Mx Takatak App

Mx Taka Tak मे Data Save कैसे करे? Mobile Data/Net कैसे बचाए ?

दोस्तो हम इस पोस्ट में जानेंगे कि आप कैसे Mx takatak पर data Save कर सकते है

जिसे की आप Mx Takatak use करे तो आपका Net/Data कम खर्च हो और आप अधिक समय तक Video देख पाए

आपकी भी ये problem है कि Mx taka tak पर कुछ मिनटों में ही 500 MB data खर्च हो जाता है और इसके कारण हम पूरे दिन data इस्तेमाल नही कर पाते

तो हम इस पोस्ट में यहीं जानेंगे की हम पूरे दिन Video देखने के बाद भी Mobile Data को कैसे बचाए

तो इसके लिए हम नीचे की कुछ Steps follow करके जानते है

Mx Takatak पर Data Save कैसे बचाए ?

Mx Takatak पर Data Save 2 तरीके से कर सकते है :

पहला तरीका

इसके लिए हम Step by Step जानते हैं

Step 1 :- Mx TakaTak Open करे

सबसे पहले आपको अपने Mx TakaTak App को Open करना है

Step 2 :- Profile पर Click करे

Mx TakaTak App open करने के बाद आपको अपने Profile में जाना है

Step 3 :- 3 Line पर Click करे

प्रोफाइल में जाने के बाद आपको उपर में 3 लाइन का Option मिलेगा उसपे Click करे

Step 4 :- Setting पर Click करे

अब आपको Settings में जाना है

Step 5 :- Data Saver On करे

Settings में जाने के बाद आपको Data Saver का Option मिल जायेगा अगर ये OFF है तो यहां से आपको Data Saver ON कर देना है।

On करने के बाद आप Mobile Data कम खर्च होगा और आप ज्यादा से ज्यादा Video देख सकते है

Data Saver On करने से आपके Mx Taka Tak के वीडियो का Quality थोड़ा कम हो जाता है इसके कारण आपका Net की बचत होती है

दोस्तो आप दूसरा तरीका से भी डाटा को बचा सकते है

ये Setting से सिर्फ आपका Background Data ही कम होगा इसका मतलब कोई App को use नही करना पड़ेगा।

दूसरा तरीका

How to Save Mobile Data In Mx Takatak ?

इसके लिए हम Step by Step जानेंगे

Step 1 :- Phone Setting में जाए

सबसे पहले आपको अपनें मोबाइल के सेटिंग्स को खोलना है

Step 2 :- Apps वाली Option पर क्लिक करे

Settings को Open करने के बाद आपकों Apps के ऑप्शन पर Click कर लेना है

Step 3 :- Mx Takatak App पर क्लिक करे

Apps के option पर क्लिक करने के बाद आपके Mobile में जितनी भी Apps है वो आपको यहां मिलेंगी यहां से आपको जो भी ऐप्स ज्यादा Data खत्म होता है उसपे Click कर लेना है

जैसे हमे Mx Taka Tak App का use करते है तो ज्यादा net खत्म होता है तो आपको Mx Taka Tak पर क्लिक कर लेना है

Step 4 :- Background Data को Off करे

Mx Taka Tak App पर क्लिक करने के बाद आपको backgraound Data On का दिख रहा होगा वहा पर आपको Background data Off कर लेना है

इससे आपका Background में जो data Use होता है वो अब वह नही होगा

दोस्तो उम्मीद है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप मुझे Comment में ज़रूर बताए

और आपको इससे Related कोई भी Problem हो Comment में बताना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: