Moj App

Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं । How To Increase Followers On Moj ?

Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं । दोस्तो आज के समय में हर लोग Moj App पर 30 या 60 Seconds का वीडियो बनाते हैं

ताकि उनके Moj Account पर Followers बढ़ सके

पर अधिकतर लोगो का यही Problem है कि Moj पर Video Upload करने के बाद भी Moj App पर Followers increase नही हो रहा है

जिसके कारण कई लोग परेशान होकर Video बनाना छोड़ देते है

तो यदी आपको यही Problem है तो हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आपकी Moj App पर पहले के मुकाबले ज्यादा Followers आना शुरु हो जायेंगे

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं 2022 ?

Moj App पर Followers बढ़ाना काफ़ी आसान है पर इसके लिए हम जो तरीका आपको बताने वाले हैं

इसको अच्छे से Follow करना है तभी आपकी Moj App पर लाखो + Followers बढ़ सकते है

Moj पर फॉलोवर्स बढ़ाने के 5 तरीका –

Moj par followers kaise badhaye

1. Continue रोजाना Video Post करे

Moj App पर followers बढ़ाने के सबसे आसान तरीका है कि आपको Moj पर रोजाना Video Upload करना है

यानि आपको Moj पर Regular/Daily Video Upload करते रहना है चाहे आपकी वीडियो पे Likes, Views आए या ना आए

क्योंकि जब आप शुरुआती दौर में Daily Video Post करना शुरू कर देते है

तो इससे आपकी Followers धीरे धीरे बढ़ने का Chance ज्यादा होता है

इसलिए आपको कम से कम Daily का 3 – 4 Video जरूर Upload करना है ताकि आपकी Followers तुरंत बढ़ सके

पर ध्यान रहे कि सच में लाखो + Followers चाहते हैं

तो आपको कभी भी हार नही मानना है चाहे आपकी वीडियो पे Likes, Views आए या ना आए। तभी आपकी Followers बढ़ सकते है

2. Video के Content पे ध्यान दे

अब आपको अपनी Video के Content पर Focus करना है

यानि आपको अपनी खुद की Content पर Video Upload करना है

ताकि लोगो को आपकी Video Original लगे क्योंकि अधिकतर लोग हमेशा आपकी Account में Post की Video के जरिए आपको follow करता है 

इसलिए जब भी आप कोई Topic पे Video Upload करेंगे तो ध्यान रखना है कि आपको दूसरों के जैसे Acting नही करना है

आपको अपने द्वारा जैसा भी Acting, Emotionals आए उसी पे Video बनाकर अपलोड करना है 

तभी लोगो को आपकी Video पसंद आ पायेंगे इसके अलावा जब भी आप Moj पर Video Upload करेंगे तो आपको अपनी वीडियो की Quality अच्छा रखना है

यानि आपको 720p या 1080p Quality पर Video Upload करना है

क्योंकि अधिकतर लोगो का कहना है कि High Quality Video लोगो को अपनें ओर आकर्षित करता है 

और जब आप Quality Content Video Post करेंगे

तो इससे आपकी Video Viral होने का Chance बढ़ जाता हैं

और अगर आपकी वीडियो Viral हो जायेंगे तो खुद ही खुद आपकी Moj App पर Followers बढ़ने लगेंगे 

अब इसके अलावा आपको अपनी खुद की Face Value बनाना है

तभी आपकी Moj app पर लाखो करोड़ों Followers बढ़ पायेंगे 

3. Trending Song पर Video बनाए

यहां पर आप Trending Song/Music पर Video बनाकर Followers Increase कर सकते है

पर इसके लिए आपको ध्यान रखना है कि अभी के समय में जो भी Song Trends पर चल रहा है उसी पर Video बनाना है

ताकि लोग आपकी Video को देखकर पसन्द करे और आपको Follow कर ले 

इसलिए आपको Trending Song पर ही Video बनाना है तभी आपकी वीडियो लोगो को अपने तरफ आकर्षित कर पायेंगे 

जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको Trending Song पता नही है कि हम कैसे पता करे Moj App पर कौन सी Songs Trends पर चल रहा है 

तो हम आपको बता दें कि इसको पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Moj App Open करना है

इसके बाद आपको Search icon में जाना है फिर यहां पर कई सारे Trending Song दिख जायेंगे जहा पर आप Video बना सकते है 

और जिस Song/Music पर आपने Video बनाए है अगर वो Song लोगो को पसन्द आने लगेंगे

तो लोग आपकी और भी वीडियो देखने के लिए आपकी अकाउंट पे Visit करेंगे 

और इससे आपको Follow कर लेंगे 

इसके अलावा यदि आप अपनी खुद की Mix Song पर Video बनाते हैं

तो 100% Gurrented है कि आपकी Video जरूर Viral हो जायेंगे

और एक बार जब आपकी वीडियो Viral हो जायेंगे तो खुद ही खुद आपकी Followers बढ़ने लगेंगे 

इसलिए यहां पर Mix Song कहने का मतलब है कि आपको ऐसा Song पर Video बनाना है

जो पहले से किसी ने Use ना किया हो या वो Song/Music कभी Viral ना हुआ हो तभी आपकी song वायरल हो सकता है 

इसलिए आपको अपनी Old Song + New Background Music को Mix करके Video Set कर लेना है

और इसी का Use करके अपनी Video Upload करना है इससे ही आपकी फॉलोवर्स बढ़ पाएंगे 

4. Video को Social Media पर Share करे

अब आपको अपनी Video को Social Media Platform पर Share करना है

यानि आपको अपने Video को और भी लोगो तक पहुंचाने के लिए आपको अपनी वीडियो को Social Media Platform

जैसे : Facebook, Instagram, Twitter इत्यादि पर Upload करके ज्यादा Audience तक पहुंचा सकते है 

ताकि आपकी Video जल्दी से जल्दी वायरल हो सके और आपकी Followers अपने आप बढ़ने लगे 

5. Followers Gain Tricks अपनाए

अगर आप Moj App पर कोई भी Video नही बनाते हैं और फिर भी आप Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप ये Tricks को Follow कर सकते है 

क्योंकि आपको कोई भी मेहनत करने की जरूरत नही पड़ती है आपको बस Followers Gain Tricks को अच्छे से समझना है 

इसमें अधिकतर लोग Follow back और Unfollow करके हजारों लाखो Followers बढ़ा लेते है 

तो इसके लिए बस करना कुछ नहीं होता है आपको जीतने भी Account दिखेंगे उसको Follow करके Unfollow करते रहना है

इससे आपको Followers Gain होने का Chance बढ़ सकते है 

इसके अलावा आपको कई लोगो को Message के जरिए भी Followers बढ़ाने के लिए ये Tricks को बता सकते है

जिससे कि आप उनके Account को follow करेंगे और वो आपको Account को Follow करेंगे 

इससे आप दोनो लोगो का लाखो + Followers चुटकियों में हो जायेंगे 

तो इस तरीके से भी आप आसानी से Moj App पर Followers बढ़ा सकते है

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

3 thoughts on “Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं । How To Increase Followers On Moj ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: