Moj Par Kitne Followers Hone Par Paise Milte Hain ?
Moj par kitne followers hone par paise milte hai? दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Moj से कमाई करने के लिए हमे कितने Followers होने की आवश्यकता है
यानी Moj पे कितने Followers होना चाहिए जिससे हमे अच्छी खासी कमाई हो सके
इसके अलावा हम यहां पर ये भी जानेंगे कि Moj पर कितने Likes और Views होने पैसे मिलते है
और इसके साथ हम ये भी जानेंगे कि Moj ( Moj से पैसे कब और कैसे मिलता है?
तो इसके लिए बस आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Moj par kitne followers hone par paise milte hain ?
{ Moj par kitne followers hone par paise milte hai } Moj पर पैसे कमाना काफ़ी हो चूका है यानी आप Moj से followers, Views के पैसे कमा सकते हैं
पर इसके लिए आपके पास अच्छे खासे Views एवम् Followers होना काफ़ी जरुरी है
यदी आपके Moj पर अच्छे खासे Followers एवम views नही है तो फिर पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा
इसलिए आपको आप सच में चाहते हैं कि हम Moj से Monthly 15k हजार से 20k हजार कमाएं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको Moj पर कोई भी एक Topic/Catogary Select करके
जैसे कि Comedy, Entertainment, funny, jokes, Editing, Shayari, Love Tips and tricks या फ़िर कोई Fact से Related कोई भी एक Catogary पे Focus करके उसपे Video बनाते रहना है
यानि अगर आप Comedy से Related Video बनाना चाहते हैं तो आपको बस Comedy Entertainment funny जैसे ही Upload करनी है
इससे आपकी Moj पे अच्छी खासी Views आना शुरू हो जायेंगे जिससे कि खुद ही खुद Audience जुड़ते जायेंगें यानि Followers बढ़ने लगेंगे
जब आपके Moj पर अच्छी खासी Followers हो जायेंगे तो आपको Moj पर Followers के हिसाब से पैसा मिलना शुरु हो जायेंगे
जैसे कि अगर आपके Moj I’d पे 1k या 10k Followers है तो कितने पैसे मिलेंगे या 1Million Followers है तब Moj से कितने पैसे मिलेंगे < Moj par kitne followers hone par paise milte hain?
ये भी पढ़े :- Moj पर Fan Followers कैसे बढ़ाएं?
तो अगर आपके Id पे 1k Followers है तो Moj के तरफ से अभी फिलहाल कुछ भी नही मिलता है
परत्तु अगर आपके Moj पर 10k दस हजार Followers हो जायेगा
तो आपको Moj की तरफ से Live Streaming का ऑप्शन मिल जाता है
जिससे कि आप Moj पर Live Streaming करके Audience & Viewers से बातचीत कर सकते हैं
इससे कई Audience अपनी I’d को Promote करने के लिए आपके Live Streaming पे आके आपसे संपर्क करेंगे
और जैसे ही उनकी id को Promotion करने के लिए मान जाते हैं तो इसके बदलें में उन Audience की तरफ से Deal के अनुसार पैसे दे देते हैं
और इसके अलावा Moj पर जिनके भी id पे हजारों लाखो Followers होते हैं
उनके id पे कई बड़े बड़े कम्पनी अपनी Advertising या Sponsorship करवाने के लिए संपर्क करते हैं
ताकि आप उनके कंपनियों की Advertisment और Sponsorship अपनी I’d पे कर दे जिससे कि लोगो को Company के बारे में पता चल सके और खरीद ले
और यदि आपके Moj पर 1 Million या इससे अधिक Followers है तो आपको कई बड़ी बड़ी Company की Brand Ambester बना दिया जाता है
जिसके बदलें में उन कंपनियों के तरफ से आपको लाखों करोड़ों तक मिलते हैं
जिनसे कि आप आसानी से Moj Followers Increase करके महीने के लाखों करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं <Moj par kitne followers hone par paise milte hai>
Moj App पर कितने Likes होने पर पैसे मिलते हैं ?
< Moj par kitne followers hone par paise milte hai > दोस्तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Moj पर Likes के कोई भी पैसे नही मिलते हैं
यानी Moj के Team के तरफ से Likes के कुछ भी पैसे नही मिलते हैं
पर Moj पर अच्छी खासी Likes है यानि हजारों लाखों Likes मिले हुए हैं
तो आपको इसके बदलें में Moj ( Moj lite+ ) के team के तरफ से Gift 🎁 दिया जाता है
और ये Gift तभी दिया जाता है जब लोगो की आपकी Video पसंद आती है
या अगर आपकी कोई विडीयो Viral है या अच्छी खासी Likes मिली है तो आपकी भी वीडियो के उपर Gift Box Show होने लगेगा
और जब लोग आपकी वीडियो के ऊपर दी गईं Gift Box पे Click करके भेजेंगे तभी आपको Moj के तरफ से Gift मिलेंगे
जितना ज्यादा Gift दिया जाएगा उतना ही आपके लिए फायदा हो सकता है
और यदि आप Check करना चाहते हैं कि आपको कितना Gift Box मिला है
तो आपको सबसे पहले अपना Moj की प्रोफाइल आइकॉन में जाना है
इसके बाद आपको 3 Line पर Click करना है फिर यहां पर आपको Wallet का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
ये भी पढ़े :- Moj पर likes कैसे बढ़ाएं?
