moj par views kaise badhaye । 2023 New Trick
moj par views kaise badhaye दोस्तो अगर आप भी Moj App पर Views बढ़ाना चाहते है
यानि यदि आपके भी Video में ज्यादा Views नही आता है या आपके हर Video पे 10 से 20 ही आते है
तो हम आपको इस Post में ऐसे कुछ तरीका बतानेे वाले हैं
जिसको आप अच्छे से Follow करके आपकी हर Videos पे लाखो करोड़ो Views आने लगेगा
तो इसके लिए बस इस Article को शुरु से अंत तक पढ़ना है
तभी आप भी समझ पायेंगे कि अपनी Video पे Views कैसे बढ़ा सकेंगे।
moj par views kaise badhaye

Friends कभी कभी हमारे कुछ गलतियों के कारण भी अपनी Moj App की Video पे Views आना बन्द हो जाता हैं
जिसकी वजह से हमारे हर New Video Upload करने पे भी हमारे Video पे उतना ही Views होता है जितना कि हमारे हर पूराने Video पे Views आया करता था
तो इसके लिए हम आपको ऐसे 5 तरीका बताने वाले हैं
जिससे कि आपकी हर पूराने/नए Video पर लाखो+ Views आने लगेगें
Best 5 तरीका ? moj par views kaise badhaye

1. खुद की Account से Video ना देखे
moj par views बढ़ाने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है कि आप जब भी अपने Moj id पे कोई विडीयो डालते है तो फिर Upload की हुई Video गलती से भी नही देखना है
तो यदि आपके Moj Video पे अपने आप Views आना कम हों गया है
यानि नए Video के मुकाबले पूराने Video पे जितना Views आता था अब उतना Views नही आ रहा है
तो इसका सटीक सा मतलब है कि आपने अपनी खुद की Account से Video देखे होंगे
इसलिए आपको अब से ध्यान रखना है कि जब भी आप अपनी Upload की हुई Video देखेंगे
तो आपको अपने खुद की Account से Video कभी नही देखना है नही तो इससे आपकी Video पेे Views आना बन्द हो सकता है
अगर कभी भी अपनी Moj Video को देखना हो तो आपको किसी fake या अपनी Friends की Moj I’d देख सकते हैं
इसके अलावा कभी कभी इस Case में आपका Moj Account Freeze हो जाता हैं
इसलिए आपके Moj Video पर Views आना कम हो जाता हैं
2. Regular Video Upload करे
अगर आप अपनी Video पे अधिक Views लाना चाहते हैं
तो आपको Moj App पर Daily Video Upload करना होगा तभी आपके Video पे Views बढ़ेंगे
और आपको कोशिश करना है कि आपको रोज का कम से कम 2 से 3 Video जरुर Upload करना है
क्योंकि जब आप Daily Bases पर विडियो Post करते हैं
तो इससे आपकी Video बहुत कम समय में Viral होने का Chance होता है
और जैसे ही आपकी कोई Video Viral हो जायेंगे
तो खुद ही खुद आपके Videos पे लाखो + Views आना Start हो जायेगा
और इस तरह से आप अपनी Views आसानी से बढ़ा सकते हैं
जब भी आप कोई Video Upload करेंगे तो आपको हमेशा ध्यान रखना है कि अपनी Video के Caption में Hashtags जरुर लगाए
क्योंकि इससे आपकी Video Viral होने का ज्यादा chance बढ़ जाता हैं
इसके अलावा आपके Views में भी बढ़ोतरी होने लगता है
इसलिए आपको अपने Video में Caption में कुछ Best Hashtags का उपयोग करना है
और आपको इस बात का जरुर ध्यान रखना है कि जब भी अपनी Topic से जुड़ी Video बनाएंगे आपको उसी Type के कुछ Trending Hashtags Use करना है
यानि जिस Topic पर Video बना रहे हैं जैसे कि अगर आप कोई Comedy से जुड़ी, Entertainment से जुड़ी, Slomo/Editing से Related कोई Video बना रहे हैं
आपको उसी प्रकार का Hashtags का इस्तेमाल करना है
ताकि इससे आपके Video पर 50k-100k + Views आ सके।
4. Unique Content बनाएं
जब भी आप कोई Video बनाएंगे तो आपको अपनी Video की Content पर भी ध्यान देना है
यानि आप Geniune तरीके से अपने Video पर Views बढ़ाना चाहते हैं
तो आपको दुसरो की Video से कुछ हटकर अपनी Video बनाना है
तभी आपके Videos पर Views increase होंगे क्योंकि लोग उन्ही की Video देखना पसंद करते हैं जिनका वीडियो सबसे हटकर होता है
क्योंकि लोग एक ही Video को बार बार देखना पसंद नही करते हैं और अगर आप दूसरो के जैसे Same Video बनाते हैं
तो इससे लोग आपके Video को Skip कर देते हैं जिसके कारण आपकी Video पर Views Decrease होने लगता है
इसलिए जब भी आप किसी की Video को देखकर अपनी खुद की Video को Shot करेंगे तो उसमे आपको कुछ अलग Acting करना है
ताकि लोगो को पता न चले कि आपने किसी ओर की Video को Copy किए हुए हैं
इसलिए आपको अगली बार से जब भी Video बनाएंगे तो उसमें Unique Content का जरुर ध्यान रखना है
5. Video Post सही Time Fix करे
यदि आप अपनी Video पर Views लाना चाहते हैं तो आपको Moj app पर Video Upload करने का सही Time Fix करना होगा
इसलिए आपको Video Upload करने का एक अच्छा time Fix करना है
यानि जिस Time पर ज्यादा लोग Moj app पर Active रहता है उसी Time पर अपनी Video Upload करना है
और अगर आपको मालूम नही है कि Moj App पर किस Time पर ज्यादा लोग Active रहते हैं
तो हम आपको बता दें कि यदि आप सुबह में (Morning) – 9 Am to 11:30Am के बीच विडियो Upload करते हैं तो इससे आपकी Video पे ज्यादा Views आएंगे
और यदि आप दोपहर में (Afternoon) – 1Pm to 3 Pm के बीच Video Upload करते हैं तो इस Time पर भी ज्यादातर Moj App Use करते हैं
और इससे आपकी Video पे बहुत कम समय में ज्यादा Views आ सकते हैं
अगर आप शाम में Video Upload करते हैं तो आपको Evening में – 5PM to 6:52Pm के बीच में Upload करना होगा
पर अगर आप रात को Video Upload करते हैं तो आपको Night में 7 PM to 10:30 PM के बीच Best Time रहेगा
क्योंकि इस Time पर ज्यादतर लोग Moj App पर Video देखते रहते हैं
और इससे भी Video पर लाखो करोड़ो Views आना प्रारंभ हो जायेगा
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी moj par views kaise badhaye
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।