Moj Video Draft मे Save कैसे करे-Gallery मे Draft Video को कैसे Save करे
दोस्तो अगर आपको भी Moj Video Draft में Save करना है तो आप कैसे कर सकते हैं वही हम इस Post में जानेंगे।
क्योंकि कभी कभी जब हम Moj App से Video Shoot कर लेते है और उस Video को अगर अभी Post ना करके बाद में Post करना है तो आप यहां पर इस Video को Draft में Save कर सकते हैं।
जब आप Draft में Save कर लेंगे तो बाद में आप उस Video को अच्छे से Edit करके Post कर सकते है।
इसके अलावा अगर आपको Draft Video Delete या फिर Edit करना है तो आप कैसे कर सकते है ?
और Moj App पर Draft Video को Gallery मे Save करना है तो ये भी कैसे कर सकते है सब कुछ हम इस पोस्ट में जानेंगे।
इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना पड़ेगा तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Moj Video को Draft मे save कैसे करे
इसके लिए हम कुछ Steps की Helps से जानेंगे
Step 1 :- Moj App Open करे
सबसे पहले आपको अपने Moj App को Open कर लेना है
Step 2 :- Plus (+) पर Click करे
अब आपको Video Create करना होगा तो इसके लिए आपको plus(+) पर Click कर लेना है
Step 3 :- Video Start करे
इसके बाद आपको जो वीडियो बनाना है वो यहां से आप Start करके Video Record कर सकते हैं।
वीडियो बनाना के बाद आपको Tick ✅ पर Click करके Next पर Click कर लेना है
Step 4 :- Drafts पर Click करे
अब आपको नीचे मे Draft का option मिलेगा उस पर Click करके Video को Draft में Save कर सकते हैं।
इसके बाद आपका वीडियो Draft में Save हो जायेगा
और अगर Draft Video को देखना है तो आपको अपने profile में जाके आपको draft Video मिल जाएगा
Moj App पर Draft Video Delete कैसे करें ?
Draft Video डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Profile में जाना है
फिर आपको Drafts पर Click करना है इसके बाद आपको सभी Draft Video मिल जायेगा
अब यहां से जो भी Video delete करना है आपको उस Video पे Hold करके रखना है
इसके बाद आपको Delete के option मिलेगा उसपे Click करके Video को Delete कर सकते हैं।
इस तरह आपका Moj App का draft Video delete हो जायेगा
इसे भी पढ़े :- Moj Video Viral कैसे करे – Followers बढ़ाने के 10 तरीके
Moj App पर Draft Video Gallery मे Save कैसे करें ?
Draft Video को Gallery में Save करने का अभी फिलहाल कोई Option नही दिया गया है इस App में।
इसलिए अगर आपको अपनी Video को Gallery में Save करना है
तो इसके लिए आपको Moj Appपर उस Video को Post करना ही होगा
जब आप अपनी Video Post करेंगे तो उससे पहले आपको Save on device का Option ON कर देना है
फिर आपको अपनी Video Post करना है।
इसके बाद आपका Video Direct Gallery में Save हो जायेगा।
Video Save करने का एक और तरीका है जब आप अपने Moj Video को Post कर देंगे इसके बाद आपको अपने Profile में जाकर उस Video पे Click कर लेना है
फिर आपको Share पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको Download पर Click कर लेना है।
इसके बाद आपका ये Video Gallery/File में Save हो जायेगा।
Draft Video Edit करके Upload कैसे करें ?
जब आप अपनी Video Draft में Save कर देते है इसके बाद अगर आपको अपनी Video Edit करके Post करना है तो आप कैसे कर सकते हैं उसको यहां ध्यान से देखना है
जब आप Drafts पर Click करेंगे इसके बाद आपको जिस वीडियो को Edit करना है उस पर Click कर लेना है
फिर यहां से आपको अगर Sound Change करना है या Filter/Effects देना है वीडियो में तो आप आसानी से कर सकते हैं।
इसके बाद Post करने से पहले आपको Caption/Hashtag देकर Video को Post कर सकते है।
तो दोस्तो उम्मीद करता हु ये जानकारी जानकार आपको अच्छा लगा होगा
और ये पोस्ट कैसा लगा हमे comment मे जरूर बताए
इससे संबंधित अगर कोई भी Questions हो हमे Comment मे बताना ना भूले