जिसके बाद आपको यहां पर Show हो जायेगा कि कितना Gift Box मिला हुआ है
और इस प्रकार से आप आसानी से Check कर सकते हैं कि आपको Audience के तरफ से Gift Box मिला हुआ है
इसके अलावा अगर आप Check करना चाहते हैं कि किन लोगो को जायदा Gift Box मिला हुआ है
तो इसके लिए आपको Moj ( Moj open करके Profile में जाना है
फिर उपर में 3 लाइन पे क्लीक करके नीचे में Live Leaderboard के नाम से एक Option Show होगा उसपे क्लिक कर लेना है
यहां पर जिसको भी जायदा Gift Box मिला होगा उसका नाम होगा और इस प्रकार से आप Check कर सकते हैं < Moj par kitne followers hone par paise milte hai ? >
Moj App पर कितने Views होने पर पैसे मिलते हैं ?
दोस्तो अगर आपकी Moj पर अच्छी खासी Views है तो आपको हजारों लाखो रुपए तक मिल सकते हैं ।
यानि अगर आपके Moj पर 40k से 50k Views है तो आपको कम से कम ₹5000 रूपये मिलते है
और अगर आपके आईडी पे 100k से 500k Views है तो आपको महीने के 20 हजार से 30 हजार रुपए तक मिल सकते हैं
इसके अलावा अगर आपके Moj पे 1 Million या इससे अधिक Views है तो आपको कम से कम 80 हजार से 1 लाख रुपए मिलते है
और अगर आपके Video पे 10 Million Views है तो आपको कम से कम इसके बदले में Moj के तरफ से 5 लाख रुपए मिलते है
और इस प्रकार से आप आसानी से Moj पर Views के बदले में इतने रूपए तक पैसे मिल जाते हैं
Moj से पैसे कब और कैसे मिलते हैं ?
Moj पर पैसे तभी मिलते हैं जब आपकी वीडियो पे अच्छी खासी Views आने लगते हैं
इसके अलावा आपकी Moj app की I’d पर लाखों Followers है तभी Moj से पैसे मिलना शुरु होता हैं
और जानकारी के लिए बता दे कि Moj से पैसे कैसे मिलेंगे इसके लिए आपको Apply करना होगा
तो इसके लिए हम Step By Step जानेंगे –
Step 1 :- Moj App Open करे
Moj से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Moj App Open कर लेना है
Step 2 :- Profile Icon में जाए
इसके बाद आपको अपनी Moj App की Profile पर Click कर लेना है
Step 3 :- 3 Line पर Click करे
अपनी Profile icon में जाने के बाद आपको उपर Side में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना
Step 4 :- Creator Tools में जाए
अब यहां पर सबसे उपर में ही Creator Tools का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Moj for Creators पे Click करे
Creator tools में जाने के बाद आपको Moj for Creators का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
और अब यहां पर आपको उपर Side में Complete Now का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 6 :- यहां से 3 चरण को Complete कर ले
जैसे ही Complete Now पर Click करेंगे तो आपको यहां पर आपको 3 Steps को अच्छे से Set करना होगा
तो सबसे पहले Step में आपको Which category creator you are? के नाम से Option मिलेगा यानि इसमें आपको अपनी कोई भी एक Catogary Select करना है जैसे कि Acting
Adventure
Animals & Nature
Arts, Crafts & DIY
Attitude
Automobile, Gadgets & Technology
Beauty & Fashion
Comedy and Fun
Dance Performance
Devotion
Education & Jobs
Food
Health & Fitness
Magic Performance
Motivation
Music
News
Offbeat
Photography
Politics
Professional Stunts & Gymnastics
Romance & Heartbreak
Sports
इसमें से कोई भी एक Catogary Select कर लेना है
फिर इसके बाद आपको Step 2 में “ Complete Moj profile ” का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको अपना Moj की Profile Complete करना है जैसे कि Mobile Number
इसके अलावा आपको Step 3 में “ Create 5 more videos to complete this task ”
यानि आपको इसमें कम से कम 5 Video Upload करना है और खुद की Content Video ही डालती है और वो भी हफ्ते में 3 दिन ।
Step 7 :- इसके बाद Apply हो जायेगा
फिर इसके बाद आपको tick पे क्लिक करके Submit कर देना है और इसके बाद Moj creators के लिए Apply हो जायेगा
Step 8 :- अब आपको पैसा मिलना शुरु हो जायेगा
जैसे ही Apply कर देंगे तो आपकी Profile को Moj team Check करेंगे
और कुछ दिन देखेंगे कि आप जो Catogary Select किए है उसपे Video बन रही है या नही ।
जिसके बाद Moj Team के तरफ से पैसा मिलना शुरु हो जायेंगे
Moj App से पैसे कैसे कमाते है ?
