Best Time To Post Mx Takatak – Mx Takatak पर पोस्ट करने का सही Time
दोस्तो अगर आप भी Mx Takatak पर Regular वीडियो पोस्ट करते है और इसके बाद भी आपकी Video Viral नही होती है
तो सबसे बड़ी गलती हमलोग ये करते है कि जब चाहे तब हम अपनी Video को किसी भी Time अपलोड कर देते हैं जो कि सबसे बड़ी गलती हैं
इसके लिए सबसे पहले आपको एक समय Fix करना होगा ताकि आप उसी Time पे रोज वीडियो Post कर सके।
और आपको किस समय, किस दिन कितने बजे Video Upload करना है वो सब कुछ हम इस Post में जानेंगे
सही Time पर Video Post करने के फायदे
दोस्तो सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इससे हमारे Audience बहुत ज्यादा Active हो जाते है।
अगर किसी दिन आपके Viewers के पास आपका Video अगर नही भी जाता है तो आपके Viewers अपने आप उसी Fix Time पर आपकी Video देखने के लिए आ जायेंगे।
इससे आपका Video पे Initial ज्यादा Viewes आने लग जायेंगे और इससे आपकी Video बहुत तेजी से Viral होने लग जायेंगे
Mx takatak Video Upload करने का सही Time ?
सबसे पहले हमे अपनी Video को उसी Time Post करना है जिस वक्त हमारे Viewer ज्यादा Active होते है
अगर आपको अपना Active Viewers check करना है कि किस दिन और किस टाइम पर हमारे Viewers Active रहते है और किस वक्त नही ?
वो सबसे पहले आपको अपने Video के Content के हिसाब से Time decide करना होगा
इसके लिए यहां पर हम कुछ ऐसे Time जानेंगे जिस Time पर अगर आप अपनी Video अपलोड करेंगे तो आपका Video जल्द ही Viral होगा।
Best Time To Post On Mx takatak :
♦️Day By Day
Morning (सुबह मे) – 9 Am to 11 Am
Afternoon (दोपहर मे) – 1 PM to 3 PM
Evening (शाम मे) – 5:30 PM to 7 PM
Night (रात मे) – 8 PM to 10:30 PM
♦️Weeks
Monday – 9 A.M, 6 P.M, 10 P.M
Tuesday – 10 A.M, 2 P.M, 8 P.M
Wednesday – 8 A.M, 12 P.M, 7 P.M
Thursday – 9 A.M, 1:30 P.M, 9:30 P.M
Friday – 10 A.M, 7 P.M, 10 P.M
Saturday – 9 A.M, 6 P.M, 10 P.M
Sunday – 8 A.M, 12 P.M, 5 P.M 9 P.M
इसे भी पढ़े :- Instagram High Quality Video अपलोड कैसे करे
तो आपको इसी Time Table को अच्छे से Follow करना है।
इसके अलावा अगर किसी दिन Festival (पर्व) रहता है तो उस दिन आप अपने हिसाब से सही Time पर Video Upload कर सकते है।
Mx Takatak पर जब आप कोई Video Post करते है और अगर वो Video Viral हो जाता है तो आप उस Time को Note करके रख लीजिए
और आपको बाद में Same उसी Time पर अपनी Video Upload करना है जब आपका Video Viral हुआ था।
तो इस तरीके Time मे आपको कुछ Changes करके अपनी Video Post करना है।
दोस्तो उम्मीद करता हू हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आपको अच्छी लगे होंगे
और इससे संबंधित जो भी समस्या हो हमे Comment मे बताना न भूले।