Moj वीडियो Viral कैसे करे | Moj App पर Followers ऐसे बढ़ाए – 10 तरीके
दोस्तो अगर आपका Moj Video Viral नही हो रहा है तो हम इस Post में यही जानेंगे कि आप कैसे अपना Moj Video वायरल कर सकते है।
जब आपका Moj Video Viral होता है तो आपके Video पर Views/Likes/Followers खुद ही बढ़ने लग जायेंगे।
कभी कभी हजारों Video बनाने के बाद भी हमारे Video पर न तो Likes आता है और न ही Followers बढते है।
तो अब आपको निराश होने की जरूरत नही है क्योंकि आज हम इस Post में 10 तरीके जानेंगे जिसको अगर आप Follow कर लिए तो आपका Moj Video Viral होने से कोई नही रोक सकता।
इसके लिए आप बस इस Post ध्यान से पढ़े।
Moj Video Viral कैसे करे – 10 तरीके
1 :- अपनी खुद की Video ना देखे
सबसे पहले बहुत से लोग गलती ये करते कि Video Upload करने के बाद अपनी ही Video बार बार देखते है कि कितने Likes/Views आए है
जिसकी वजह से उनका Video आगे और लोगों के पास नही जा पाता है।
खासकर आपको ये ध्यान रखना है कि आपको अपने Phone से तो कभी भी अपनी Moj Video जो Upload किए है उसको नही देखना है।
क्योंकि जब आप अपना Video देखेंगे तो उस समय आपका भी Views Count होता है
जिससे Moj वाले आपके Video को दूसरे लोगों के पास नही भेजता है।
इसलिए अब से आपको अपना Video Play करके कभी नही देखना है।
अगर आपको अपना वीडियो देखना है तो आप किसी दूसरे के Phone से अपना Video देख सकते है या फिर आपके Gallery में तो वीडियो होगा ही आप अपनी Video Gallery से देख सकते है।
2 :- Regular/Daily Video बनाए
अब आपको ये ध्यान रखना हैं कि आपको Daily Moj Video Upload करना है चाहे Video पे Views/Likes आए या ना आए
शुरू में आपके Views कम ही आएंगे लेकिन जैसे जैसे आप Regular Video बनाना शुरू कर देंगे उसके बाद Views/Likes अपने आप ही बढ़ने लग जायेंगे।
आपको Daily कम से कम 2-3 Video बनाकर Upload कर देना है।
जिंदगी में हार कभी नही मानना है।
3 :- सबसे Unique वीडियो अपलोड करे
इसके अलावा आपको ध्यान ये रखना है कि आपको हमेशा अलग Video बनाना है।
यानि Unique Video होना चाहिए
जब कोई Video Trend करता है तो आपको उसमे कुछ New Acting/Content के साथ Video बनाना है
किसी और के Video का Copy नही करना है। अपना खुद का कुछ Unique करके जैसे Song में कुछ Change करके या फिर Acting Change करके Video को Unique बना सकते है।
4 :- Trending Song पर Video बनाए
जब भी आप Moj Video बनाते है तो आपको ज्यादातर Trending Songs पर Video बनाना है इससे आपका Video जल्दी ही Viral होगा।
क्योंकि Moj App वाले उसी Video को ज्यादा वायरल करता है जिसने अपना वीडियो Trending Song पर बनाया हो।
Trending Song पर वीडियो जल्दी Viral होता है।
5 :- Trending Hashtag का Use करे
जैसे आपने Trending Song Use किए है उसी तरह से आपको अपनी Video में Trending Hashtag Use करना है।
जब आप Video Post करते है तो उस वक्त आपको Caption में Trending #Hashtag लगाना है।
#Hashtag आपको अपनी Video के हिसाब से भी लगाना है
यानी आप जिस Type का Video बनाते है उसी type के कुछ #Hashtag भी Use करना है।
इसे भी पढ़े :- Moj App se paise kamane ke 3 तरीका?
6 :- Duet video बनाए
अब यहां पर आप चाहे तो किसी के साथ Duet Video भी बना सकते है।
आपको उसी के साथ Duet Video बनाना है जो Video Trending में हो।
Duet Video बनाते वक्त आपको ये ध्यान रखना है कि duet video me आपको Face Reaction भी देना है
जब आप अपनी Video में Face Expression सही से देंगे तो आपका Duet Video बहुत जल्दी Viral होगा।
जब आप अपनी Moj Video Post कर देंगे उसके बाद आपको अपनी Video को Social Media पर Share करना है जैसे :-
Facebook, Instagram, Whatsapp etc.
जब आप अपनी Video को Share करेंगे तो इससे आपके पास और भी ज्यादा Followers आयेंगे।
जिनको भी आपका Video पसंद आएगा वो Video को Like करने के साथ साथ आपके Profile में भी आ जायेंगे
और इसके अलावा वो आपको Follow भी कर लेंगे।
इसलिए आपको अपनी Video को Social Media पर भी शेयर करते रहना है।
Facebook/Instagram/Whatsapp Status में भी आप अपनी वीडियो लगा सकते है
इससे आपके पास और भी New Audience आयेंगे।
8 :- अपने Profile मे Bio data को attractive बनाए।
दोस्तों आप चाहे कितना भी अच्छा Video बना दे लेकिन अगर आपका Moj Account का Profile अगर Attractive नही होगा तो आप Professional नही दिख पाएंगे
इसलिए आपको अपनी Moj Profile को Edit करके Bio Data में आपको अपने बारे में या Video के बारे में Short Word में लिख देना है।
इसके अलावा आप अपना Instagram ID का Link भी डाल सकते है इससे आपके Instagram के Followers भी बढ़ जायेंगे।
9 :- Content Language में अपना भाषा Select करे
अब आपको अपने Profile Settings में जाकर Content Language Select कर लेना है
यानी आप यहां से हिंदी वाला Language Select कर सकते है।
Content Language Select करने के बाद जब आप Moj Video देखेंगे तो उसी भाषा में आपके सामने Video आएगा।
इसी तरीके से Content Language Select करने के बाद जब आप Video Post करेंगे
तो आपका Video उन्ही लोगो के सामने जायेगा जो Hindi Language में वीडियो देखना पसंद करतें है।
और इससे आपके Video पे Watchtime भी अच्छा खासा आएगा।
10 :- Fake Followers ना बढ़ाए
दोस्तों आजकल Moj App के Followers बढ़ाने के लिए बहुत सारे App/Website आ गए है जिससे आपका Followers एक चुटकी में हजारों या लाखो में आ जायेंगे
लेकिन इस तरह से जब आप Followers बढ़ाएंगे तो सबसे पहले तो आपका Moj ID Freeze हो जाएगा
और साथ में आपकी ID भी Suspend हो सकता है।
इस तरीके से Followes बढ़ान का कोई फायदा नही है
क्योंकि इस तरह के सभी Followers Fake होते है जोकि आपके न तो Video देखेंगे और न ही आपकी Video Ko Like करेंगे।
जब आपकी Video ही नही देखेंगे तो इस तरह से Followers बढ़ाने का क्या फायदा है
इसलिए आपको ध्यान रखना है कि आपको अपना Content पे Focus करना है और इन सभी Tips को Follow करते रहना है।
जब आप इन तरीकों को Follow करेंगे इसके बाद आपका Video रॉकेट🚀 की तरह बहुत तेजी से Viral होगा।
तो आपको ये Tips कैसा लगा आप मुझे Comment करके बताए
और इसके अलावा कोई और सवाल है तो Comment करना न भूले।