दोस्तो Moj App से पैसा कमाना काफ़ी आसान है परन्तु हम आपको ऐसे Super 3 तरीका बताने वाले है
जिससे आप रोजाना का Moj App से ₹1500 से ₹2000 तक कमा सकते हैं
इसके अलावा इस तरीके से आप आसानी से अच्छी खासी Earning कर सकते हैं
Best 3 तरीका –
पहला तरीका :- Refer & Earn से
Moj पर daily का कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका है कि Refer & Earn के जरिए।
इसके जरिए आप Daily का अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं
क्योंकि Moj App पर 1 Refer का 300 रूपये मिलते हैं वैसे ही अगर आप daily कम से कम 5 लोगो को भी Refer करते हैं
तो आप Daily कम से कम ₹1500 ( ₹300 *5 = 1500 ) तक कमा सकते हैं
तो Moj App पर Refer & Earn करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Moj App Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपने Profile Icon में चले जाना है
अब यहां से आपको उपर में ₹ का Icon Show होगा उसपे करके भी Refer Earn वाले System आ जाता है
और यदि आपको ये Option ना मिले तो आपको बस अपनी Profile icon में जाना है फिर यहां पर 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको नीचे में Refer and earn का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको नीचे में Green Colour में Invite Whatsapp का ऑप्शन मिलेगा यानि अगर आप किसी Friends को Invite करना चाहते हैं या Refer करना चाहते हैं
तो आपको Simple सी Invite Whatsapp के through जितने भी Friends को Invite करना चाहते हैं उसको ये Link Share कर देना है
जिसके बाद जैसे ही आपके भेजी गई Link पर Click करके कोई व्यक्ति या Friends Moj App Install करेंगे
तो इसके बदले में आपकी Wallet में ₹300 रूपए मिल जाएंगे और इस प्रकार से आप daily free में moj app से पैसा कमा सकते हैं < Moj par kitne followers hone par paise milte hai >
दूसरा तरीका :- Video Upload करके
Moj app से पैसे कमाने का ये भी तरीका best है इसमें आपको बस अपनी Video Upload करना होता है
जिससे आपको कई प्रकार का फायदा होता है जैसे कि जब आप Moj App पर Video Upload करेंगे
तो इससे आपकी Video के जरिए Moj पर Likes, Views और Followers बढ़ेंगे
और जब आपकी Followers बढ़ने लगेंगे तो ज्यादा Chance हो जाता है आपकी Video Viral होने का।
जिससे आपको कई सारे Offer आने लगेंगे जैसे कि बड़े बड़े कम्पनी के द्वारा Ads करने का offer या चोटे मोटे Id को Sponsorship करके
इसके अलावा कई सारे लोग आपसे Promotiom करवाने के लिए कुछ रूपए देने के लिए तैयार होते है
जैसे ही आप om इन Offer को करने के लिए मान जाते हैं तो आपको इसके बदलें कई सारे पैसे मिलना शुरु हो जाता है
और इस प्रकार से भी आप इस तरीको से Moj पर पैसे कमा सकते हैं
तीसरा तरीका :- Live Streaming के जरिए
Live Streaming करके भी आप अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं
इसमें आपको अपनी Live Streaming के जरिए आप एक दूसरे Contact कर सकते हैं
इसके अलावा कई बड़ी बड़ी कम्पनी अपनी Advertising और Promotion के लिए ज्यादा Viewers एवम् Followers instagram I’d को ढूंढते हैं
जिनपे लाखो करोड़ों लोग Visit करता हो इससे लोग आपकी I’d के Deal & Contract करके ads & Promotion के लिए मान जाते हैं
यानी जब आप दूसरे की Ads Run & Promotion करने के लिए मान जाते है
तो इसके बदलें में आपको उन कंपनियों के तरफ से लाखों रुपए मिल जाता है
और इस प्रकार से भी आप Moj से Daily का अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं
Moj से पैसा Withdrawel कैसे करे ?
अगर आप Moj से पैसे Withdrawel करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Moj Lite+ Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपनी Profile Icon में जाके 3 Line पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको Wallet का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको Reedem का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके जितना भी पैसा Withdrawel करना चाहते हैं उतना Amount Set कर लेना है
फिर इसके बाद आपकी पैसा Withdrawel हो जायेगा
और इस प्रकार से आप आसानी Moj से पैसे Withdeawel हो जायेगा
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( Moj par kitne followers hone par paise milte hai? ) अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।
Love moj