft video को gallery में Save करना चाहते है
तो बता दें कि अभी के समय में mx takatak पर ऐसी कोई भी Settings नही है जिससे आप mx takatak draft video को gallery मे save कर सके
लेकिन एक ऐसी भी trick है जिसकी सहायता से आप अपने Draft video को Gallery में save कर सके
वही trick के बारे में यहा पर जानेंगे
सबसे पहले तो आपको अपने Profile में जाके draft में Click कर लेना है
फिर आपको इस Video को Post कर देना है लेकिन इससे पहले यहां पर आपको Save Video to Device पर Tick करके रखना है
फिर आपको अपनी Video Post कर देना है।
पोस्ट करने के बाद आपका Video Direct Gallery में Save हो जायेगा।
Video Post करने के बाद आप एक और तरीके से Video Gallery में Save कर सकते है
इसके लिए आपको पोस्ट की हुई में वीडियो पर Click कर लेना है
अब आपको नीचे में 3 dot के option में जाना है
Save पर Click कर लेना है
तो दोस्तो इस तरीके से आप Draft वीडियो को Gallery में Save कर सकते है
आपको ये Post कैसा लगा आप मुझे Comment में जरूर बताए