Mx Takatak Account Private कैसे करे – Video Private ऐसे करे
दोस्तो अगर आप भी अपने mx takatak account private करना चाहते है
तो आप कैसे कर सकते है इसके बारे मे पूरी जानकारी हम इसी Post मे बताने वाले है
इसके अलावा हम इस पोस्ट मे ये भी जानेंगे कि कैसे आप अपनी Mx takatak Video को private कर सकते है ?
इसके लिए आप इस post को शुरू से अंत पढ़े तभी आप भी mx takatak account को Private कर पाएंगे
Mx Takatak का Account Private कैसे करे ?
इसके लिए हम कुछ steps को follow करके जानेंगे
Step 1 :- Mx Takatak Open करे
सबसे पहले आपको अपने Mx Takatak app open कर लेना है
Step 2 :- अपना Profile मे जाए
Mx Takatak open करने के बाद आपको अपने profile मे आ जाना है
Step 3 :- 3 line पर Click करे
इसके बाद आपको profile के उपर 3 लाइन का option मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 4 :- Mx Takatak Settings में जाए
अब आपको नीचे में settings का option मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- privacy settings पर Click करे
Settings में आ जाने के बाद आपको privacy settings के Option पर Click कर लेना है
Step 6 :- Private Account ON कर दे
इसके बाद आपको अपने Account को Private करने के लिए यहां से private account को Enable/ON कर देना है।
यहां से ON करने के बाद आपका Mx Takatak Id Private हो जायेगा।
यानि अब आपकी Mx Takatak Id को कोई नही देख पाएगा।
सिर्फ आपके जो भी Followers है वहीं आपके Account के सभी Videos को देख पाएगा।
और बाहर के कोई भी New User आता है तो वो आपके Account को बिल्कल ही नही देख पाएगा।
अगर कोई आपकी Id को Search करेगा तो आपकी Mx Takatak Id Search List मे नही आयेगा।
Mx Takatak Account Followers से कैसे छुपाए ?
जब आप अपने Account को Private कर देते है तो इससे आपका एकाउंट बाहर का तो कोई देख नही सकता
लेकिन आपके जितने भी Followers है वो आपके Account को आसानी से देख सकते है यानि आपकी Videos को आराम से देख सकते है
अब अगर आपको अपने Id को फॉलोवर्स से भी छुपाना है तो आप जिस User से छुपाना चाहते है उसको Unfollow कर दे।
अगर आप उनको Unfollow कर देंगे तो वो आपके Account को Access नही कर पायेगा यानि वो आपके Videos को नही देख पाएगा
Mx Takatak Account Public कैसे करे ?
अगर आपको अपने Private account को फिर से public account बनाना है
तो आपको उपर के सभी steps को follow करके आपको Privacy Settings में आ जाना है
इसके बाद यहां से Private Account को OFF कर देना है।
अब आपका Id Private से Normal Account में Change हो जायेगा।
अब आपका Id Fully Visible हो जायेगा।
इसे भी पढ़े :- Mx Takatak Account Delete कैसे करे ?
Mx Takatak का Video Private कैसे करे ?
इसके लिए हम यहां पर step by step जानेंगे
Step 1 :- mx takatak Open करके Profile मे जाए
सबसे पहले आपको अपने mx takatak app open करके अपने प्रोफाइल मे आ जाना है
Step 2 :- Video Select करे
इसके बाद आपको जो भी वीडियो को Private करना चाहते है वो वीडियो को select करके play करे
Step 3 :- 3 Dot पर Click करे
Video के नीचे में आपको 3 dot का option मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 4 :- permissoins पर Click करे
अब आपको सबसे last मे Permissions का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Private पर Click करके Video Private हो जायेगा
Permissions पर Click करने के बाद आपको सबसे नीचे मे Private का option पर Click करके देना है अब video Private हो जायेगा।
तो आप इस तरीके से अपना mx takatak id और अपना Video को private कर सकते है
अगर आपको बाद में कभी भी अपने Takatak Video को Private से हटाकर Public करना है तो आपको Same Step को Follow करके Permissions में आ जाना है।
फिर यहां से आपको Public वाला Option Select कर लेना है
अब आपका वीडियो पहले जैसा Normal हो जायेगा जो सभी को दिखने लगेगा।
दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे Comment मे जरूर बताए
और इससे संबंधित जो भी Doubt हो हमे Comment मे बताना ना भुले।