Moj App पर Like कैसे बढ़ाएं ? How to increase like on moj
दोस्तो अगर आप भी Moj App पर Like बढ़ाना चाहते हैं तो कैसे बढ़ा सकते है वही हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं
जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने Moj app Video पर Likes बढ़ सकते है
पर इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Moj App पर Like कैसे बढ़ाएं ?
Moj App पर हर कोई Video बनाता है पर अधिकतर लोगो का यही Problem होता है
कि Video Upload करने के बाद भी Moj app की वीडियो पे like नही बढ़ता है जिसके कारण कई लोग तो Video Upload करना छोड़ देते है
तो यदी आपको भी यही समस्या है कि कैसे हम Moj App पर Like बढ़ा सकते है
तो हम आपको बता बता दें कि अब आपको ये प्रोब्लम से डरने की जरूरत नही है
क्योंकि हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आपकी Moj app की Video पे पहले के मुकाबले ज्यादा Like आना शुरु हो जायेंगे
Moj पर Like बढ़ाने के 5 तरीका –
1. Continue रोजाना Video Post करे
Moj App पर Likes बढ़ाने के सबसे Best तरीका है कि आपको Moj App पर Regular/Daily Video Upload करना है
ताकि आपकी Video जल्दी से जल्दी Grow हो सके
और जब आपकी एक बार विडीयो Grow हो जायेंगे तो आपकी हर विडीयो पे खुद ही खुद Likes आना शुरु हो जायेगा
तो अगर आप भी Moj app पर Likes increase करना चाहते हैं
तो आपको भी रोजाना Video बनाना है तभी आपकी वीडियो पर Likes बढ़ सकते है
और ध्यान रहे कि रोजाना बनाने का ये मतलब नहीं है कि जैसा चाहे वैसा वीडियो बनाकर Post कर दू
आपको अपने Video में ऐसा कुछ दिखाना है जो दूसरों की Video से हटकर हो
यानि आप जिस Topic पे Video बनाएंगे वो लोगो को आपकी Video अपने तरफ़ आकर्षित कर सके
क्योंकी तभी आपकी Video को Audience पसंद ( Like ) कर पायेंगे
इसलिए आपको कम से कम दिन में 3 -4 वीडियो ज़रूर Upload करना है
और यदि आपके पास ज्यादा समय ना मिलता है तो आपको कम से कम 1 Video जरूर Post करना है
ताकि आपकी जीतने भी Audience & Followers होंगे उसे पता चल सके कि आप Continue Moj App पर Active रहते हैं
और इससे जितने भी Audience & Followers होंगे वे अपने वीडियो को like कर ले और इस तरीके से आप भी लाखो Million + Like बढ़ा सकते है
2. Video Content Quality पे Focus करे
अब आपको अपनी वीडियो की Content Quality पे ध्यान देना है।
यानि जब आप अपनी खुद से Video बनाकर Moj App पर Post करते हैं
तो इससे आपकी Video पे Like तो आयेंगे पर ज्यादा Likes नही मिल सकता है
इसलिए हम आपको बार बार अपनी Video की Content Quality पर ध्यान देने के लिए कह रहे है
और Content Quality का कहने का मतलब है कि जब आप Moj पर Video बनायेंगे
तो अपनी अपनी Video में खुद की Acting करके Video बनाए दूसरों की जैसा एक्टिंग बिल्कुल ना करे
इसके बाद जब आप Moj App पर Video Upload करेंगे तो उस समय आपको अपनी Video की Quality 720p या 1080p Quality Select कर लेना है
फिर इसके बाद आपको Moj पर Post कर देना है क्योंकि अधिकतर लोगो को देखने में High Quality Video अच्छा लगता है
तभी आपकी Moj App पर Likes बढ़ने का Chance होता है
3. Trending Song पर Video बनाएं
Moj पर Likes बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आपको Trending Song पर Video बनाना है
ताकि आपकी वीडियो Viral हो सके और जब आपकी वीडियो Viral होंगे तो खुद ही खुद आपको लाखो करोड़ों Likes आसानी से मिल जायेंगें
और यदि आपको moj पर Trending Song नही पता चलता है
तो हम आपको बता दें कि Moj app पर Trending Song को पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Moj App Open करना है
इसके बाद आपको Search icon में जाना है अब यहां पर आपको कई सारे Video मिलेंगे
जिसके आप देखेंगे कि 1 Video पे कम से कम लाखो, Million + Likes मिला हुआ होगा
और यदि आप New Moj Apper है तो आपको इन सभी पर विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है
क्युकी जब आप Trending Song पर video बनाते हैं तो इससे आपकी Video Viral होने का काफ़ी Chance होता है
और जब आपकी वीडियो Viral हो जाते है तो आपको Moj पर लाखो करोड़ों Likes मिल जाएगा
अगर आप कुछ ही दिनों में Moj पर अच्छे खासे Likes बढ़ाना चाहते हैं
तो आप अपनी Video को Upload करने से पहले आपको कुछ पॉपुलर Hashtags लगाना है इससे आपकी Video अधिकतर लोगो तक पहुंच सकता है
और ध्यान रखना है कि आप जिस Topic पर Video बना रहे हैं जैसे : #Mojviral, #Trending, #viralvideo, #Trends, #mojvideo इत्यादि
तो उसी के हिसाब से कुछ Trending Hashtags Use करना है
इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दें कि Moj पर Trending Song लगाने के कई सारे फायदे होते है
पर मोज पर सबसे ज्यादा #hashtags लगाने से Moj App की Team वालो को पता चलता है कि आप किस टॉपिक पर Video बनाए है
आपको उसी के हिसाब से Moj वाले आपकी Video को भेजते हैं
यानि जिस Type की Video Moj पर बनाए है उसी Type की लोगो तक पहुंचाता है आपकी वीडियो को पहुंचाया जायेगा
तो इस प्रकार से आसानी से Moj App पर #Hashtags लगाकर अपनी वीडियो को Viral कर सकते है
और जब आपकी वीडियो Viral हो जायेंगें तो खुद ही खुद आपकी Video पे Million+ Likes मिलना शुरु हो जायेंगें
5. Fake Website का Use ना करें
यहां पर आपको Likes बढ़ाने के लिए कोई भी गलत Apps या Website का Use नही करना है
क्योंकि कई लोग अपनी Video पे Likes बढ़ाने के लिए कई सारे Fake website/Apps का Use कर लेते है
जिससे की उनकी वीडियो पर Likes तो बढ़ जाते है पर आगे जाकर उनको कई परेशानी होने लगता है
जैसे : Moj App की Account Freeze हो जाना ( Account Freeze होने से Video पे Likes, Views आना कम हों जाता हैं )
तो इसलिए आपको कोई भी Fake Apps या Fake Website का इस्तेमाल नही करना है
जिससे कि आपको Likes बढ़ने के जगह Likes घटने लगे
अगर आप भी moj App पर Like बढ़ाना चाहते हैं
तो आपको उपर की सारी तरीकों को अच्छे से Follow करना है तभी आपकी Moj App पर Like बढ़ सकते है
Read More Article :-
Moj App पर Fan Followers कैसे बढ़ाएं ?
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।